ठंड का कहर दिनों दिन बढता जा रहा है जिसके चलते आज सुबह अबोहर के पटेल पार्क मे आज सुबह एक व्यक्ति ठंड के चलते बेसुध हालत में पड़ा मिला, जिसे नर सेवा-नारायण सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन अज्ञात वृद्ध के परिजनों का पता लगा रही है। बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। लाजपत राय पार्क में आज सुबह कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को मृत समझकर इसकी सूचना नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों को दी। जिस पर समिति के बिट्टू नरूला व अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुचकर देखा तो बुजुर्ग बेसुध और ठंड के कारण सिकुडा पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने बुजुर्ग का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी कोई पहचान ना हो सकी। सर्दी से बचने के लिए बच्चे एवं बुजुर्ग रखे विशेष ध्यान: डा. गगनदीप इधर, अस्पताल के डाक्टर सर्जन गगनदीप सिंह ने कहा कि इन दिनों कडाके की सर्दी पड़ रही है। पंजाब में पारा सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे चल रहा है। ऐसे में जहां तक हो सके बच्चे एवं बुजुर्ग अपने घरों से बाहर ना निकलें तो ही बेहतर है। अगर किसी जरूरी काम के लिए बाहर आना जाना हो तो शरीर को अच्छी तरह से ढककर ही घर से बाहर निकलें। कमरों को बंद करके ना जलाएं अंगीठी डाक्टर गगनदीप ने कहा कि हर बार ठंड के सीजन में लोग अपने कमरों में रूम हीटर एवं अंगीठी जलाकर सो जाते हैं, जो खतरे भरा होता है। अंगीठी जलाकर कभी भी कमरा बंद नहीं करना चाहिए, इससे कमरे की आक्सीजन खत्म हो जाती है। वहीं, लोग नहाते समय भी गैस गीजर का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि अक्सर नहाते समय गैस चढ़ने से अनेक जानें चली जाती है गत दिवस मानसा में भी गैस गीजर से मां बेटी की मोत हो गई है। ठंड का कहर दिनों दिन बढता जा रहा है जिसके चलते आज सुबह अबोहर के पटेल पार्क मे आज सुबह एक व्यक्ति ठंड के चलते बेसुध हालत में पड़ा मिला, जिसे नर सेवा-नारायण सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन अज्ञात वृद्ध के परिजनों का पता लगा रही है। बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। लाजपत राय पार्क में आज सुबह कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को मृत समझकर इसकी सूचना नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों को दी। जिस पर समिति के बिट्टू नरूला व अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुचकर देखा तो बुजुर्ग बेसुध और ठंड के कारण सिकुडा पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने बुजुर्ग का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी कोई पहचान ना हो सकी। सर्दी से बचने के लिए बच्चे एवं बुजुर्ग रखे विशेष ध्यान: डा. गगनदीप इधर, अस्पताल के डाक्टर सर्जन गगनदीप सिंह ने कहा कि इन दिनों कडाके की सर्दी पड़ रही है। पंजाब में पारा सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे चल रहा है। ऐसे में जहां तक हो सके बच्चे एवं बुजुर्ग अपने घरों से बाहर ना निकलें तो ही बेहतर है। अगर किसी जरूरी काम के लिए बाहर आना जाना हो तो शरीर को अच्छी तरह से ढककर ही घर से बाहर निकलें। कमरों को बंद करके ना जलाएं अंगीठी डाक्टर गगनदीप ने कहा कि हर बार ठंड के सीजन में लोग अपने कमरों में रूम हीटर एवं अंगीठी जलाकर सो जाते हैं, जो खतरे भरा होता है। अंगीठी जलाकर कभी भी कमरा बंद नहीं करना चाहिए, इससे कमरे की आक्सीजन खत्म हो जाती है। वहीं, लोग नहाते समय भी गैस गीजर का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि अक्सर नहाते समय गैस चढ़ने से अनेक जानें चली जाती है गत दिवस मानसा में भी गैस गीजर से मां बेटी की मोत हो गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![अबोहर के पार्क में बेसुध मिला बुजुर्ग:ठंड के कारण सिकुडा शरीर, पुलिस कर रही परिजनों की तलाश](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/01/77b5537d-2125-48cc-8855-11b4791aa590_1735720447511.jpg)