जालंधर| अपाहिज आश्रम नजदीक वर्कशॉप चौक में डॉ. सुरजीत लाल सहोता के सहयोग से आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया गया। इस दौरान आश्रम में रह रहे 70 से अधिक वर्ष के आश्रितों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कैंप में एडवोकेट धीरज तथा सरवन ने अपनी सेवाएं दीं। अपाहिज आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर ने डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल तथा समूह टीम के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। कैंप के दौरान सुनीता कपूर, आरके भंडारी, बलदेव कत्याल, ब्रिज मित्तल, संजय सभ्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मनोहर लाल शर्मा, उमेश ढींगरा, डॉ. जगदीप सिंह, ललित भल्ला व अन्य मौजूद रहे। जालंधर| अपाहिज आश्रम नजदीक वर्कशॉप चौक में डॉ. सुरजीत लाल सहोता के सहयोग से आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया गया। इस दौरान आश्रम में रह रहे 70 से अधिक वर्ष के आश्रितों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कैंप में एडवोकेट धीरज तथा सरवन ने अपनी सेवाएं दीं। अपाहिज आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर ने डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल तथा समूह टीम के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। कैंप के दौरान सुनीता कपूर, आरके भंडारी, बलदेव कत्याल, ब्रिज मित्तल, संजय सभ्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मनोहर लाल शर्मा, उमेश ढींगरा, डॉ. जगदीप सिंह, ललित भल्ला व अन्य मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल समर ट्रेन:9 हजार लोगों को फायदा; थर्ड एसी कोच भी उपलब्ध, सप्ताह में 2 बार चलेंगी
अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल समर ट्रेन:9 हजार लोगों को फायदा; थर्ड एसी कोच भी उपलब्ध, सप्ताह में 2 बार चलेंगी भारतीय रेलवे ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर होते हुए अमृतसर से बिलासपुर तक सप्ताह में दो बार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच 5 चक्कर लगाएगी। अनुमान है कि इस ट्रेन से 9 हजार लोगों को फायदा होगा। इस ट्रेन में रिजर्वेशन के साथ ही जनरल कोच की सुविधा भी दी जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के अलावा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और आसपास के इलाकों के रेल यात्रियों को फायदा होगा। यह स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार और सोमवार यानी 27 जून और 1, 4, 8, 11 जुलाई को चलेगी। वहीं, बिलासपुर से हर मंगलवार और शनिवार यानी 25, 29 जून और 2, 6, 9 जुलाई को चलेगी। जानें कब रवाना होगी ये ट्रेन ये स्पेशल ट्रेन अमृतसर से हर गुरुवार और सोमवार को शाम 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.25 बजे को रायपुर और 11.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी के समय ये ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को बिलासपुर से 1.30 को रवाना होकर 3.15 को रायपुर पहुंचेगी। फिर 3.20 को रायपुर से रवाना होगी और 7.15 को अमृतसर पहुंचेगी। क्या रहेगा किराया अमृतसर-बिलासपुर ट्रेन में अगर सफर करना है तो आपको सामान्य कोच के लिए 415 रुपए देने होंगे। अगर स्लीपर कोच में सीट रिजर्व करना चाहते हैं तो इसका किराया 720 रुपए होगा। इसमें थर्ड AC कोच भी जोड़ा गया है। जिसे रिजर्व करने के लिए यात्री को 1930 रुपए देने होंगे।
कपूरथला CIA टीम ने पकड़ा नशा तस्कर:बलेनो कार और हेराईन बरामद, दूसरे आरोपी की तलाश जारी
कपूरथला CIA टीम ने पकड़ा नशा तस्कर:बलेनो कार और हेराईन बरामद, दूसरे आरोपी की तलाश जारी कपूरथला CIA स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान एक बलेनो कार सवार नशा तस्कर को हेरोइन लेकर आते हुए रंगेहाथ काबू किया है। जिसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि यह हेरोइन वह गांव बूट के ही एक नशा तस्कर से लेकर आया है। CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि थाना सुभानपुर में दो नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपी तस्कर के साथी की तलाश की जा रही है। काबू किये तस्कर को कोर्ट में पेशकर दो दिन का रिमांड भी हासिल किया है। सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि एएसआई केवल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए सुभानपुर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से बलेनो कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर रोक कर जांच की। कार चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम सुखजिंदर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी गांव बूट बताया है। जब पुलिस टीम ने उसकी व कार की तलाशी ली तो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस टीम ने उससे सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि वह यह हेरोइन गांव बूट के ही रहने वाले शिंदर सिंह से लेकर आया है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सुभानपुर में एनडीपीएसस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। दूसरे आरोपी की तलाश के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा।
पंजाब का आतंकी लखबीर लांडा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार:राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पकड़ा, गिरोह को मुहैया कराता था हथियार
पंजाब का आतंकी लखबीर लांडा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार:राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पकड़ा, गिरोह को मुहैया कराता था हथियार राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकी लखबीर सिंह लांडा के एक गुर्गे को काबू किया है। आरोपी की पहचान बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वह गिरोह के मेंबरों को हथियार मुहैया करवाता था। एनआईए मामले की जांच कर रही है। आतंकी गतिविधियों में प्रयोग करते थे हथियार एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पंजाब में गिरोह के सदस्यों को हथियार मुहैया करवाता था। आरोपी इन हथियारों का प्रयोग व्यापारियों, और अन्य लोगों से जबरन वसूली सहित आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते थे। इससे पहले एनआईए ने साल 2023 में दर्ज केस में एक आरोपी गुरप्रीत सिंह गोपी को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान लांडा के सहयोगी और एक अन्य खालिस्तानी आतंकी सतनाम सिंह सत्ता के रूप् में हुई थी।