UP Politics: सपा विधायक पर तीसरी FIR, समर्थकों पर भी केस, पुलिस से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का आरोप

UP Politics: सपा विधायक पर तीसरी FIR, समर्थकों पर भी केस, पुलिस से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का आरोप

<p><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के भदोही से समाजवादी पार्टी के दो बार के मौजूदा विधायक जाहिद बेग के ऊपर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. जिला न्यायालय में आत्म समर्पण करते वक्त विधायक और उनके गुर्गे व समर्थकों सहित पार्टी नेताओं ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की और ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर की खाकी वर्दी फाड़ने और मार-पीट करने के गंभीर आरोप में तीसरी FIR दर्ज की है. हालांकि इस बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन सहित जनपद के किसी भी अधिकारी ने बात करने से मना कर दिया है. विधायक पत्नी सीमा बेग को जनपद की पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.&nbsp;</p>
<p>पूरा मामला 19 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित जिला न्यायालय का है. जहां फरारी काट रहे सपा विधायक अपने दलबल के साथ सुबह 11-12 बजे के आसपास चोरी छिपे न्यायालय में आत्म समर्पण करने पहुंचे. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें शक के आधार पर रोकने की कोशिश की. इसपर सपा विधायक, उनके सैकड़ों समर्थकों और पार्टी नेताओं ने मारपीट कर उनकी खाकी वर्दी को फाड़ दी है. इस बाबत सपा विधायक सहित 50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में तीसरी FIR दर्ज हुई है.&nbsp;</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-mahant-pradhan-s-das-warned-on-tirupati-balaji-temple-prasad-issue-2788089″>’सौ करोड़ हिन्दू हथियार उठा लेगा’, तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले पर महंत परमहंस दास की चेतावनी</a><br /></strong></p>
<p><strong>क्या है मामला</strong><br />वहीं खास बात यह की नाबालिग के शव मिलने और नाबालिग लड़की से जबरिया काम करवाने के लिए दर्ज मुकदमें में गिरफ्तारी से बचने के लिए सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने अपना हुलिया ही बदल लिया. सपा विधायक ने अपनी पहचान छुपाने के लिए वर्षों से रखे अपने दाढ़ी को कटवा कर सफेद पेंट-शर्ट पहने हुए और दुपट्टे से मुंह ढक कर न्यायालय के गेट नंबर 2 से अंदर घुस तेजी से भागने लगे.&nbsp;</p>
<p>तेजी से भाग रहे सपा विधायक के गिरने से उनका चेहरा सामने आया और उनकी पहचान होते ही वहां पहले से ज्यादा संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बावजूद इसके सपा विधायक जाहिद बेग न्यायालय में आत्म समर्पण करने में कामयाब रहा और अपने को तेज तर्रार कहने वाली पुलिस हाथ मलते रह गई.&nbsp;</p>
<p><strong>इन धाराओं में FIR</strong><br />वहीं इस बाबत ज्ञानपुर कोतवाली में सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने सपा विधायक जाहिद बेग सहित उनके दर्जनों लोगों के खिलाफ मारपीट करने और उनकी वर्दी को फाड़ने के साथ सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 121(2), 132, 221 के तहत तीसरा मुकदमा पंजीकृत कराया है.&nbsp;</p>
<p>वहीं भदोही जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह के आदेश पर ज्ञानपुर कारागार में बंद विधायक और उनके पुत्र को सुरक्षा कारणों से अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया. विधायक जाहिद बेग को प्रयागराज के नैनी जेल और उनके बेटे जईम बेग को वाराणसी के जिला जेल में सिफ्ट किया गया है. हालांकि विधायक पत्नी सीमा बेग खबर लिखने तक पुलिस के गिरफ्त से अभी कोसों दूर है.&nbsp;</p>
<p>ज्ञात हो की सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने, श्रम कानून का उल्लंघन समेत कई गंभीर आरोप हैं. वही विधायक के बेटे जईम बेग उर्फ सैमी में सह आरोपी बना एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भदोही सदर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 108 और धारा 143 (4), 143 (5) के अलावा, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79, बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम, 1976 की धारा 4 व 16 के तहत दो अलग अलग FIR दर्ज़ है.&nbsp;</p> <p><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के भदोही से समाजवादी पार्टी के दो बार के मौजूदा विधायक जाहिद बेग के ऊपर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. जिला न्यायालय में आत्म समर्पण करते वक्त विधायक और उनके गुर्गे व समर्थकों सहित पार्टी नेताओं ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की और ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर की खाकी वर्दी फाड़ने और मार-पीट करने के गंभीर आरोप में तीसरी FIR दर्ज की है. हालांकि इस बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन सहित जनपद के किसी भी अधिकारी ने बात करने से मना कर दिया है. विधायक पत्नी सीमा बेग को जनपद की पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.&nbsp;</p>
<p>पूरा मामला 19 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित जिला न्यायालय का है. जहां फरारी काट रहे सपा विधायक अपने दलबल के साथ सुबह 11-12 बजे के आसपास चोरी छिपे न्यायालय में आत्म समर्पण करने पहुंचे. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें शक के आधार पर रोकने की कोशिश की. इसपर सपा विधायक, उनके सैकड़ों समर्थकों और पार्टी नेताओं ने मारपीट कर उनकी खाकी वर्दी को फाड़ दी है. इस बाबत सपा विधायक सहित 50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में तीसरी FIR दर्ज हुई है.&nbsp;</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-mahant-pradhan-s-das-warned-on-tirupati-balaji-temple-prasad-issue-2788089″>’सौ करोड़ हिन्दू हथियार उठा लेगा’, तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले पर महंत परमहंस दास की चेतावनी</a><br /></strong></p>
<p><strong>क्या है मामला</strong><br />वहीं खास बात यह की नाबालिग के शव मिलने और नाबालिग लड़की से जबरिया काम करवाने के लिए दर्ज मुकदमें में गिरफ्तारी से बचने के लिए सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने अपना हुलिया ही बदल लिया. सपा विधायक ने अपनी पहचान छुपाने के लिए वर्षों से रखे अपने दाढ़ी को कटवा कर सफेद पेंट-शर्ट पहने हुए और दुपट्टे से मुंह ढक कर न्यायालय के गेट नंबर 2 से अंदर घुस तेजी से भागने लगे.&nbsp;</p>
<p>तेजी से भाग रहे सपा विधायक के गिरने से उनका चेहरा सामने आया और उनकी पहचान होते ही वहां पहले से ज्यादा संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बावजूद इसके सपा विधायक जाहिद बेग न्यायालय में आत्म समर्पण करने में कामयाब रहा और अपने को तेज तर्रार कहने वाली पुलिस हाथ मलते रह गई.&nbsp;</p>
<p><strong>इन धाराओं में FIR</strong><br />वहीं इस बाबत ज्ञानपुर कोतवाली में सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने सपा विधायक जाहिद बेग सहित उनके दर्जनों लोगों के खिलाफ मारपीट करने और उनकी वर्दी को फाड़ने के साथ सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 121(2), 132, 221 के तहत तीसरा मुकदमा पंजीकृत कराया है.&nbsp;</p>
<p>वहीं भदोही जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह के आदेश पर ज्ञानपुर कारागार में बंद विधायक और उनके पुत्र को सुरक्षा कारणों से अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया. विधायक जाहिद बेग को प्रयागराज के नैनी जेल और उनके बेटे जईम बेग को वाराणसी के जिला जेल में सिफ्ट किया गया है. हालांकि विधायक पत्नी सीमा बेग खबर लिखने तक पुलिस के गिरफ्त से अभी कोसों दूर है.&nbsp;</p>
<p>ज्ञात हो की सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने, श्रम कानून का उल्लंघन समेत कई गंभीर आरोप हैं. वही विधायक के बेटे जईम बेग उर्फ सैमी में सह आरोपी बना एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भदोही सदर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 108 और धारा 143 (4), 143 (5) के अलावा, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79, बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम, 1976 की धारा 4 व 16 के तहत दो अलग अलग FIR दर्ज़ है.&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Mumbai: धारावी में मस्जिद का हिस्सा तोड़ने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, BMC के वाहन से तोड़फोड़, इलाके में तनाव