अंब पुलिस ने दो पंजाब के युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार रात अंब थाना के हेड कांस्टेबल दीपक, रॉकी कुमार और आरक्षी सुमित बने दी हट्टी के पास गश्त पर थे। इसी दौरान इन्हें सूचना मिली कि आठवां रोड पर दो व्यक्ति अपनी कार PB-04U-9643 में चिट्ठा ले जा रहे हैं। यह कार आठवां रोड अप्पर अन्दौरा में पीर बाबा की दरगाह बाहर खड़ी है। पुलिस की टीम मौका पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने ड्राइवर रोहित कुमार (31) निवासी हरी कृष्ण नगर बजवाड़ा होशियारपुर और साथ बैठे व्यक्ति नितिन 34 भारद्वाज निवासी न्यू मॉडल टाउन वार्ड न० 24 तहसील होशियारपुर पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है। अंब पुलिस ने दो पंजाब के युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार रात अंब थाना के हेड कांस्टेबल दीपक, रॉकी कुमार और आरक्षी सुमित बने दी हट्टी के पास गश्त पर थे। इसी दौरान इन्हें सूचना मिली कि आठवां रोड पर दो व्यक्ति अपनी कार PB-04U-9643 में चिट्ठा ले जा रहे हैं। यह कार आठवां रोड अप्पर अन्दौरा में पीर बाबा की दरगाह बाहर खड़ी है। पुलिस की टीम मौका पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने ड्राइवर रोहित कुमार (31) निवासी हरी कृष्ण नगर बजवाड़ा होशियारपुर और साथ बैठे व्यक्ति नितिन 34 भारद्वाज निवासी न्यू मॉडल टाउन वार्ड न० 24 तहसील होशियारपुर पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी में 2 पूर्व फौजी के साथ मारपीट:क्रशर मालिक व उसके साथियों पर आरोप; तूल पकड़ रहा मामला, सड़कों पर उतरे ग्रामीण
मंडी में 2 पूर्व फौजी के साथ मारपीट:क्रशर मालिक व उसके साथियों पर आरोप; तूल पकड़ रहा मामला, सड़कों पर उतरे ग्रामीण हिमाचल प्रदेश के मंडी के बायर गांव के 2 पूर्व सैनिकों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है। क्रशर मालिक और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लग रहे है। पिछले कल कैहनवाल पंचायत के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस जांच पर सवाल उठाए। दरअसल, बीते 16 अगस्त को देकैहनवाल में क्रशर मालिक व उनके साथियों ने पूर्व फौजियों को जमकर पिटाई। पहले इन्होंने पूर्व सैनिक नेत्र सिंह को कमरे में ले जाकर कुर्सी से बांधकर पिटाई की। इससे नेत्र सिंह के मुंह व शरीर पर गंभीर चोटें आई है। नेत्र सिंह की चीखे सुनकर मौके पर पहुंचा भाई नेत्र सिंह की चीखे सुनकर मौके पर पहुंचे उनके भाई कश्मीर सिंह को भी उन्होंने धुन डाला। इसके बाद क्रशर मालिक ने खुद ही पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस पर मामला दर्ज करने के बजाय समझौता करने के आरोप लग रहे है। ग्रामीणों के प्रदर्शन और SP-DC मंडी से शिकायत के बाद अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है। क्रशर मालिक ने फौजी से लीज पर ले रखी है जमीन बताया जा रहा है कि नेत्र सिंह ने क्रशर मालिक को अपनी जमीन लीज पर दे रखी है। इसी वजह से क्रशर मालिक और नेत्र सिंह में विवाद चल रहा है। आरोप लग रहे हैं कि क्रशर मालिक ने नेत्र सिंह का मोबाइल भी छीन लिया। अब इस मामले में कैहनवाल पंचायत के ग्रामीण लामबद्ध हो रहे हैं और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस केस में जांच अधिकारी को बदलने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीड़ित नेत्र सिंह ने बताया, क्रशर मालिक और उसके साथियों ने उन्हें मार कर छोड़ दिया था। यदि उनका भाई मौके पर नहीं पहुंचा होता तो उनका बचना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच में ढिलाई बरती है। मामला में निष्पक्ष जांच की जा रही: SHO SHO सदर देसराज ने बताया कि क्रशर मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
हिमाचल के सोलर मेन कपूर PM मोदी के एडवाइजर तैनात:1987 बैच के रिटायर IAS अधिकारी हैं; दूसरी बार PMO में मिली तैनाती
हिमाचल के सोलर मेन कपूर PM मोदी के एडवाइजर तैनात:1987 बैच के रिटायर IAS अधिकारी हैं; दूसरी बार PMO में मिली तैनाती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले रिटायर IAS अधिकारी तरुण कपूर पर भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने तरुण कपूर को दूसरी बार अपना एडवाइजरी लगाया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने बीती शाम इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। कार्मिक विभाग के सचिव दीप्ति उमाशंकर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, तरुण कपूर को आगामी दो सालों के लिए पीएम का एडवाइजरी लगाया गया है। दो मई 2022 को भी तरुण कपूर को PMO में एडवाइजर लगाया गया था। साल 1987 बैच के IAS अधिकारी तरुण कपूर नवंबर 2022 में रिटायर हुए थे। साल 2019 तक वह हिमाचल में सेवाएं दे रहे थे। तब वह एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे और तब यहां फॉरेस्ट, एनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पावर जैसे महत्वपूर्ण विभाग देख रहे थे। इससे पहले वह डीसी शिमला सहित विभिन्न विभागों का दायित्व निभा चुके थे। साल 2019 में तरुण कपूर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए और जल बोर्ड में सेवाएं दी। नवंबर 2021 में वह भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से बतौर सचिव सेवानिवृत्त हुए। रिटायरमेंट के कुछ समय बाद ही पीएमओ ने उन्हें एडवाइजर लगाया। अमित खारे को भी तैनाती तरुण कपूर के साथ-साथ झारखंड के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अमित खारे को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में एडवाइजर लगाया गया है। इन दोनों को दो सालों के लिए की तैनाती गई है। शिमला से संबंध रखते हैं तरुण कपूर तरुण कपूर पहाड़ों की रानी शिमला से संबंध रखते हैं। उन्होंने प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बेहतर काम किया है। यही वजह है कि उन्हें सोलर मेन भी कहा जाता है।
हिमाचल में गर्मी बढ़ी, ऊना का पारा 34 डिग्री पहुंचा:ऊना का पारा 34 डिग्री पहुंचा, 10 शहरों का तापमान 30 पार; केलांग में नॉर्मल से 8.5 डिग्री ज्यादा पारा
हिमाचल में गर्मी बढ़ी, ऊना का पारा 34 डिग्री पहुंचा:ऊना का पारा 34 डिग्री पहुंचा, 10 शहरों का तापमान 30 पार; केलांग में नॉर्मल से 8.5 डिग्री ज्यादा पारा हिमाचल प्रदेश में सर्दी के बजाय गर्मी बढ़ रही है। ऊना का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इससे पहले कभी भी अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में इतना तापमान रिकॉर्ड नहीं किया गया। आने वाले पांच-छह दिनों में भी ठंड के आसार नहीं है। दिन के साथ साथ रातें भी गर्म हो रही है। बारिश-बर्फबारी नहीं होने की वजह से न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 नवंबर तक बारिश के कोई आसार नहीं है। इससे अगले सप्ताह भी तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहेगा। ऊना के साथ साथ प्रदेश के 10 शहरों का पारा 30 डिग्री या इससे अधिक हो गया है। कई शहरों का तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा हो गया है। 1 केलांग का तापमान में 8.5 डिग्री का उछाल प्रदेश के सबसे ठंडे शहरों में शुमार केलांग और कल्पा के अधिकतम तापमान में ज्यादा उछाल आया है। केलांग का अधिकतम तापमान नॉर्मल की तुलना में 8.5 डिग्री के उछाल के बाद 18.5 डिग्री पहुंच गया है। कल्पा का तापमान भी सामान्य से 3.8 डिग्री के उछाल के बाद 21 डिग्री हो गया है। शिमला का पारा भी नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा हुआ शिमला का अधिकतम तापमान सामान्य की तुलना में 4.9 डिग्री के उछाल के बाद 24.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। कुल्लू के भुंतर का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 4.8 डिग्री के उछाल के बाद 31.1 डिग्री, हमीरपुर का 4.2 डिग्री ज्यादा के साथ 31.5 डिग्री, कांगड़ा का 3.3 डिग्री उछाल के बाद 30.1 डिग्री, ऊना का तापमान 4.1 डिग्री उछाल के बाद 34 डिग्री तथा धर्मशाला का अधिकतम तापमान नॉर्मल की तुलना में 4.2 डिग्री के उछाल के बाद 28.3 डिग्री सेल्सियस हो गया है। ड्राइ स्पेल की वजह से आया उछाल मौसम विभाग के अनुसार, लंबे ड्राइ स्पेल की वजह से तापमान में उछाल आया है, क्योंकि पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 10 शहर जहां 30 डिग्री या इससे ज्यादा हुआ पारा