अमृतसर| थाना तरसिक्का की पुलिस ने चोरी के स्कूटी सहित दो युवकों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान निशांत अरोड़ा निवासी मलाइया वाला मोहल्ला और जसवंत सिंह तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी व्हीकल चोरी करने के आदी है और चोरी की स्कूटी लेकर बेचने के लिए ग्राहकों को ढूंढ रहे है। पुलिस ने नाकाबंदी करके मुछल मोड़ के पास से आरोपियों को काबू किया। स्कूटी के कागजात पूछने पर वह पेश नहीं कर पाए। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्कूटी चोरी की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अमृतसर| थाना तरसिक्का की पुलिस ने चोरी के स्कूटी सहित दो युवकों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान निशांत अरोड़ा निवासी मलाइया वाला मोहल्ला और जसवंत सिंह तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी व्हीकल चोरी करने के आदी है और चोरी की स्कूटी लेकर बेचने के लिए ग्राहकों को ढूंढ रहे है। पुलिस ने नाकाबंदी करके मुछल मोड़ के पास से आरोपियों को काबू किया। स्कूटी के कागजात पूछने पर वह पेश नहीं कर पाए। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्कूटी चोरी की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में न्यू ईयर पार्टी में बम ब्लास्ट की धमकी:अरबी भाषा की चिट्ठी मिली, लिखा- खुदा महान है, खुला चैलेंज, धमाका कराएंगे
पंजाब में न्यू ईयर पार्टी में बम ब्लास्ट की धमकी:अरबी भाषा की चिट्ठी मिली, लिखा- खुदा महान है, खुला चैलेंज, धमाका कराएंगे पंजाब के सबसे बड़े वाटर पार्क में से एक जालंधर के वंडरलैंड को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एक मीडिया संस्थान को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आज यानी 31 दिसंबर की रात को वंडरलैंड में होने वाली पार्टी में हम ब्लास्ट करेंगे। साथ ही लेटर में जालंधर प्रशासन को खुला चैलेंज किया गया है। हालांकि, इसे लेकर जालंधर देहात पुलिस के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा है कि यह सब बातें अफवाह हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। जबकि, वंडरलैंड में सुबह से ही पुलिस चेकिंग कर रही है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर रखी गई पार्टी
जालंधर के सबसे चर्चित वाटर पार्क में आज न्यू ईयर सेलिब्रेशन का इवेंट रखा गया है। वंडरलैंड ने इस इवेंट का नाम “द ग्रांड बॉलरूम अफेयर” रखा है। रात 8 बजे यह पार्टी शुरू हो जाएगी और रात करीब 12 बजे तक चलेगी। इसे लेकर काफी समय से शहर के लोगों में उत्साह है। वंडरलैंड में होने वाला यह इवेंट शहर का सबसे बड़ा इवेंट है, जहां शहर के प्रमुख लोग और उनके परिवार आने वाले हैं। वहीं, शहर का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला इवेंट भी वंडरलैंड में ही होने जा रहा है। ऐसे में धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

लुधियाना में काम से लौट रहे ड्राइवर से लूट:बाइक सवार 3 बदमाशों ने घर कर पीटा,तलवार से काटी कलाई की हड्डी
लुधियाना में काम से लौट रहे ड्राइवर से लूट:बाइक सवार 3 बदमाशों ने घर कर पीटा,तलवार से काटी कलाई की हड्डी पंजाब के लुधियाना में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बीती रात करीब साढ़े 10 बजे गिल रोड पर काम से घर वापिस लौट रहे एक ड्राइवर को बाइक सवार तीन लुटेरों ने घेर लिया। उसे गालियां देकर उन लोगों ने उससे मोबाइल छीनना चाहा। बदमाशों का युवक ने मुकाबला भी किया और उन्हें मोबाइल देने से मना कर दिया। जिसके बाद उक्त लुटेरों ने उसपर तलवार से हमला कर दिया। तलवार उसकी बाईं कलाई पर इतनी अधिक गहरी लगी कि उसकी हाथ की हड्डी कट गई। घायल का नाम विनोद है। घायल को डाक्टरों ने किया पीजीआई रैफर लहूलुहान हालत में युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और मालिक को सूचित किया। जिसके बाद मालिक ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहा से उसकी हालत गंभीर देखते उसे चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल का साथी जमालुद्दीन बोला-काम से वापस जा रहा था घर जानकारी देते हुए जमालुद्दीन ने बताया कि विनोद शर्मा उसके पास गाड़ी चलाता है। वीरवार की रात करीब साढ़े 10 बजे विनोद फैक्ट्री में गाड़ी खड़ी कर पैदल अपने कमरे की ओर जा रहा था। जहां फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर एक बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घेरकर उससे मोबाइल छीनना चाहा, जिसका विरोध करने पर उक्त युवको ने विनोद शर्मा पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे उसकी बाई कलाई बुरी तरह से कट गई। जख्मी हालत में विनोद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को दी गई।

अबोहर में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड:फीस के लिए मां से लेकर गया था 100 रुपए, बुलाने आए दो दोस्त
अबोहर में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड:फीस के लिए मां से लेकर गया था 100 रुपए, बुलाने आए दो दोस्त मूल रुप से यूपी निवासी और अबोहर के बुर्ज मुहार रोड़ पर रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र ने आज दोपहर संदिग्ध कारणों के चलते घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब उसके दो दोस्त उसे बजार ले जाने के लिए बुलाने घर पहुंचे, लेकिन वह फंदे पर झूलता मिला। घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय राहुल (काल्पनिक नाम) अपनी मां के साथ इसी रोड़ पर एक गोदाम में बने कमरे में रहते हुए गोदाम की रखवाली करते हैं, जबकि उनका बाकी परिवार यूपी में रहता है। राहुल शहर के एक निजी सकूल में दसवीं का छात्र है। उसकी मां छावनी में मजूदरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। दो घंटे बाद ही लौट आया घर राहुल आज सुबह करीब 7 बजे मां को स्कूल में पेपर फीस भरने के लिए 100 रुपए लेकर चला गया था। जिसके बाद उसकी मां भी काम पर चली गई। राहुल हमेशा दोपहर को छुट्टी के समय घर आकर सो जाता है, लेकिन आज वह साढे़ 9 बजे ही घर वापस लौट आया। इधर, दोपहर करीब साढे़ तीन बजे उसके दो दोस्त उसे बाजार ले जाने के लिए बुलाने आए, जिन्होंने दरवाजा खटकाया और फोन भी किया। लेकिन उसने फोन ना उठाया तो दोनों युवक गेट से कूदकर अंदर गए तो राहुल पंखे पर फंदे से लटक रहा था। यह देख वह सहम गए और इसकी सूचना उसकी मां व शहर में ही रहते उसके जीजा को दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया मृतक की मां व उसका जीजा भी मौके पर पहुंच गए और सिटी वन पुलिस को सूचित किया। जिस पर एएसआई कुलंविंदर सिंह पुलिस टीम सहित पहुंचे और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों बिटटू नरूला, चरणजीत व सोनू ग्रोवर की मदद से शव को उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में ले लिया, जिसके आधार पर मृतक के मरने के कारणों का पता लगाया जाएगा।