<p>डिप्टी सीएम केशव का सीएम योगी के विभाग को आरक्षण को लेकर लिखा पत्र वायरल </p>
<p>बीते वर्ष अगस्त माह में केशव ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को लिखा था पत्र</p>
<p>केशव ने पूछा था – संविदा और आउटसोर्सिंग से भर्तियों में कितना आरक्षण दिया?</p>
<p>केशव मौर्य ने पत्र लिखकर सरकारी विभागों में संविदा और आउटसोर्सिंग से हुई भर्तियों की रिपोर्ट मांगी थी।</p>
<p>केशव ने संविदा और आउटसोर्सिंग में मायावती सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए भी कहा था। </p>
<p>केशव ने सरकारी विभागों में संविदा के जरिए भर्ती में साल 2008 के शासनादेश का पालन करने का निर्देश दिए थे।</p>
<p>साल 2008 में मायावती ने संविदा भर्ती में एससी को 21% फ़ीसदी ST को % और ओबीसी को 27 %आरक्षण देने का प्रावधान किया था। </p>
<p>आरक्षण मुद्दे को लेकर ही <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी को यूपी में बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।</p>
<p>केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी चुनाव में हार के बाद इसी मुद्दे पर योगी को लिखा था पत्र</p> <p>डिप्टी सीएम केशव का सीएम योगी के विभाग को आरक्षण को लेकर लिखा पत्र वायरल </p>
<p>बीते वर्ष अगस्त माह में केशव ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को लिखा था पत्र</p>
<p>केशव ने पूछा था – संविदा और आउटसोर्सिंग से भर्तियों में कितना आरक्षण दिया?</p>
<p>केशव मौर्य ने पत्र लिखकर सरकारी विभागों में संविदा और आउटसोर्सिंग से हुई भर्तियों की रिपोर्ट मांगी थी।</p>
<p>केशव ने संविदा और आउटसोर्सिंग में मायावती सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए भी कहा था। </p>
<p>केशव ने सरकारी विभागों में संविदा के जरिए भर्ती में साल 2008 के शासनादेश का पालन करने का निर्देश दिए थे।</p>
<p>साल 2008 में मायावती ने संविदा भर्ती में एससी को 21% फ़ीसदी ST को % और ओबीसी को 27 %आरक्षण देने का प्रावधान किया था। </p>
<p>आरक्षण मुद्दे को लेकर ही <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी को यूपी में बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।</p>
<p>केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी चुनाव में हार के बाद इसी मुद्दे पर योगी को लिखा था पत्र</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा गृह विभाग’, सदन के बाहर सरकार पर हमलावर हुए विपक्ष के नेता