लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T-20 लीग में बुधवार को प्लेऑफ का मैच खेला गया। इसमें मेरठ मावेरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 9 रन से हरा दिया। यह लीग का पहला प्लेऑफ मैच था। दूसरा मैच कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच साढ़े 7 बजे से शुरू होना था। लेकिन, बारिश की वजह अभी टॉस भी नहीं हो पाया है। इससे पहले लखनऊ फाल्कंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। मेरठ ने 20 ओवर में 3 विकेट ने नुकसान पर 153 रन बनाए हैं। जवाब में लखनऊ की टीम 144 रन बनाकर आल आउट हो गई। रितुराज शर्मा मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए और 5 रन देकर एक विकेट लिया। इस तरह से मेरठ ने 9 रन से मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। टेबल पॉइंट में मेरठ पहले और लखनऊ दूसरे नंबर पर है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T-20 लीग में बुधवार को प्लेऑफ का मैच खेला गया। इसमें मेरठ मावेरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 9 रन से हरा दिया। यह लीग का पहला प्लेऑफ मैच था। दूसरा मैच कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच साढ़े 7 बजे से शुरू होना था। लेकिन, बारिश की वजह अभी टॉस भी नहीं हो पाया है। इससे पहले लखनऊ फाल्कंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। मेरठ ने 20 ओवर में 3 विकेट ने नुकसान पर 153 रन बनाए हैं। जवाब में लखनऊ की टीम 144 रन बनाकर आल आउट हो गई। रितुराज शर्मा मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए और 5 रन देकर एक विकेट लिया। इस तरह से मेरठ ने 9 रन से मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। टेबल पॉइंट में मेरठ पहले और लखनऊ दूसरे नंबर पर है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश:5 सदस्य गिरफ्तार, सभी नेपाली मूल के निवासी; कई वारदातों को दे चुके अंजाम
शिमला में ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश:5 सदस्य गिरफ्तार, सभी नेपाली मूल के निवासी; कई वारदातों को दे चुके अंजाम हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग के मतियाना में 63 वाट बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी का मामला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस चोरी मामले में ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी नेपाली मूल के है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी ऊपरी शिमला में बिजली के कई ट्रांसफॉर्मर चोरी कर चुके थे। ट्रांसफॉर्मर चोरी करने में इनका एक गिरोह पूरे ऊपरी शिमला में सक्रिय था। इससे पहले यह पूरा गिरोह कोटखाई, टिक्कर, रोहडू , रावलकर, कोटखाई , कुमार सेन , मतियाना गढ़कुप्पर , नाहोल फागु और जुब्बल में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। ऊपरी शिमला में विभिन्न जगहों पर हुए ट्रांसफर चोरी मामले में यह गिरोह शामिल था। सभी आरोपी नेपाल मूल के पुलिस के मुताबिक चोरी की घटनाओं में शामिल सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान जय बहादुर थापा (26) ,इंदर सिंह (28), वीर बहादुर (21), सागर शाही (29), भगत बहादुर (32) निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। उधर, पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। क्या आया पूरा मामला..? बता दें कि बीते कल शिमला के ठियोग के जगचौकी मतियाना में 63 KV का बिजली ट्रांसफर चोरी का मामला सामने आया था । बिजली बोर्ड के जेई सन्नी कुमार ने पुलिस को ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत दी थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी और अब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।पुलिस ने पूरे ऊपरी शिमला में सक्रिय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।
Tamil Nadu: IMD issues red alert to Nilgiris and orange alert to Coimbatore
Tamil Nadu: IMD issues red alert to Nilgiris and orange alert to Coimbatore Rain alert for Tamil Nadu: Very heavy rain at one or two places in Nilgiri district, heavy to very heavy rain at one or two places in hilly areas of Coimbatore district, heavy rain at one or two places in hilly areas of Tirupur, Theni, Dindigul, Tenkasi, Tirunelveli and Kanyakumari districts likely in the next 24 hours.
इंदौर में 15 वर्षीय लड़की से गैंग रेप, नाबालिग लड़के समेत दो लोग पुलिस हिरासत में
इंदौर में 15 वर्षीय लड़की से गैंग रेप, नाबालिग लड़के समेत दो लोग पुलिस हिरासत में <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Gang Rape:</strong> इंदौर में 15 वर्षीय लड़की से गैंगरेप करके उसका वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीणा ने बताया कि लड़की की अपने एक पुरुष मित्र के साथ अनबन हो गई थी. उन्होंने बताया कि उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म में शामिल नाबालिग लड़का और 19 वर्षीय युवक उसके पुरुष मित्र के दोस्त हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> लड़की दोनों लोगों को पहले से जानती थी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चार नवंबर को लड़की को यह झांसा देकर अपने साथ मल्हारगंज थाना क्षेत्र के एक कमरे में ले गए कि वे उसके पुरुष मित्र के साथ उसकी दोबारा दोस्ती करा देंगे. मीणा ने बताया कि लड़की दोनों लोगों को पहले से जानती थी, इसलिए वह भरोसा करके उनके साथ चली गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने पीड़ित लड़की के बयान के हवाले से बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने लड़की का वीडियो भी बनाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-dsp-santosh-patle-hugs-vegetable-vendor-salman-bhai-on-roadside-video-viral-ann-2823280″>भोपाल में डीएसपी ने गाड़ी रोक कर सब्जी वाले सलमान भाई को लगाया गले, बोले- ‘मुझे पहचानते हो'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>