<p style=”text-align: justify;”><strong>Khanpur Former MLA Firing Case:</strong> उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. इस बार मामला बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से जुड़ा है, जो अपने विवादित बयानों और कार्यों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में हुई फायरिंग के मामले में प्रणव चैंपियन और उनके समर्थकों पर आरोप लगे हैं. इस घटना ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. रविवार दोपहर को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे. वहां पर कथित तौर पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया और फायरिंग की. इस घटना की पुष्टि रुड़की पुलिस ने की है. इसके बाद चैंपियन देहरादून चले गए, जहां से उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस घटना पर गंभीरता से विचार कर रही है और दोषियों के खिलाफ ठोस कदम उठाएगी. बीजेपी पर अब अपने पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई का भारी दबाव है, क्योंकि इस घटना से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने सरकार पर उठाया सवाल</strong><br />इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस घटना को प्रदेश को शर्मसार करने वाला बताया. उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की घटना दिनदहाड़े हुई. दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफलता दिखाई है.” करण माहरा ने आगे कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने फौरन सख्त कार्रवाई की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-2025-akhilesh-yadav-message-to-bjp-and-india-alliance-after-sangam-snan-2871201″>महाकुंभ से BJP के विरोधियों को क्या संदेश दे गए अखिलेश यादव? भेज दिया अपना पैगाम</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खानपुर विधायक ने चैंपियन और समर्थकों पर की कार्रवाई की मांग</strong><br />यह मामला न केवल बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजी का कारण बना है, बल्कि उत्तराखंड की राजनीति में गहराते तनाव को भी उजागर करता है. चैंपियन पर पहले भी विवादास्पद बयानबाजी और अनुशासनहीनता के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि, इस बार मामला हिंसा और फायरिंग से जुड़ा है, जिससे पार्टी पर कार्रवाई का दबाव और बढ़ गया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी इस मामले में चैंपियन और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश के राजनीतिक माहौल को खराब करती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रणव चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया. मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस वीडियो फुटेज तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. इस घटना ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाई है, बल्कि जनता के बीच भी सरकार और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अब देखना यह है कि सरकार और बीजेपी इस मामले में क्या कदम उठाती है. फिलहाल प्रदेश की राजनीति में इस घटना ने नए विवाद को जन्म दे दिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Khanpur Former MLA Firing Case:</strong> उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. इस बार मामला बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से जुड़ा है, जो अपने विवादित बयानों और कार्यों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में हुई फायरिंग के मामले में प्रणव चैंपियन और उनके समर्थकों पर आरोप लगे हैं. इस घटना ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. रविवार दोपहर को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे. वहां पर कथित तौर पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया और फायरिंग की. इस घटना की पुष्टि रुड़की पुलिस ने की है. इसके बाद चैंपियन देहरादून चले गए, जहां से उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस घटना पर गंभीरता से विचार कर रही है और दोषियों के खिलाफ ठोस कदम उठाएगी. बीजेपी पर अब अपने पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई का भारी दबाव है, क्योंकि इस घटना से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने सरकार पर उठाया सवाल</strong><br />इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस घटना को प्रदेश को शर्मसार करने वाला बताया. उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की घटना दिनदहाड़े हुई. दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफलता दिखाई है.” करण माहरा ने आगे कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने फौरन सख्त कार्रवाई की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-2025-akhilesh-yadav-message-to-bjp-and-india-alliance-after-sangam-snan-2871201″>महाकुंभ से BJP के विरोधियों को क्या संदेश दे गए अखिलेश यादव? भेज दिया अपना पैगाम</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खानपुर विधायक ने चैंपियन और समर्थकों पर की कार्रवाई की मांग</strong><br />यह मामला न केवल बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजी का कारण बना है, बल्कि उत्तराखंड की राजनीति में गहराते तनाव को भी उजागर करता है. चैंपियन पर पहले भी विवादास्पद बयानबाजी और अनुशासनहीनता के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि, इस बार मामला हिंसा और फायरिंग से जुड़ा है, जिससे पार्टी पर कार्रवाई का दबाव और बढ़ गया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी इस मामले में चैंपियन और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश के राजनीतिक माहौल को खराब करती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रणव चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया. मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस वीडियो फुटेज तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. इस घटना ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाई है, बल्कि जनता के बीच भी सरकार और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अब देखना यह है कि सरकार और बीजेपी इस मामले में क्या कदम उठाती है. फिलहाल प्रदेश की राजनीति में इस घटना ने नए विवाद को जन्म दे दिया है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड BJP के पूर्व विधायक का विवादों से पुराना नाता, ‘तमंचे पर डिस्को’ से फायरिंग तक जुड़े किस्से