अंब में 2 पंजाब के युवक गिरफ्तार:कार से चिट्टा बरामद, रात में बेचने जा रहे थे

अंब में 2 पंजाब के युवक गिरफ्तार:कार से चिट्टा बरामद, रात में बेचने जा रहे थे

अंब पुलिस ने दो पंजाब के युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार रात अंब थाना के हेड कांस्टेबल दीपक, रॉकी कुमार और आरक्षी सुमित बने दी हट्टी के पास गश्त पर थे। इसी दौरान इन्हें सूचना मिली कि आठवां रोड पर दो व्यक्ति अपनी कार PB-04U-9643 में चिट्ठा ले जा रहे हैं। यह कार आठवां रोड अप्पर अन्दौरा में पीर बाबा की दरगाह बाहर खड़ी है। पुलिस की टीम मौका पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने ड्राइवर रोहित कुमार (31) निवासी हरी कृष्ण नगर बजवाड़ा होशियारपुर और साथ बैठे व्यक्ति नितिन 34 भारद्वाज निवासी न्यू मॉडल टाउन वार्ड न० 24 तहसील होशियारपुर पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है। अंब पुलिस ने दो पंजाब के युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार रात अंब थाना के हेड कांस्टेबल दीपक, रॉकी कुमार और आरक्षी सुमित बने दी हट्टी के पास गश्त पर थे। इसी दौरान इन्हें सूचना मिली कि आठवां रोड पर दो व्यक्ति अपनी कार PB-04U-9643 में चिट्ठा ले जा रहे हैं। यह कार आठवां रोड अप्पर अन्दौरा में पीर बाबा की दरगाह बाहर खड़ी है। पुलिस की टीम मौका पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने ड्राइवर रोहित कुमार (31) निवासी हरी कृष्ण नगर बजवाड़ा होशियारपुर और साथ बैठे व्यक्ति नितिन 34 भारद्वाज निवासी न्यू मॉडल टाउन वार्ड न० 24 तहसील होशियारपुर पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर