<p style=”text-align: justify;”><strong>Neeraj Bablu Attack On Lalu Family:</strong> रविवार (16 मई) को गया सर्किट हाउस पहुंचे पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने लालू परिवार और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जिस समय सरकार में डिप्टी सीएम थे. 6–6 विभाग लेकर बैठें थे, उस समय उनको अपराध दिखाई नहीं पड़ रहा था. उस समय अपराध नहीं रामराज्य दिखाई दे रहा था. अब जब रामराज्य की स्थिति बनी है तो अपराधी जेल जा रहे हैं, अपराधी मारे जा रहे हैं तो उनको अपराध दिखाई दे रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी यादव पर क्या बोले नीरज बबलू? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव के खिलाफ जांच चल रही है, जिस दिन जांच के लपेटे में आइएगा जेल जाइएगा. तो नजर आएगा की अपराध का ग्राफ क्या होता है. सारा जंगलराज का उपाय होगा. एनडीए की सरकार है और पूरी तरह मंगलराज है. जिसका मतलब रामराज्य होता है. अगर छिटपुट घटनाएं होती है तो यहां अपराधी जेल जाते हैं, वैसा शासन खत्म हो गया जब अपहरण होता था तो मुख्यमंत्री आवास में उसका फैसला होता था. 1 करोड़ लेंगे की डेढ़ करोड़ लेंगे, वह समय चला गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी आचार्य पर कसा तंज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने रोहिणी आचार्य पर भी जोरदार निशाना साधा. नीरज बबलू ने कहा कि रोहिणी आचार्य चुनाव हारकर अपने सिंगापुर की यात्रा पर निकल चुकी हैं. प्रवासी पक्षी की तरह लोग आते हैं. परिवारवाद का परिकाष्ठा हैं यह लोग, लेकिन यहां जनता हर चीज को देख रही है. किनको राज्यसभा भेजेंगे किनको विधानसभा भेजेंगे यह आरजेडी देखें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 90 के दशक का जंगलराज को याद करें. 17 महीने का रिकॉर्ड उठाकर देखे की कितना अपराध और लूट हुआ है. सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा है कि पिछले 17 महीने में जो अपराधिक घटनाएं हुई हैं, उसकी जांच चल रही है. दोषी चाहे जो भी हो पदाधिकारी हो या नेता हो वह जेल जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-dead-body-found-from-sand-loaded-truck-in-jehanabad-ann-2716507″>Bihar News: बालू अनलोड कर रहा था चालक अचानक निकली लाश, बालू के बीच में दबा हुआ था शव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Neeraj Bablu Attack On Lalu Family:</strong> रविवार (16 मई) को गया सर्किट हाउस पहुंचे पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने लालू परिवार और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जिस समय सरकार में डिप्टी सीएम थे. 6–6 विभाग लेकर बैठें थे, उस समय उनको अपराध दिखाई नहीं पड़ रहा था. उस समय अपराध नहीं रामराज्य दिखाई दे रहा था. अब जब रामराज्य की स्थिति बनी है तो अपराधी जेल जा रहे हैं, अपराधी मारे जा रहे हैं तो उनको अपराध दिखाई दे रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी यादव पर क्या बोले नीरज बबलू? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव के खिलाफ जांच चल रही है, जिस दिन जांच के लपेटे में आइएगा जेल जाइएगा. तो नजर आएगा की अपराध का ग्राफ क्या होता है. सारा जंगलराज का उपाय होगा. एनडीए की सरकार है और पूरी तरह मंगलराज है. जिसका मतलब रामराज्य होता है. अगर छिटपुट घटनाएं होती है तो यहां अपराधी जेल जाते हैं, वैसा शासन खत्म हो गया जब अपहरण होता था तो मुख्यमंत्री आवास में उसका फैसला होता था. 1 करोड़ लेंगे की डेढ़ करोड़ लेंगे, वह समय चला गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी आचार्य पर कसा तंज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने रोहिणी आचार्य पर भी जोरदार निशाना साधा. नीरज बबलू ने कहा कि रोहिणी आचार्य चुनाव हारकर अपने सिंगापुर की यात्रा पर निकल चुकी हैं. प्रवासी पक्षी की तरह लोग आते हैं. परिवारवाद का परिकाष्ठा हैं यह लोग, लेकिन यहां जनता हर चीज को देख रही है. किनको राज्यसभा भेजेंगे किनको विधानसभा भेजेंगे यह आरजेडी देखें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 90 के दशक का जंगलराज को याद करें. 17 महीने का रिकॉर्ड उठाकर देखे की कितना अपराध और लूट हुआ है. सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा है कि पिछले 17 महीने में जो अपराधिक घटनाएं हुई हैं, उसकी जांच चल रही है. दोषी चाहे जो भी हो पदाधिकारी हो या नेता हो वह जेल जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-dead-body-found-from-sand-loaded-truck-in-jehanabad-ann-2716507″>Bihar News: बालू अनलोड कर रहा था चालक अचानक निकली लाश, बालू के बीच में दबा हुआ था शव</a></strong></p> बिहार मां से मिलने ऋषिकेश AIIMS पहुंचे CM योगी, रुद्रप्रयाग हादसे में हुए घायलों का भी जाना हालचाल