अकाली दल में भर्ती:वर्किंग कमेटी और श्री अकाल तख्त गठित कमेटी में फंसा पेंच, जत्थेदार से मिले बागी अकाली

अकाली दल में भर्ती:वर्किंग कमेटी और श्री अकाल तख्त गठित कमेटी में फंसा पेंच, जत्थेदार से मिले बागी अकाली

भास्कर न्यूज| अमृतसर प्रधानगी पद को लेकर शिरोमणि अकाली दल में पैदा हुए विवाद और पार्टी के वजूद पर गहराए संकट के बीच नई भर्ती प्रक्रिया में फिलहाल वर्किंग कमेटी और सिंह साहिबान द्वारा गठित 7 मेंबरी कमेटी का पेंच फंस गया है। एक तरफ सुखबीर समर्थक पार्टी नेताओं ने कानूनी और संवैधानिक पेचीदगियों का हवाला देते हुए वर्किंग कमेटी से भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ अकाली सुधार लहर के बागी अकाली नेताओं ने उक्त 7 मेंबरी कमेटी को भर्ती करने की मांग कर रही हैं। उसी सिलसिले में वीरवार को अकाली सुधार लहर के कन्वीनर गुरप्रताप सिंह वडाला और जत्थेदार संता सिंह उम्मेदपुरा आदि ने सिंह साहिब से मुलाकात की। क्या है मामला : पार्टी सुप्रीमो रहे सुखबीर बादल को धार्मिक सजा लगाने के साथ ही पंज सिंह साहिबान ने अन्य आदेशों के साथ पार्टी में नई भर्ती के लिए 2 दिसंबर को 7 मेंबरी कमेटी गठित की थी, जिसमें दोनों गुटों के लोग शामिल थे। कमेटी का प्रधान एसजीपीसी प्रमुख एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी को बनाया गया था। इसके बाद सुखबीर समर्थक नेताओं ने जत्थेदार से मुलाकात करके 7 मेंबरी की भर्ती प्रक्रिया में चुनाव आयोग और संविधान की कई अड़चनों को हवाला दिया था। इसके बाद वर्किंग कमेटी की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। इसके बाद वर्किंग कमेटी पर फिर सवाल उठे तो जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर िसंह ने स्पष्ट किया था कि श्री अकाल तख्त साहिब से गठित कमेटी काम करेगी। धामी के पाले में गेंद : वडाला और उम्मेदपुरा ने बताया कि सिंह साहिब ने मुलाकात में साफ कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब की फसील से एलान की गई 7 मेंबरी कमेटी काम करेगी, वर्किंग कमेटी नहीं। उक्त के मुताबिक जत्थेदार ने यह भी कहा है कि वह लोग इस सिलसिले में एसजीपीसी प्रमुख से मिल कर कार्रवाई शुरू करें। वडाला ने कहा कि सुखबीर समर्थकों ने जो भी पेचीदगियां सिंह साहिब से बताई थीं वह सारा झूठ है, क्योंकि तख्त श्री के आदेश पर कोई भी कानून लागू नहीं होता। खैर, उक्त ने यह भी कहा है कि जल्द ही वह लोग धामी से मिल कर 7 मेंबरी कमेटी के जरिए भर्ती बारे मुलाकात करेंगे। सिंह साहिबान ने धामी को 7 मेंबरी कमेटी का मुखी बनाया था। लेकिन वर्किंग कमेटी की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उनको भर्ती के लिए जम्मू-कशमीर और होशियारपुर का इंचार्ज बना दिया गया। इसके अलावा कमेटी के पूर्व प्रधान किरपाल सिंह बंडूगर को मालवा, मनप्रीत सिंह अयाली को राजस्थान,के मनप्रीत सिंह अयाली, संता सिंह उम्मेदपुरा को हिमाचल प्रदेश, इकबाल सिंह झूंडा को मालेरकोटला, परमजीत सिंह सरना को दिल्ली, मनजीत सिंह जीके को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, रघुजीत सिंह विर्क को हरियाणा का चार्ज दिया गया था। भास्कर न्यूज| अमृतसर प्रधानगी पद को लेकर शिरोमणि अकाली दल में पैदा हुए विवाद और पार्टी के वजूद पर गहराए संकट के बीच नई भर्ती प्रक्रिया में फिलहाल वर्किंग कमेटी और सिंह साहिबान द्वारा गठित 7 मेंबरी कमेटी का पेंच फंस गया है। एक तरफ सुखबीर समर्थक पार्टी नेताओं ने कानूनी और संवैधानिक पेचीदगियों का हवाला देते हुए वर्किंग कमेटी से भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ अकाली सुधार लहर के बागी अकाली नेताओं ने उक्त 7 मेंबरी कमेटी को भर्ती करने की मांग कर रही हैं। उसी सिलसिले में वीरवार को अकाली सुधार लहर के कन्वीनर गुरप्रताप सिंह वडाला और जत्थेदार संता सिंह उम्मेदपुरा आदि ने सिंह साहिब से मुलाकात की। क्या है मामला : पार्टी सुप्रीमो रहे सुखबीर बादल को धार्मिक सजा लगाने के साथ ही पंज सिंह साहिबान ने अन्य आदेशों के साथ पार्टी में नई भर्ती के लिए 2 दिसंबर को 7 मेंबरी कमेटी गठित की थी, जिसमें दोनों गुटों के लोग शामिल थे। कमेटी का प्रधान एसजीपीसी प्रमुख एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी को बनाया गया था। इसके बाद सुखबीर समर्थक नेताओं ने जत्थेदार से मुलाकात करके 7 मेंबरी की भर्ती प्रक्रिया में चुनाव आयोग और संविधान की कई अड़चनों को हवाला दिया था। इसके बाद वर्किंग कमेटी की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। इसके बाद वर्किंग कमेटी पर फिर सवाल उठे तो जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर िसंह ने स्पष्ट किया था कि श्री अकाल तख्त साहिब से गठित कमेटी काम करेगी। धामी के पाले में गेंद : वडाला और उम्मेदपुरा ने बताया कि सिंह साहिब ने मुलाकात में साफ कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब की फसील से एलान की गई 7 मेंबरी कमेटी काम करेगी, वर्किंग कमेटी नहीं। उक्त के मुताबिक जत्थेदार ने यह भी कहा है कि वह लोग इस सिलसिले में एसजीपीसी प्रमुख से मिल कर कार्रवाई शुरू करें। वडाला ने कहा कि सुखबीर समर्थकों ने जो भी पेचीदगियां सिंह साहिब से बताई थीं वह सारा झूठ है, क्योंकि तख्त श्री के आदेश पर कोई भी कानून लागू नहीं होता। खैर, उक्त ने यह भी कहा है कि जल्द ही वह लोग धामी से मिल कर 7 मेंबरी कमेटी के जरिए भर्ती बारे मुलाकात करेंगे। सिंह साहिबान ने धामी को 7 मेंबरी कमेटी का मुखी बनाया था। लेकिन वर्किंग कमेटी की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उनको भर्ती के लिए जम्मू-कशमीर और होशियारपुर का इंचार्ज बना दिया गया। इसके अलावा कमेटी के पूर्व प्रधान किरपाल सिंह बंडूगर को मालवा, मनप्रीत सिंह अयाली को राजस्थान,के मनप्रीत सिंह अयाली, संता सिंह उम्मेदपुरा को हिमाचल प्रदेश, इकबाल सिंह झूंडा को मालेरकोटला, परमजीत सिंह सरना को दिल्ली, मनजीत सिंह जीके को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, रघुजीत सिंह विर्क को हरियाणा का चार्ज दिया गया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर