World Tour: विश्व भ्रमण पर निकले जर्मन नागरिक ने शेयर किए अनुभव, कहा-पाकिस्तान में हुई परेशानी

World Tour: विश्व भ्रमण पर निकले जर्मन नागरिक ने शेयर किए अनुभव, कहा-पाकिस्तान में हुई परेशानी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bike Rider World Tour:</strong> 22 देशों की यात्रा कर भारत पहुंचे बाइक सवार ने आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी पाकिस्तान में अनुमति के लिए हुई. आकाश नायर मूल रूप से उज्जैन के नागदा निवासी हैं. उन्होंने जर्मनी की नागरिकता ले रखी है. पिछले 22 वर्षों से आकाश नायर जर्मनी में रह रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>योग और वेदों का प्रचार करने के लिए जर्मन नागरिक बाइक से विश्व यात्रा पर निकले हैं. जर्मनी से यात्रा की शुरुआत करने वाले आकाश नायर को दुबई से कराची जाने के लिए जहाज की जरूरत पड़ी. उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा का अनुभव साझा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाइक सवार ने बताया कि पाकिस्तान में लोगों से काफी प्रेम मिला. भव्य स्वागत से अद्भुत अनुभूति हुई. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अनुमति के लिए प्रक्रिया को पूरा करने में एक महीने लग गया.&nbsp;आकाश नायर ने विश्व यात्रा के लिए बीएमडब्ल्यू कंपनी की बाइक जर्मनी से खरीदी है. यात्रा के दौरान बाइक आकर्षण का केंद्र बन जाती है. बीएमडब्ल्यू की बाइक का दाम भारतीय रुपये में 40 लाख है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाइक से विश्व यात्रा पर निकले आकाश यात्रा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लंबी ड्राइव के लिए बाइक को सुविधाजनक बनाया गया है. बाइक की खूबसूरती मन को मोह लेती है. आकाश नायर अब तक 22 देशों में 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. फिलहाल सफर जारी है. 22 देशों की यात्रा के बाद आकाश नायर अगले पड़ाव पर निकल जायेंगे. उन्होंने बताया कि विश्व भ्रमण का मकसद योग और वेदों का प्रचार प्रसार करना है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टरेस के 1200 से ज्यादा पोस्ट खाली, सरकार ने इतने पदों पर सीधी भर्ती का लिया फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/direct-recruitment-for-specialist-doctors-in-madhya-pradesh-announces-cm-mohan-yadav-ann-2718471″ target=”_self”>MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टरेस के 1200 से ज्यादा पोस्ट खाली, सरकार ने इतने पदों पर सीधी भर्ती का लिया फैसला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bike Rider World Tour:</strong> 22 देशों की यात्रा कर भारत पहुंचे बाइक सवार ने आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी पाकिस्तान में अनुमति के लिए हुई. आकाश नायर मूल रूप से उज्जैन के नागदा निवासी हैं. उन्होंने जर्मनी की नागरिकता ले रखी है. पिछले 22 वर्षों से आकाश नायर जर्मनी में रह रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>योग और वेदों का प्रचार करने के लिए जर्मन नागरिक बाइक से विश्व यात्रा पर निकले हैं. जर्मनी से यात्रा की शुरुआत करने वाले आकाश नायर को दुबई से कराची जाने के लिए जहाज की जरूरत पड़ी. उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा का अनुभव साझा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाइक सवार ने बताया कि पाकिस्तान में लोगों से काफी प्रेम मिला. भव्य स्वागत से अद्भुत अनुभूति हुई. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अनुमति के लिए प्रक्रिया को पूरा करने में एक महीने लग गया.&nbsp;आकाश नायर ने विश्व यात्रा के लिए बीएमडब्ल्यू कंपनी की बाइक जर्मनी से खरीदी है. यात्रा के दौरान बाइक आकर्षण का केंद्र बन जाती है. बीएमडब्ल्यू की बाइक का दाम भारतीय रुपये में 40 लाख है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाइक से विश्व यात्रा पर निकले आकाश यात्रा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लंबी ड्राइव के लिए बाइक को सुविधाजनक बनाया गया है. बाइक की खूबसूरती मन को मोह लेती है. आकाश नायर अब तक 22 देशों में 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. फिलहाल सफर जारी है. 22 देशों की यात्रा के बाद आकाश नायर अगले पड़ाव पर निकल जायेंगे. उन्होंने बताया कि विश्व भ्रमण का मकसद योग और वेदों का प्रचार प्रसार करना है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टरेस के 1200 से ज्यादा पोस्ट खाली, सरकार ने इतने पदों पर सीधी भर्ती का लिया फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/direct-recruitment-for-specialist-doctors-in-madhya-pradesh-announces-cm-mohan-yadav-ann-2718471″ target=”_self”>MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टरेस के 1200 से ज्यादा पोस्ट खाली, सरकार ने इतने पदों पर सीधी भर्ती का लिया फैसला</a></strong></p>  मध्य प्रदेश Aligarh News: पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, बीच चौराहे पर पार्षद को बनाया बंधक