गुलदाउदी के फूलों से हुआ प्रभु का शृंगार, झूमे भक्त

गुलदाउदी के फूलों से हुआ प्रभु का शृंगार, झूमे भक्त

भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरा मोहल्ला में भक्तों ने श्री बालाजी और श्याम बाबा की चौकी कराई। विद्वानों ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर के मुख्य सेवादार गौरव थापर ने बताया कि इस मौके पर खाटू श्याम, श्री बालाजी महाराज व अन्य देवी-देवताओं का दिल्ली के गुलदाउदी फूलों से शृंगार किया गया। इसके अलावा 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया। थापर ने श्री सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर स्वीटा राम, संजीव जैन, राजेश, मनोज खुराना, अजय सहगल, वरुण ढल, गगन गरोवर, पवन मल्होत्रा, मनोज बाहरी, रवि मदान व अन्य मौजूद रहे। प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरा मोहल्ला में हुई चौकी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने खाटू श्याम जी के श्री चरणों में पूजन-वंदन कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही प्रभु की भव्य आरती कर आशीर्वाद लिया। फूलों से हुआ प्रभु का शृंगार हर किसी व्यक्ति को दिव्यता, आलौकिकता और भव्यता का एहसास करा रहा था। जिसने भी प्रभु की प्रतिमा को देखा, देखता ही रह गया। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु। भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरा मोहल्ला में भक्तों ने श्री बालाजी और श्याम बाबा की चौकी कराई। विद्वानों ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर के मुख्य सेवादार गौरव थापर ने बताया कि इस मौके पर खाटू श्याम, श्री बालाजी महाराज व अन्य देवी-देवताओं का दिल्ली के गुलदाउदी फूलों से शृंगार किया गया। इसके अलावा 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया। थापर ने श्री सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर स्वीटा राम, संजीव जैन, राजेश, मनोज खुराना, अजय सहगल, वरुण ढल, गगन गरोवर, पवन मल्होत्रा, मनोज बाहरी, रवि मदान व अन्य मौजूद रहे। प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरा मोहल्ला में हुई चौकी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने खाटू श्याम जी के श्री चरणों में पूजन-वंदन कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही प्रभु की भव्य आरती कर आशीर्वाद लिया। फूलों से हुआ प्रभु का शृंगार हर किसी व्यक्ति को दिव्यता, आलौकिकता और भव्यता का एहसास करा रहा था। जिसने भी प्रभु की प्रतिमा को देखा, देखता ही रह गया। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु।   पंजाब | दैनिक भास्कर