<p style=”text-align: justify;”><strong>Sishamau By Election 2024:</strong> कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने नसीम सोलंकी को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. नसीम सोलंकी सीसीमऊ के वर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. सोलंकी परिवार के लिए चुनाव की तारीख कुछ खास महत्व रखती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए महीने 13 नवंबर की तारीख घोषित की है, जो सोलंकी परिवार के लिए एक लकी नंबर है. सपा के नेता और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के परिवार में 13 नंबर का खास महत्व है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोलंकी परिवार का ’13’ से संबंध</strong><br />सोलंकी परिवार का यह विश्वास है कि ’13’ उनके लिए शुभ है. यही कारण है कि सोलंकी परिवार की गाड़ियों के नंबर से लेकर मोबाइल नंबर तक में 13 शामिल है. उनका हर अहम काम 13 तारीख को होता है. नसीम सोलंकी इस बार 13 तारीख को चुनाव मैदान में उतर रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोलंकी परिवार की पहचान सपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी से है, जो इरफान सोलंकी के पिता थे. उन्होंने अपने जीवन में ‘सब तेरा करम है’ कहकर हर काम को 13 तारीख को करने की शुरुआत की थी, जिससे यह नंबर उनके लिए खास बन गया. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह नंबर इस उपचुनाव में नसीम सोलंकी के लिए कितना शुभ साबित होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 है अनलकी नंबर </strong><br />एक तरफ ’13’ नंबर सोलंकी परिवार के लिए हमेशा लकी रहा है तो दूसरी तरफ ‘7’ नंबर ने उनकी खुशियों को छीन लिया. 2022 में 7 तारीख को जाजमऊ में आगजनी की घटना घटी. जिसके बाद इरफान सोलंकी को जेल जाना पड़ा. 7 जून को न्यायालय ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई, जो सोलंकी परिवार के लिए बड़ा झटका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब सवाल यह है कि क्या इस बार 13 नवंबर का दिन नसीम सोलंकी और सपा के लिए जीत का दिन साबित होगा? क्या सोलंकी परिवार का लकी नंबर ’13’ उन्हें जीत दिलाएगा? 13 नवंबर का इंतजार रहेगा, जब यह देखा जाएगा कि यह लकी नंबर चुनावी मैदान में भी अपनी चमक दिखा पाता है या नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”UP Politics: सपा नेता रामगोपाल यादव ने CJI को कथित तौर पर अपशब्द कहा, अखिलेश के बयान के बाद दी सफाई” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-leader-ram-gopal-yadav-allegedly-abused-cji-dy-chandrachud-2807978″ target=”_blank” rel=”noopener”>UP Politics: सपा नेता रामगोपाल यादव ने CJI को कथित तौर पर अपशब्द कहा, अखिलेश के बयान के बाद दी सफाई</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sishamau By Election 2024:</strong> कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने नसीम सोलंकी को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. नसीम सोलंकी सीसीमऊ के वर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. सोलंकी परिवार के लिए चुनाव की तारीख कुछ खास महत्व रखती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए महीने 13 नवंबर की तारीख घोषित की है, जो सोलंकी परिवार के लिए एक लकी नंबर है. सपा के नेता और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के परिवार में 13 नंबर का खास महत्व है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोलंकी परिवार का ’13’ से संबंध</strong><br />सोलंकी परिवार का यह विश्वास है कि ’13’ उनके लिए शुभ है. यही कारण है कि सोलंकी परिवार की गाड़ियों के नंबर से लेकर मोबाइल नंबर तक में 13 शामिल है. उनका हर अहम काम 13 तारीख को होता है. नसीम सोलंकी इस बार 13 तारीख को चुनाव मैदान में उतर रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोलंकी परिवार की पहचान सपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी से है, जो इरफान सोलंकी के पिता थे. उन्होंने अपने जीवन में ‘सब तेरा करम है’ कहकर हर काम को 13 तारीख को करने की शुरुआत की थी, जिससे यह नंबर उनके लिए खास बन गया. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह नंबर इस उपचुनाव में नसीम सोलंकी के लिए कितना शुभ साबित होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 है अनलकी नंबर </strong><br />एक तरफ ’13’ नंबर सोलंकी परिवार के लिए हमेशा लकी रहा है तो दूसरी तरफ ‘7’ नंबर ने उनकी खुशियों को छीन लिया. 2022 में 7 तारीख को जाजमऊ में आगजनी की घटना घटी. जिसके बाद इरफान सोलंकी को जेल जाना पड़ा. 7 जून को न्यायालय ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई, जो सोलंकी परिवार के लिए बड़ा झटका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब सवाल यह है कि क्या इस बार 13 नवंबर का दिन नसीम सोलंकी और सपा के लिए जीत का दिन साबित होगा? क्या सोलंकी परिवार का लकी नंबर ’13’ उन्हें जीत दिलाएगा? 13 नवंबर का इंतजार रहेगा, जब यह देखा जाएगा कि यह लकी नंबर चुनावी मैदान में भी अपनी चमक दिखा पाता है या नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”UP Politics: सपा नेता रामगोपाल यादव ने CJI को कथित तौर पर अपशब्द कहा, अखिलेश के बयान के बाद दी सफाई” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-leader-ram-gopal-yadav-allegedly-abused-cji-dy-chandrachud-2807978″ target=”_blank” rel=”noopener”>UP Politics: सपा नेता रामगोपाल यादव ने CJI को कथित तौर पर अपशब्द कहा, अखिलेश के बयान के बाद दी सफाई</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कानपुर: महिला ने दरोगा पर बैड टच का आरोप लगाया, किया गया सस्पेंड