अटेली नपा के संभावित उम्मीदवार राव इंद्रजीत की शरण में:चुनावों में दिखेगा राव का प्रभाव, पूर्व विधायक सीताराम भी हुए सक्रिय

अटेली नपा के संभावित उम्मीदवार राव इंद्रजीत की शरण में:चुनावों में दिखेगा राव का प्रभाव, पूर्व विधायक सीताराम भी हुए सक्रिय

हरियाणा के अटेली में होने वाले नगर पालिका चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन में अब केवल एक दिन बचा है, मगर अभी तक प्रधान पद के लिए दो तथा 12 वार्डों के लिए 19 लोगों ने नामांकन किया है। वहीं यहां पर चेयरमैन सामान्य श्रेणी से चुना जाना है, इसलिए यहां से इस श्रेणी के लोगों ने प्रधान बनने की लॉबिंग शुरू कर दी है। इसके लिए इनमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से आशीर्वाद लेने की भी होड़ मची है। इन चुनावों में राव इंद्रजीत सिंह का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। वहीं पूर्व विधायक सीताराम भी चुनावों में सक्रिय हो गए हैं। अटेली नगर पालिका में अध्यक्ष पद को लेकर जोरदार रस्साकशी हो रही है। छोटी नगर पालिका होने के कारण और पार्टियों द्वारा सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा जा रहा। इसके कारण सभी प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने पर तुले हुए हैं। जातीय समीकरण पर नजर डाली जाए तो कुल 6331 मतदाताओं में महाजन 1600, ब्राह्मण 700, अहीर 1100, जांगड़ा 1300, एससी 900 व अन्य मतदाता 700 हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए जनरल ओपन कैटेगरी का अध्यक्ष बनना है। अध्यक्ष पद के लिए जनरल बीसी में मुख्य मुकाबला बना हुआ है। जनरल में महाजन व ब्राह्मण अपना एक प्रत्याशी उतारने पर लाबिंग कर रहे हैं, वहीं बीसीए व बीसीबी अपना एक प्रत्याशी उतारने की लॉबिंग कर रहे हैं, वहीं अटेली मंडी नगर पालिका में बाहर व भीतर की लड़ाई भी जगजाहिर है। कस्बा को दो भागों में बांटती है रेलवे लाइन अटेली मंडी की बीचों-बीच रेलवे लाइन गुजरती है और अटेली मंडी को दो भागों में बांटती है। पुरानी अटेली मंडी को भीतर व नई मंडी को बाहर कहा जाता है। इस प्रकार यहां अध्यक्ष पद की लड़ाई बाहर भीतर के बीच भी होना तय माना जा रहा है। अटेली नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए अन्य पार्टियों सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ रही है तो राजनीतिक पार्टियों द्वारा कोई विशेष रुचि अब दिखाई नहीं पड़ रही है, क्योंकि अटेली मंडी छोटी नगर पालिका होने के कारण कोई भी राजनेता खास रुचि नहीं लेकर खराब नहीं होना चाहता है। राव इंद्रजीत व आरती राव का आशीर्वाद लेने की होड़ अटेली मंडी से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुकों की केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व यहां से विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव एवं पूर्व विधायक सीताराम यादव से आशीर्वाद लेने की होड़ मची हुई है। अब देखना यह होगा की इनका आशीर्वाद किसे मिलता है। अब तक 21 ने किया है आवेदन नगर पालिका चुनाव की नामांकन भरने का अब केवल एक दिन शेष रह गया है। अब तक 21 लोगों ने अपना आवेदन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कराया आवेदन करने वाले में दो प्रधान पद के लिए। जिनमें धर्मेंद्र कुमार व राहुल गर्ग ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी संजीव नागर को अपना नामांकन पत्र सौंपा। शुक्रवार को केवल एक ही फॉर्म भरा गया था। शनिवार को 20 लोगों ने अपना नामांकन भरा, वहीं वार्ड पार्षदों में वार्ड नंबर 1 से शर्मिला देवी व दीप्ति, वार्ड नंबर 2 से अंजू गुप्ता, अशोक जांगिड़, वार्ड नंबर 3 से किसी ने नामांकन नहीं किया, वार्ड नंबर 4 से स्नेह लता जो पिछली पारी में वाइस चेयरमैन रही, वार्ड नंबर 5 से पूजा शर्मा, पिंकी ने पर्चा भरा, वार्ड नंबर 6 से राहुल व दीपांशु, वार्ड नंबर 7 से गौरव गर्ग, वार्ड नंबर 8 से प्रमोद, ज्योति, जितेंद्र कुमार, दीपेश गर्ग, वार्ड नंबर 9 से विजय कुमार, हीतेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, वार्ड नंबर 10 से अलका यादव, वार्ड नंबर 11 से धर्मेंद्र शर्मा ने अपना पर्चा दाखिल किया। हरियाणा के अटेली में होने वाले नगर पालिका चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन में अब केवल एक दिन बचा है, मगर अभी तक प्रधान पद के लिए दो तथा 12 वार्डों के लिए 19 लोगों ने नामांकन किया है। वहीं यहां पर चेयरमैन सामान्य श्रेणी से चुना जाना है, इसलिए यहां से इस श्रेणी के लोगों ने प्रधान बनने की लॉबिंग शुरू कर दी है। इसके लिए इनमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से आशीर्वाद लेने की भी होड़ मची है। इन चुनावों में राव इंद्रजीत सिंह का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। वहीं पूर्व विधायक सीताराम भी चुनावों में सक्रिय हो गए हैं। अटेली नगर पालिका में अध्यक्ष पद को लेकर जोरदार रस्साकशी हो रही है। छोटी नगर पालिका होने के कारण और पार्टियों द्वारा सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा जा रहा। इसके कारण सभी प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने पर तुले हुए हैं। जातीय समीकरण पर नजर डाली जाए तो कुल 6331 मतदाताओं में महाजन 1600, ब्राह्मण 700, अहीर 1100, जांगड़ा 1300, एससी 900 व अन्य मतदाता 700 हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए जनरल ओपन कैटेगरी का अध्यक्ष बनना है। अध्यक्ष पद के लिए जनरल बीसी में मुख्य मुकाबला बना हुआ है। जनरल में महाजन व ब्राह्मण अपना एक प्रत्याशी उतारने पर लाबिंग कर रहे हैं, वहीं बीसीए व बीसीबी अपना एक प्रत्याशी उतारने की लॉबिंग कर रहे हैं, वहीं अटेली मंडी नगर पालिका में बाहर व भीतर की लड़ाई भी जगजाहिर है। कस्बा को दो भागों में बांटती है रेलवे लाइन अटेली मंडी की बीचों-बीच रेलवे लाइन गुजरती है और अटेली मंडी को दो भागों में बांटती है। पुरानी अटेली मंडी को भीतर व नई मंडी को बाहर कहा जाता है। इस प्रकार यहां अध्यक्ष पद की लड़ाई बाहर भीतर के बीच भी होना तय माना जा रहा है। अटेली नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए अन्य पार्टियों सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ रही है तो राजनीतिक पार्टियों द्वारा कोई विशेष रुचि अब दिखाई नहीं पड़ रही है, क्योंकि अटेली मंडी छोटी नगर पालिका होने के कारण कोई भी राजनेता खास रुचि नहीं लेकर खराब नहीं होना चाहता है। राव इंद्रजीत व आरती राव का आशीर्वाद लेने की होड़ अटेली मंडी से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुकों की केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व यहां से विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव एवं पूर्व विधायक सीताराम यादव से आशीर्वाद लेने की होड़ मची हुई है। अब देखना यह होगा की इनका आशीर्वाद किसे मिलता है। अब तक 21 ने किया है आवेदन नगर पालिका चुनाव की नामांकन भरने का अब केवल एक दिन शेष रह गया है। अब तक 21 लोगों ने अपना आवेदन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कराया आवेदन करने वाले में दो प्रधान पद के लिए। जिनमें धर्मेंद्र कुमार व राहुल गर्ग ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी संजीव नागर को अपना नामांकन पत्र सौंपा। शुक्रवार को केवल एक ही फॉर्म भरा गया था। शनिवार को 20 लोगों ने अपना नामांकन भरा, वहीं वार्ड पार्षदों में वार्ड नंबर 1 से शर्मिला देवी व दीप्ति, वार्ड नंबर 2 से अंजू गुप्ता, अशोक जांगिड़, वार्ड नंबर 3 से किसी ने नामांकन नहीं किया, वार्ड नंबर 4 से स्नेह लता जो पिछली पारी में वाइस चेयरमैन रही, वार्ड नंबर 5 से पूजा शर्मा, पिंकी ने पर्चा भरा, वार्ड नंबर 6 से राहुल व दीपांशु, वार्ड नंबर 7 से गौरव गर्ग, वार्ड नंबर 8 से प्रमोद, ज्योति, जितेंद्र कुमार, दीपेश गर्ग, वार्ड नंबर 9 से विजय कुमार, हीतेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, वार्ड नंबर 10 से अलका यादव, वार्ड नंबर 11 से धर्मेंद्र शर्मा ने अपना पर्चा दाखिल किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर