<p style=”text-align: justify;”><strong>Pilibhit News:</strong> अमेरिका से वापस भेजे गए सिख युवक को पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से लाकर उसे परिजनों के सुपर्द कर दिया है. मामला जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बंजरिया गांव से है, यहां अमेरिका से वापस भेजा गया गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित लाकर उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया है. पुलिस के मुताबिक गुरप्रीत सिंह 23 अक्टूबर को एजेंट के माध्यम से यूके के लिए 15 माह की पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा पर कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी लंदन पढ़ने के लिए गया था. वहां दो माह पढ़ाई करने के बाद गुरप्रीत सिंह को कार्डियक यूनिवर्सिटी के द्वारा जानकारी दी गई कि उसकी फीस जमा नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीलीभीत के सीओ प्रतीक दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पूरनपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम बंजरिया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत दिनांक 23.09.2022 को एजेंट के माध्यम से यू०के० के लिये स्टडी वीजा पर 15 माह के लिये कार्डिफ यूनीवर्सिटी, लंदन में पढने गया था. वहां 02 माह पढाई करने के बाद गुरप्रीत सिंह उपरोक्त को कार्डिफ यूनीवर्सिटी के द्वारा जानकारी दी गयी कि आपकी फीस जमा नहीं है. फिर पुनः किसी एंजेंट के माध्यम से दिनांक 18.12.2024 को लंदन से स्पेन, स्पेन से गोटेमाला (साउथ अमेरिका) गया वहां से निकारगुआ फ्लाइट द्वारा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द किया</strong><br />इसके बाद बस द्वारा होन्डरस गया तथा होन्डरस से फिर बस से गोटेमाला गया और गोटेमाला से कार द्वारा मैक्सिको गया, मैक्सिको से तिजवाना बॉर्डर पार किया तो अमेरिका की आर्मी ने दिनांक 13.01.2025 को पकड़ लिया, आर्मी ने डिटेंशन एरिया मे 22 दिन रखा. फिर वहाँ से फ्लाइट से दिनांक 05.02.2025 को अमृतसर (पंजाब) भेज दिया. फिर अमृतसर से इन लोगों को प्लेन से दिल्ली एयर पोर्ट भेज दिया. आज दिनांक 06.02.2025 को सूचना पर थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा तत्काल दिल्ली एयरफोर्ट जाकर गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह नि० ग्राम बंजरिया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को सकुशल लाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-vishva-hindu-parishad-annual-meeting-8-major-issues-including-waqf-board-and-love-jihad-ann-2878902″><strong>महाकुंभ: आज से VHP की सालाना बैठक, वक्फ बोर्ड और लव जिहाद समेत इन 8 प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pilibhit News:</strong> अमेरिका से वापस भेजे गए सिख युवक को पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से लाकर उसे परिजनों के सुपर्द कर दिया है. मामला जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बंजरिया गांव से है, यहां अमेरिका से वापस भेजा गया गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित लाकर उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया है. पुलिस के मुताबिक गुरप्रीत सिंह 23 अक्टूबर को एजेंट के माध्यम से यूके के लिए 15 माह की पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा पर कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी लंदन पढ़ने के लिए गया था. वहां दो माह पढ़ाई करने के बाद गुरप्रीत सिंह को कार्डियक यूनिवर्सिटी के द्वारा जानकारी दी गई कि उसकी फीस जमा नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीलीभीत के सीओ प्रतीक दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पूरनपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम बंजरिया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत दिनांक 23.09.2022 को एजेंट के माध्यम से यू०के० के लिये स्टडी वीजा पर 15 माह के लिये कार्डिफ यूनीवर्सिटी, लंदन में पढने गया था. वहां 02 माह पढाई करने के बाद गुरप्रीत सिंह उपरोक्त को कार्डिफ यूनीवर्सिटी के द्वारा जानकारी दी गयी कि आपकी फीस जमा नहीं है. फिर पुनः किसी एंजेंट के माध्यम से दिनांक 18.12.2024 को लंदन से स्पेन, स्पेन से गोटेमाला (साउथ अमेरिका) गया वहां से निकारगुआ फ्लाइट द्वारा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द किया</strong><br />इसके बाद बस द्वारा होन्डरस गया तथा होन्डरस से फिर बस से गोटेमाला गया और गोटेमाला से कार द्वारा मैक्सिको गया, मैक्सिको से तिजवाना बॉर्डर पार किया तो अमेरिका की आर्मी ने दिनांक 13.01.2025 को पकड़ लिया, आर्मी ने डिटेंशन एरिया मे 22 दिन रखा. फिर वहाँ से फ्लाइट से दिनांक 05.02.2025 को अमृतसर (पंजाब) भेज दिया. फिर अमृतसर से इन लोगों को प्लेन से दिल्ली एयर पोर्ट भेज दिया. आज दिनांक 06.02.2025 को सूचना पर थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा तत्काल दिल्ली एयरफोर्ट जाकर गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह नि० ग्राम बंजरिया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को सकुशल लाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-vishva-hindu-parishad-annual-meeting-8-major-issues-including-waqf-board-and-love-jihad-ann-2878902″><strong>महाकुंभ: आज से VHP की सालाना बैठक, वक्फ बोर्ड और लव जिहाद समेत इन 8 प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्या शरीफुल इस्लाम ही है सैफ अली खान का हमलावर? फेस रिकग्निशन के बाद फिंगरप्रिंट से हुआ बड़ा खुलासा
UP News: अमेरिका से भारत वापस लौटा युवक, पीलीभीत पुलिस ने परिजनों को सौंपा
![UP News: अमेरिका से भारत वापस लौटा युवक, पीलीभीत पुलिस ने परिजनों को सौंपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/0431c86eb5b31ff520c5ee039f9af1ee1738904516021898_original.jpg)