Uttarakhand News: प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भड़के हरीश रावत, कांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

Uttarakhand News: प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भड़के हरीश रावत, कांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की सबसे बड़ी बानगी हरिद्वार स्थित रानीपुर मोड़ में दिनदहाड़े अति व्यस्त बाजार में जो खुली डकैती पड़ी है. उसमे देखी गई और ऐसा लगा जैसे डकैत लूट करने ना आए हो किसी का हाल चाल पूछने के लिए आए हो. ऐसे निकल कर चले गए और अभी तक कोई भी पकड़ा नहीं जा सका है. यह बानगी है और किस तरफ हम जा रहे हैं उसको दर्शाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नेपाल बॉर्डर पर कारतूस के साथ विधायक के भाई के पकड़े जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा यह केवल एक कारतूस पकड़ने का मामला नहीं है. नेपाल से हमारे रिश्ते बहुत संवेदनशील है और वह क्षेत्र भी संवेदनशील है. यह आंतरिक सुरक्षा और देश के संबंधों से जुड़ा हुआ बहुत ही नाजुक मामला है. बड़ा ही पेचीदा मामला है और इसमें सत्ता जिस प्रकार से इसको हजम करने की कोशिश कर रही है, वह चैतन्य है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वह महिला स्वाभिमान की प्रतीक'</strong><br />हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है, जिस पर हरीश रावत ने कहा हम हरियाणा भी जीतेंगे. हमारा गठबंधन जम्मू कश्मीर भी जीतेगा और हम उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव जीतेंगे. उसके बाद आने वाले महाराष्ट्र, झारखंड आदि भी चुनाव भी कांग्रेस जीतेंगी. उत्तराखंड में केदारनाथ और साथ ही नगर पंचायत नगर निगम के चुनाव भी कांग्रेस जीतेगी. हरियाणा में कांग्रेस द्वारा दो खिलाड़ियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जिस पर हरीश रावत ने बोलते हुए कहा जो विनेश फोगाट है. वह महिला स्वाभिमान की प्रतीक है. मैं उनको बधाई देता हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गठबंधन हो जाएगा</strong><br />हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर हरीश रावत ने कहा गठबंधन हो जाएगा. जब एक साथ हैं तो देर सवेर कभी ना कभी हो ही जाती है. हमारे नेता ने कह दिया, हमको मिलकर के साथ चलना चाहिए तो रास्ता खुद निकालना पड़ेगा. हरीश रावत ने कहा की आम आदमी पार्टी भी समझनी पड़ेगी. गठबंधन के अंदर कभी-कभी कुछ चीज हैं जो समझ नहीं पड़ती है और हरियाणा के अंदर कांग्रेस ही मेजर सोर्स है, हां आपका सहयोग चाहिए ताकि एक बहुत अच्छा बहुमत मिल सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-increased-circle-rate-stopped-changes-after-9-years-changes-happen-once-again-ann-2779273″> कानपुर: बढ़े सर्किल रेट पर लगी रोक, 9 साल बाद हुए थे बदलाव, एक बार फिर हो सकता हैं फेरबदल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की सबसे बड़ी बानगी हरिद्वार स्थित रानीपुर मोड़ में दिनदहाड़े अति व्यस्त बाजार में जो खुली डकैती पड़ी है. उसमे देखी गई और ऐसा लगा जैसे डकैत लूट करने ना आए हो किसी का हाल चाल पूछने के लिए आए हो. ऐसे निकल कर चले गए और अभी तक कोई भी पकड़ा नहीं जा सका है. यह बानगी है और किस तरफ हम जा रहे हैं उसको दर्शाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नेपाल बॉर्डर पर कारतूस के साथ विधायक के भाई के पकड़े जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा यह केवल एक कारतूस पकड़ने का मामला नहीं है. नेपाल से हमारे रिश्ते बहुत संवेदनशील है और वह क्षेत्र भी संवेदनशील है. यह आंतरिक सुरक्षा और देश के संबंधों से जुड़ा हुआ बहुत ही नाजुक मामला है. बड़ा ही पेचीदा मामला है और इसमें सत्ता जिस प्रकार से इसको हजम करने की कोशिश कर रही है, वह चैतन्य है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वह महिला स्वाभिमान की प्रतीक'</strong><br />हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है, जिस पर हरीश रावत ने कहा हम हरियाणा भी जीतेंगे. हमारा गठबंधन जम्मू कश्मीर भी जीतेगा और हम उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव जीतेंगे. उसके बाद आने वाले महाराष्ट्र, झारखंड आदि भी चुनाव भी कांग्रेस जीतेंगी. उत्तराखंड में केदारनाथ और साथ ही नगर पंचायत नगर निगम के चुनाव भी कांग्रेस जीतेगी. हरियाणा में कांग्रेस द्वारा दो खिलाड़ियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जिस पर हरीश रावत ने बोलते हुए कहा जो विनेश फोगाट है. वह महिला स्वाभिमान की प्रतीक है. मैं उनको बधाई देता हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गठबंधन हो जाएगा</strong><br />हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर हरीश रावत ने कहा गठबंधन हो जाएगा. जब एक साथ हैं तो देर सवेर कभी ना कभी हो ही जाती है. हमारे नेता ने कह दिया, हमको मिलकर के साथ चलना चाहिए तो रास्ता खुद निकालना पड़ेगा. हरीश रावत ने कहा की आम आदमी पार्टी भी समझनी पड़ेगी. गठबंधन के अंदर कभी-कभी कुछ चीज हैं जो समझ नहीं पड़ती है और हरियाणा के अंदर कांग्रेस ही मेजर सोर्स है, हां आपका सहयोग चाहिए ताकि एक बहुत अच्छा बहुमत मिल सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-increased-circle-rate-stopped-changes-after-9-years-changes-happen-once-again-ann-2779273″> कानपुर: बढ़े सर्किल रेट पर लगी रोक, 9 साल बाद हुए थे बदलाव, एक बार फिर हो सकता हैं फेरबदल</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड CM योगी,अखिलेश, मायावती, राहुल… मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में अब तक किसने क्या कहा?