अबोहर में ढोकला में निकला कॉकरोच:जनता स्वीट हाउस में विवाद, वापस करने पहुंचे ग्राहक से बहसबाजी

अबोहर में ढोकला में निकला कॉकरोच:जनता स्वीट हाउस में विवाद, वापस करने पहुंचे ग्राहक से बहसबाजी

अबोहर के सर्कुलर रोड़ पर बाजार नंबर 9 के बाहर स्थित जनता स्वीट हाउस पर आज एक ग्राहक द्वारा खरीदे गए ढोकला में कॉकरोच निकला। जब ग्राहक कॉकरेच वाला ढोकला वापस करने पहुंचा तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक में कार्यरत अनिल मक्कड ने बताया कि आज उनका रिश्तेदार जनता स्वीट हाऊस से ढोकला का डिब्बा खरीदकर ले गया। जब उन्होंने घर जाकर देखा तो ढोकला के ऊपर मरा हआ कॉकरोच पड़ा था। जब वह उक्त ढोकला को यहां वापस करने आए तो स्वीट शॉप के कर्मचारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। इस बात को लेकर दुकानदार और खरीदार के बीच कहासुनी भी हुई। मुंह पर देकर मारा ढोकला का डिब्बा प्रतिष्ठान के कर्मचारी लाडी ने कहा कि उक्त लोग जब ढोकला वापस करने आए तो वह ग्राहकों को एटेंड कर रहा था जब उसने दो मिनट में उनकी बात सुनने को कहा तो उन्होंने बिनां कुछ दिखाए ढोकले का डिब्बा उसके मुंह पर दे मारा। जिसके बाद उन्होंनें इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। इधर, सूचना मिलने पर सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंची और यहां पर लगे केमरों की चेकिंग करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अबोहर के सर्कुलर रोड़ पर बाजार नंबर 9 के बाहर स्थित जनता स्वीट हाउस पर आज एक ग्राहक द्वारा खरीदे गए ढोकला में कॉकरोच निकला। जब ग्राहक कॉकरेच वाला ढोकला वापस करने पहुंचा तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक में कार्यरत अनिल मक्कड ने बताया कि आज उनका रिश्तेदार जनता स्वीट हाऊस से ढोकला का डिब्बा खरीदकर ले गया। जब उन्होंने घर जाकर देखा तो ढोकला के ऊपर मरा हआ कॉकरोच पड़ा था। जब वह उक्त ढोकला को यहां वापस करने आए तो स्वीट शॉप के कर्मचारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। इस बात को लेकर दुकानदार और खरीदार के बीच कहासुनी भी हुई। मुंह पर देकर मारा ढोकला का डिब्बा प्रतिष्ठान के कर्मचारी लाडी ने कहा कि उक्त लोग जब ढोकला वापस करने आए तो वह ग्राहकों को एटेंड कर रहा था जब उसने दो मिनट में उनकी बात सुनने को कहा तो उन्होंने बिनां कुछ दिखाए ढोकले का डिब्बा उसके मुंह पर दे मारा। जिसके बाद उन्होंनें इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। इधर, सूचना मिलने पर सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंची और यहां पर लगे केमरों की चेकिंग करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर