अंसल API मामले में जांच शुरू हो गई है। मंडलायुक्त के आदेश पर एलडीए वीसी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी इसकी जाँच करेगी। कमेटी टाउनशिप में एलडीए के पास बंधक कितनी जमीन किसको बेची गई, कितनी बची, कितनी जमीन टाउनशिप में है कितनी आवंटित हुई सहित कई बिंदुओं का सही पता लगाने के लिए जांच होगी। यह एक एक महीने में जांच पूरी करेगी और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जांच कमेटी में जो अन्य सदस्य शामिल होंगे उसमें जिला प्रशासन से एडीएम स्तर का अधिकारी रहेगा, निबंधन विभाग से सब रजिस्ट्रार रहेगा, मंडलायुक्त कार्यालय से अपर आयुक्त का नाम रखा जा रहा है। कमेटी में एलडीए वीसी के अलावा भी एक या दो अधिकारी और शामिल किए जाएंगे। जांच कमेटी का प्रारूप तैयार हो गया है। जांच करने वाले अधिकारियों के नाम भी प्रस्तावित कर दिए गए हैं जिन पर मंडलायुक्त का अनुमोदन लिया जा रहा है। उसके बाद कमेटी का आदेश जारी हो जाएगा। अंसल API मामले में जांच शुरू हो गई है। मंडलायुक्त के आदेश पर एलडीए वीसी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी इसकी जाँच करेगी। कमेटी टाउनशिप में एलडीए के पास बंधक कितनी जमीन किसको बेची गई, कितनी बची, कितनी जमीन टाउनशिप में है कितनी आवंटित हुई सहित कई बिंदुओं का सही पता लगाने के लिए जांच होगी। यह एक एक महीने में जांच पूरी करेगी और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जांच कमेटी में जो अन्य सदस्य शामिल होंगे उसमें जिला प्रशासन से एडीएम स्तर का अधिकारी रहेगा, निबंधन विभाग से सब रजिस्ट्रार रहेगा, मंडलायुक्त कार्यालय से अपर आयुक्त का नाम रखा जा रहा है। कमेटी में एलडीए वीसी के अलावा भी एक या दो अधिकारी और शामिल किए जाएंगे। जांच कमेटी का प्रारूप तैयार हो गया है। जांच करने वाले अधिकारियों के नाम भी प्रस्तावित कर दिए गए हैं जिन पर मंडलायुक्त का अनुमोदन लिया जा रहा है। उसके बाद कमेटी का आदेश जारी हो जाएगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
अंसल मामले की जांच के लिए कमेटी गठित:मंडलायुक्त के आदेश पर एलडीए वीसी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी
