World Book Fair: दिल्ली में इस दिन शुरू हो रहा विश्व पुस्तक मेला, जानें- टिकट और टाइमिंग सहित पूरी डिटेल

World Book Fair: दिल्ली में इस दिन शुरू हो रहा विश्व पुस्तक मेला, जानें- टिकट और टाइमिंग सहित पूरी डिटेल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Book Fair 2025:</strong> दिल्ली में 1 फरवरी को विश्व पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा. मेले का समापन 9 फरवरी को होगा. यह पुस्तक मेला भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. पुस्तक प्रेमी मेले का बेसब्री से इंतजार रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि विभिन्न विषयों की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें उनके लिए यहां उपलब्ध होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते 51 वर्षों से आयोजित किए जा रहे नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का आयोजन भारत मंडपम के हॉल नंबर 2-6 में होगा. ये हॉल अंडरग्राउंड में मौजूद हैं. इसका आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा किया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेले में युवाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग कॉर्नर होंगे. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने जानकारी दी है कि बच्चों के बीच पुस्तक के महत्व को प्रचारित करने और पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए अलग से पैवेलियन बनाया गया है तो वहीं युवाओं का भी अलग से कॉर्नर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवा के कॉर्नर में क्या है खास?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>युवाओं के कॉर्नर की बात करें तो भारत की आजादी के 75वें साल के जश्न और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को समर्पित करते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ‘युवा -&nbsp; प्राइम मिनिस्टर्स स्कीम फॉर मेंटरिंग यंग ऑथर्स’ शुरू किया है, जिसका उद्देश्य युवा लेखकों को प्रशिक्षण देना है. अखिल भारतीय प्रतियोगिता के जरिए चुने गए 75 युवा लेखकों की किताबें इसी कॉर्नक में लॉन्च की जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थीम पैवेलियन</strong><br />पुस्तक मेले में एक थीम पैवेलियन बनाया गया है, जिसे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन ने तैयार किया है. इस थीम के अंतर्गत साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंतरराष्ट्रीय इवेंट के लिए कॉर्नर</strong><br />साहित्य की जानकारी और विचार एक-दूसरे के साथ साझा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉर्नर तैयार किया गया है. इसमें विदेशी आगंतुक, दूतावास और साहित्यिक केंद्र के लोग शरीक होंगे जो पुस्तक विमोचन, पैनल डिस्कशन और वर्कशॉप आयोजित कर सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इनमें से एक अहम कॉर्नर बनाया गया है जो कि लेखकों के लिए है. इसमें भारतीय लेखकों की किताबों का विमोचन किया जाएगा और साथ ही लेखक परिचर्चा करते नजर आएंगे.</p>
<p><strong>इन जरूरी बातों को जान लें</strong></p>
<ul>
<li>पुस्तक मेले के आयोजन की तारीख: 1 से 9 फरवरी, 2025</li>
<li>समय: सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक</li>
<li>टिकट बिक्री : पुस्तक मेले के सहआयोजक भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) की ओर से ऑनलाइन, टिकट चुनिंदा दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों पर भी उपलब्ध होंगे</li>
<li>टिकट दरः वयस्कों के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये</li>
<li>छात्रों (स्कूल यूनिफार्म में),वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश नि:शुल्क</li>
<li>प्रवेश द्वार: गेट 10 (मेट्रो स्टेशन के पास), गेट 4 (भैरों रोड), गेट तीन</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, ‘मैं योगी जी से कहूंगा कि अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-reply-on-yogi-adityanath-statement-said-explain-amit-shahon-on-delhi-law-and-order-2869497″ target=”_self”>Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, ‘मैं योगी जी से कहूंगा कि अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Book Fair 2025:</strong> दिल्ली में 1 फरवरी को विश्व पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा. मेले का समापन 9 फरवरी को होगा. यह पुस्तक मेला भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. पुस्तक प्रेमी मेले का बेसब्री से इंतजार रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि विभिन्न विषयों की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें उनके लिए यहां उपलब्ध होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते 51 वर्षों से आयोजित किए जा रहे नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का आयोजन भारत मंडपम के हॉल नंबर 2-6 में होगा. ये हॉल अंडरग्राउंड में मौजूद हैं. इसका आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा किया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेले में युवाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग कॉर्नर होंगे. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने जानकारी दी है कि बच्चों के बीच पुस्तक के महत्व को प्रचारित करने और पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए अलग से पैवेलियन बनाया गया है तो वहीं युवाओं का भी अलग से कॉर्नर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवा के कॉर्नर में क्या है खास?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>युवाओं के कॉर्नर की बात करें तो भारत की आजादी के 75वें साल के जश्न और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को समर्पित करते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ‘युवा -&nbsp; प्राइम मिनिस्टर्स स्कीम फॉर मेंटरिंग यंग ऑथर्स’ शुरू किया है, जिसका उद्देश्य युवा लेखकों को प्रशिक्षण देना है. अखिल भारतीय प्रतियोगिता के जरिए चुने गए 75 युवा लेखकों की किताबें इसी कॉर्नक में लॉन्च की जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थीम पैवेलियन</strong><br />पुस्तक मेले में एक थीम पैवेलियन बनाया गया है, जिसे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन ने तैयार किया है. इस थीम के अंतर्गत साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंतरराष्ट्रीय इवेंट के लिए कॉर्नर</strong><br />साहित्य की जानकारी और विचार एक-दूसरे के साथ साझा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉर्नर तैयार किया गया है. इसमें विदेशी आगंतुक, दूतावास और साहित्यिक केंद्र के लोग शरीक होंगे जो पुस्तक विमोचन, पैनल डिस्कशन और वर्कशॉप आयोजित कर सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इनमें से एक अहम कॉर्नर बनाया गया है जो कि लेखकों के लिए है. इसमें भारतीय लेखकों की किताबों का विमोचन किया जाएगा और साथ ही लेखक परिचर्चा करते नजर आएंगे.</p>
<p><strong>इन जरूरी बातों को जान लें</strong></p>
<ul>
<li>पुस्तक मेले के आयोजन की तारीख: 1 से 9 फरवरी, 2025</li>
<li>समय: सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक</li>
<li>टिकट बिक्री : पुस्तक मेले के सहआयोजक भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) की ओर से ऑनलाइन, टिकट चुनिंदा दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों पर भी उपलब्ध होंगे</li>
<li>टिकट दरः वयस्कों के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये</li>
<li>छात्रों (स्कूल यूनिफार्म में),वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश नि:शुल्क</li>
<li>प्रवेश द्वार: गेट 10 (मेट्रो स्टेशन के पास), गेट 4 (भैरों रोड), गेट तीन</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, ‘मैं योगी जी से कहूंगा कि अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-reply-on-yogi-adityanath-statement-said-explain-amit-shahon-on-delhi-law-and-order-2869497″ target=”_self”>Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, ‘मैं योगी जी से कहूंगा कि अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि…'</a></strong></p>  दिल्ली NCR कौन हैं राजस्थान के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह यादव? जिनपर ED ने मारी रेड