अबोहर में व्यक्ति ने की आत्महत्या:मानसिक रूप से था परेशान, नहर में कूदकर दी जान; दो बच्चों का था पिता

अबोहर में व्यक्ति ने की आत्महत्या:मानसिक रूप से था परेशान, नहर में कूदकर दी जान; दो बच्चों का था पिता

अबोहर में एक व्यक्ति ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को सोशल मीडिया से नहर में शव मिलने सूचना मिली, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला खुईयां सरवर थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव का है। मृतक की पहचान पवन(45) पुत्र मनफूल के नाम से हुई। पवन के भाई उमेश ने बताया कि पवन दो बच्चों का पिता था। वह पिछले करीब 15 सालों से मानसिक तौर पर परेशान है। जिसकी दवा भी चल रही थी। गर्मी के दौरान अक्सर पवन हाईपर हो जाता था। गर्मी से बिगड़ी तबीयत उमेश ने आगे कहा कि कल सुबह उसने अपने बेटे को खेत पर भेजा ने के लिए कहा और कहा कि वह खुद कुछ देर में आ रहा है। जबकि शाम तक वह खेत नहीं पहुंचा, जिस पर वह उसे ढूंढते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। भयंकर गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने पर उसने नहर में छलांग लगा दी। खबर वायरल होने पर परिजनों को पता चला कल देर शाम उसका शव गांव के निकट ही एक खाले के पास अटका होने की खबर मिली। समिति सदस्य सोनू ग्रोवर व चिमन मौके पर पहुंचे और थाना खुईया सरवर पुलिस की मदद से शव बाहर निकलवाया। शव मिलने की सूचना वायरल होने पर परिजनों को उसका पता चला। अबोहर में एक व्यक्ति ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को सोशल मीडिया से नहर में शव मिलने सूचना मिली, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला खुईयां सरवर थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव का है। मृतक की पहचान पवन(45) पुत्र मनफूल के नाम से हुई। पवन के भाई उमेश ने बताया कि पवन दो बच्चों का पिता था। वह पिछले करीब 15 सालों से मानसिक तौर पर परेशान है। जिसकी दवा भी चल रही थी। गर्मी के दौरान अक्सर पवन हाईपर हो जाता था। गर्मी से बिगड़ी तबीयत उमेश ने आगे कहा कि कल सुबह उसने अपने बेटे को खेत पर भेजा ने के लिए कहा और कहा कि वह खुद कुछ देर में आ रहा है। जबकि शाम तक वह खेत नहीं पहुंचा, जिस पर वह उसे ढूंढते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। भयंकर गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने पर उसने नहर में छलांग लगा दी। खबर वायरल होने पर परिजनों को पता चला कल देर शाम उसका शव गांव के निकट ही एक खाले के पास अटका होने की खबर मिली। समिति सदस्य सोनू ग्रोवर व चिमन मौके पर पहुंचे और थाना खुईया सरवर पुलिस की मदद से शव बाहर निकलवाया। शव मिलने की सूचना वायरल होने पर परिजनों को उसका पता चला।   पंजाब | दैनिक भास्कर