UPSC एग्जाम में चरखी दादरी की 2 बेटियों ने किया कमाल, बिना कोचिंग के मारी बाजी

UPSC एग्जाम में चरखी दादरी की 2 बेटियों ने किया कमाल, बिना कोचिंग के मारी बाजी

<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> Result 2025:</strong> यूपीएससी के नतीजे मंगलवार (22 अप्रैल) को सामने आए. हरियाणा के चरखी दादरी गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट व गांव धरासरी की बेटी अंकिता श्योराण ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. दोनों बेटियों की सफलता पर उनके गांव व परिवार में खुशियों का माहौल है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट ने दूसरा प्रयास में 306वां रैंक हासिल किया है. पिता रमेश फोगाट ने बताया कि स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई और बाद में राई स्पोटर्य स्कूल से 12वीं पास की. कमला नेहरू कालेज दिल्ली से ज्योग्रफी आर्नस में बीए करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिर्वसिटी से डिस्टेंस से एमएससी ज्योग्रफी करने के बाद नेट व जेआरएफ क्वालीफाई किया है. स्वाति फोगाट इस समय वनस्थली जयपुर से पीएचडी कर रही हैं. अब उन्होंने दूसरे प्रयास में 306वां रैंक हासिल करते हुए सफलता प्राप्त की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सफलता नहीं मिली तो भी हार नहीं मानी</strong><br />करीब 28 वर्षीय स्वाति के पिता रमेश फोगाट डीपीई पद से रिटायर्ड हैं और माता सुदेश देवी गृहणी हैं. जबकि स्वाति का छोटा भाई जतीन फोगाट नूंह के नल्लहड़ कालेज से एमबीबीएस कर रहा है. पिता ने बताया कि स्वाति ने अपने दादा प्रताप सिंह नंबरदार से प्रेरणा सिविल सर्विस में जनसेवा करने का फैसला लिया. पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद सफलता नहीं मिली तो भी हार नहीं मानी. दूसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है. पिता ने बताया कि बेटी की सफलता से वो गदगद हैं. स्वाति ने उन्हें जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अंकिता बचपन से ही बहुत होनहार विद्यार्थी रही है'</strong><br />वहीं अंकिता श्योराण पुत्री विजेंद्र श्योराण, गांव धनासरी ने अपने दूसरे प्रयास में बिना किसी कोचिंग के 337वां रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की है. अंकिता श्योराण ने अपनी दसवीं की पढ़ाई डीएवी स्कूल महेंद्रगढ़ से तथा 12वीं की पढ़ाई आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ से की. पिता रिटायर्ड डीईईओ बिजेंदर श्योराण ने बताया कि अंकिता बचपन से ही बहुत होनहार विद्यार्थी रही है. बिना किसी कोचिंग के रोहतक पीजीआई से एमबीबीएस की परीक्षा गोल्ड मेडल से पास की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके दादा डॉ उमेद सिंह रिटायर्ड वीएलडी तथा माता कमलेश श्योराण अध्यापिका है. उनके ससुर डॉ भूप सिंह यादव रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, उनकी सास सरला यादव रिटायर्ड सीडीपीओ रह चुके हैं. गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट व धनासरी की बेटी अंकिता श्योराण द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिलने पर विधायक सुनील सांगवान ने उनको व परिवार को बधाइयां दी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदीप साहु की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Gurugram Road Rage: AI से बाइकर्स को मिले हमलावरों के सुराग, पीड़ित सॉफ्टवेयर डेवलपर ने ऐसे लगाया दिमाग” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/gurugram-road-rage-victim-software-developer-used-ai-tool-to-identify-attackers-bhanu-and-deepak-police-investigation-2930120″ target=”_self”>Gurugram Road Rage: AI से बाइकर्स को मिले हमलावरों के सुराग, पीड़ित सॉफ्टवेयर डेवलपर ने ऐसे लगाया दिमाग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> Result 2025:</strong> यूपीएससी के नतीजे मंगलवार (22 अप्रैल) को सामने आए. हरियाणा के चरखी दादरी गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट व गांव धरासरी की बेटी अंकिता श्योराण ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. दोनों बेटियों की सफलता पर उनके गांव व परिवार में खुशियों का माहौल है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट ने दूसरा प्रयास में 306वां रैंक हासिल किया है. पिता रमेश फोगाट ने बताया कि स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई और बाद में राई स्पोटर्य स्कूल से 12वीं पास की. कमला नेहरू कालेज दिल्ली से ज्योग्रफी आर्नस में बीए करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिर्वसिटी से डिस्टेंस से एमएससी ज्योग्रफी करने के बाद नेट व जेआरएफ क्वालीफाई किया है. स्वाति फोगाट इस समय वनस्थली जयपुर से पीएचडी कर रही हैं. अब उन्होंने दूसरे प्रयास में 306वां रैंक हासिल करते हुए सफलता प्राप्त की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सफलता नहीं मिली तो भी हार नहीं मानी</strong><br />करीब 28 वर्षीय स्वाति के पिता रमेश फोगाट डीपीई पद से रिटायर्ड हैं और माता सुदेश देवी गृहणी हैं. जबकि स्वाति का छोटा भाई जतीन फोगाट नूंह के नल्लहड़ कालेज से एमबीबीएस कर रहा है. पिता ने बताया कि स्वाति ने अपने दादा प्रताप सिंह नंबरदार से प्रेरणा सिविल सर्विस में जनसेवा करने का फैसला लिया. पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद सफलता नहीं मिली तो भी हार नहीं मानी. दूसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है. पिता ने बताया कि बेटी की सफलता से वो गदगद हैं. स्वाति ने उन्हें जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अंकिता बचपन से ही बहुत होनहार विद्यार्थी रही है'</strong><br />वहीं अंकिता श्योराण पुत्री विजेंद्र श्योराण, गांव धनासरी ने अपने दूसरे प्रयास में बिना किसी कोचिंग के 337वां रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की है. अंकिता श्योराण ने अपनी दसवीं की पढ़ाई डीएवी स्कूल महेंद्रगढ़ से तथा 12वीं की पढ़ाई आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ से की. पिता रिटायर्ड डीईईओ बिजेंदर श्योराण ने बताया कि अंकिता बचपन से ही बहुत होनहार विद्यार्थी रही है. बिना किसी कोचिंग के रोहतक पीजीआई से एमबीबीएस की परीक्षा गोल्ड मेडल से पास की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके दादा डॉ उमेद सिंह रिटायर्ड वीएलडी तथा माता कमलेश श्योराण अध्यापिका है. उनके ससुर डॉ भूप सिंह यादव रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, उनकी सास सरला यादव रिटायर्ड सीडीपीओ रह चुके हैं. गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट व धनासरी की बेटी अंकिता श्योराण द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिलने पर विधायक सुनील सांगवान ने उनको व परिवार को बधाइयां दी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदीप साहु की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Gurugram Road Rage: AI से बाइकर्स को मिले हमलावरों के सुराग, पीड़ित सॉफ्टवेयर डेवलपर ने ऐसे लगाया दिमाग” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/gurugram-road-rage-victim-software-developer-used-ai-tool-to-identify-attackers-bhanu-and-deepak-police-investigation-2930120″ target=”_self”>Gurugram Road Rage: AI से बाइकर्स को मिले हमलावरों के सुराग, पीड़ित सॉफ्टवेयर डेवलपर ने ऐसे लगाया दिमाग</a></strong></p>  हरियाणा पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली से मुंबई तक अलर्ट जारी, टूरिस्ट प्लेस पर पैनी नजर