अबोहर में महिला बेटियों समेत फरार:सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी ले गई, गांव के ही शख्स पर भगा ले जाने का आरोप

अबोहर में महिला बेटियों समेत फरार:सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी ले गई, गांव के ही शख्स पर भगा ले जाने का आरोप

अबोहर के गांव ढीगांवाली से एक व्यक्ति एक महिला और उसकी बेटियों को बहला फुसलाकर ले गया है। महिला की सास ने उच्चाधिकारियों से अपनी बहू और पौतियों की बरामदगी की गुहार लगाई है। गांव ढीगांवली निवासी एक बुजुर्ग महिला आज ग्रामीणों के साथ डीएसपी आफिस पहुंची। महिला की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में उसने कहा कि 9 जून की रात उसकी बहू और पौतियों को आशीष पुत्र माना राम बहला फुसला कर ले गया है। उसकी बहू ने आशीष के झांसे में आकर अपने पति विनोद कुमार को नशीली दवा पिला दी और उसके बाद घर से छह तोला सोना ,चांदी के जेवरात, 11 हजार नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गई। वह अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई है। महिला व उसके पति विनोद कुमार ने बताया कि उनकी ओर से इस संबंध में पट्‌टीसदीक चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका आरोप है कि उनको भगाने में गांव के ही कुछ लोगों ने उनकी मदद की, लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। परिजनों ने मांग है कि महिला और उसकी बेटियों को भगाने के अंदर एक पूरी साजिश हुई है जिसके अंदर कोई आधा दर्शन लोग शामिल है। अबोहर के गांव ढीगांवाली से एक व्यक्ति एक महिला और उसकी बेटियों को बहला फुसलाकर ले गया है। महिला की सास ने उच्चाधिकारियों से अपनी बहू और पौतियों की बरामदगी की गुहार लगाई है। गांव ढीगांवली निवासी एक बुजुर्ग महिला आज ग्रामीणों के साथ डीएसपी आफिस पहुंची। महिला की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में उसने कहा कि 9 जून की रात उसकी बहू और पौतियों को आशीष पुत्र माना राम बहला फुसला कर ले गया है। उसकी बहू ने आशीष के झांसे में आकर अपने पति विनोद कुमार को नशीली दवा पिला दी और उसके बाद घर से छह तोला सोना ,चांदी के जेवरात, 11 हजार नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गई। वह अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई है। महिला व उसके पति विनोद कुमार ने बताया कि उनकी ओर से इस संबंध में पट्‌टीसदीक चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका आरोप है कि उनको भगाने में गांव के ही कुछ लोगों ने उनकी मदद की, लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। परिजनों ने मांग है कि महिला और उसकी बेटियों को भगाने के अंदर एक पूरी साजिश हुई है जिसके अंदर कोई आधा दर्शन लोग शामिल है।   पंजाब | दैनिक भास्कर