UP T-20 लीग…प्लेऑफ में मेरठ ने लखनऊ को हराया:फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम; कानपुर और काशी के बीच बारिश से टॉस रुका

UP T-20 लीग…प्लेऑफ में मेरठ ने लखनऊ को हराया:फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम; कानपुर और काशी के बीच बारिश से टॉस रुका

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T-20 लीग में बुधवार को प्लेऑफ का मैच खेला गया। इसमें मेरठ मावेरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 9 रन से हरा दिया। यह लीग का पहला प्लेऑफ मैच था। दूसरा मैच कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच साढ़े 7 बजे से शुरू होना था। लेकिन, बारिश की वजह अभी टॉस भी नहीं हो पाया है। इससे पहले लखनऊ फाल्कंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। मेरठ ने 20 ओवर में 3 विकेट ने नुकसान पर 153 रन बनाए हैं। जवाब में लखनऊ की टीम 144 रन बनाकर आल आउट हो गई। रितुराज शर्मा मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए और 5 रन देकर एक विकेट लिया। इस तरह से मेरठ ने 9 रन से मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। टेबल पॉइंट में मेरठ पहले और लखनऊ दूसरे नंबर पर है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T-20 लीग में बुधवार को प्लेऑफ का मैच खेला गया। इसमें मेरठ मावेरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 9 रन से हरा दिया। यह लीग का पहला प्लेऑफ मैच था। दूसरा मैच कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच साढ़े 7 बजे से शुरू होना था। लेकिन, बारिश की वजह अभी टॉस भी नहीं हो पाया है। इससे पहले लखनऊ फाल्कंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। मेरठ ने 20 ओवर में 3 विकेट ने नुकसान पर 153 रन बनाए हैं। जवाब में लखनऊ की टीम 144 रन बनाकर आल आउट हो गई। रितुराज शर्मा मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए और 5 रन देकर एक विकेट लिया। इस तरह से मेरठ ने 9 रन से मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। टेबल पॉइंट में मेरठ पहले और लखनऊ दूसरे नंबर पर है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर