<p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor News:</strong> पटना में पांच दिनों से BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और फिर उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें बेल मिल गई, लेकिन शाम में कोर्ट परिसर से बाहर आए प्रशांत किशोर ने मीडिया के सामने साफ कर दियाकि वो जेल में ही रहेंगे. सशर्त बेल नहीं लेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने साफ कहा कि जो बॉन्ड है, उसमें कहा गया है कि आगे से ऐसा कोई काम मैं ना करूं तो ये में नहीं कर सकता. इसलिए जेल जाना स्वीकार है. उ्होंने कहा कि अगर सत्याग्रह करना गांधी के रास्ते पर चलना गुनाह है तो हमें जेल जाना कबूल है. उन्होंने पुलिस वालों से भी कोई शिकायत नहीं है. पीके ने कहा कि थप्पड़ मारने वाली बात जो मीडिया में चल रही है, वो गलत है मेरे साथ पुलिस ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. कानून के तहत भले ही थोड़ा रवैया सख्त था, लेकिन मेरे साथ पुलिस ने कोई बदसलिकी नहीं कि. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि पुलिस वालों से आप मत उलझिए. ये तो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इनको जो उपर से कहा जाता है वो करते हैं. इसमें इनकी क्या गलती है. अगर सरकार ही लाठी चलाने वाली है, तो क्या करेंगे, इस सरकतार को उखाड़ फैकने के लिए हम सब तैयार हैं, लेकिन अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. जेल से ही आंदोलन चलेगा. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor News:</strong> पटना में पांच दिनों से BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और फिर उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें बेल मिल गई, लेकिन शाम में कोर्ट परिसर से बाहर आए प्रशांत किशोर ने मीडिया के सामने साफ कर दियाकि वो जेल में ही रहेंगे. सशर्त बेल नहीं लेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने साफ कहा कि जो बॉन्ड है, उसमें कहा गया है कि आगे से ऐसा कोई काम मैं ना करूं तो ये में नहीं कर सकता. इसलिए जेल जाना स्वीकार है. उ्होंने कहा कि अगर सत्याग्रह करना गांधी के रास्ते पर चलना गुनाह है तो हमें जेल जाना कबूल है. उन्होंने पुलिस वालों से भी कोई शिकायत नहीं है. पीके ने कहा कि थप्पड़ मारने वाली बात जो मीडिया में चल रही है, वो गलत है मेरे साथ पुलिस ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. कानून के तहत भले ही थोड़ा रवैया सख्त था, लेकिन मेरे साथ पुलिस ने कोई बदसलिकी नहीं कि. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि पुलिस वालों से आप मत उलझिए. ये तो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इनको जो उपर से कहा जाता है वो करते हैं. इसमें इनकी क्या गलती है. अगर सरकार ही लाठी चलाने वाली है, तो क्या करेंगे, इस सरकतार को उखाड़ फैकने के लिए हम सब तैयार हैं, लेकिन अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. जेल से ही आंदोलन चलेगा. </p> बिहार प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर आया खेसारी लाल यादव का रिएक्शन, बयान से ‘गदर’ मचा दिया