खडूर साहिब के सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तरफ से उन पर लगाए गए नेशनल सिक्याेरिटी एक्ट (NSA) की समय अवधि बढ़ाने को चुनौती दी गई है। उनका कहना है कि सांसद मेंबर पर NSA लगाना गलत है। इस मामले की आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केस की सुनवाई चीफ जस्टिस की अदालत में होगी। हालांकि गत सुनवाई के शुरू में ही सरकारी वकील ने उनकी याचिका पर तकनीकी खामियां होने का प्वाइंट उठाया था। उन्होंने उनके घर के पते और माता पिता की उम्र सही नहीं होने की बात कहीं थी। इसके बाद उनके वकील ने इसमें संशोधन के लिए समय मांगा था। एक साल से परिवार से दूर है इस समय अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उनकी तरफ से अदालत में दायर याचिका में कहा गया है कि NSA की अवधि एक साल बढ़ाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक साल से अधिक समय अपने राज्य, रिश्तेदारों व लोगों से दूर है। उनके जीवन और स्वतंत्रता को असामान्य और क्रूर तरीके से छीन लिया गया है। अमृतपाल की सांसदी को भी चुनौती अमृतपाल सिंह की सांसदी को अब चुनौती दी गई है। इसको लेकर खडूर साहिब से ही आजाद उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में 5 बातों को जिक्र किया गया है। दलील है कि अमृतपाल सिंह ने अपने नामांकन दस्तावेज में कई जानकारियां छुपाई हैं। नॉमिनेशन पेपर अधूरा है। फंड, डोनेशन, खर्च की जानकारी छुपाई गई है। धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए किया गया है। बिना मंजूरी से चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई गई। चुनाव आयोग की अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रमोशन की गई। अब मामले की सुनवाई पांच अगस्त को होगी खडूर साहिब के सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तरफ से उन पर लगाए गए नेशनल सिक्याेरिटी एक्ट (NSA) की समय अवधि बढ़ाने को चुनौती दी गई है। उनका कहना है कि सांसद मेंबर पर NSA लगाना गलत है। इस मामले की आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केस की सुनवाई चीफ जस्टिस की अदालत में होगी। हालांकि गत सुनवाई के शुरू में ही सरकारी वकील ने उनकी याचिका पर तकनीकी खामियां होने का प्वाइंट उठाया था। उन्होंने उनके घर के पते और माता पिता की उम्र सही नहीं होने की बात कहीं थी। इसके बाद उनके वकील ने इसमें संशोधन के लिए समय मांगा था। एक साल से परिवार से दूर है इस समय अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उनकी तरफ से अदालत में दायर याचिका में कहा गया है कि NSA की अवधि एक साल बढ़ाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक साल से अधिक समय अपने राज्य, रिश्तेदारों व लोगों से दूर है। उनके जीवन और स्वतंत्रता को असामान्य और क्रूर तरीके से छीन लिया गया है। अमृतपाल की सांसदी को भी चुनौती अमृतपाल सिंह की सांसदी को अब चुनौती दी गई है। इसको लेकर खडूर साहिब से ही आजाद उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में 5 बातों को जिक्र किया गया है। दलील है कि अमृतपाल सिंह ने अपने नामांकन दस्तावेज में कई जानकारियां छुपाई हैं। नॉमिनेशन पेपर अधूरा है। फंड, डोनेशन, खर्च की जानकारी छुपाई गई है। धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए किया गया है। बिना मंजूरी से चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई गई। चुनाव आयोग की अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रमोशन की गई। अब मामले की सुनवाई पांच अगस्त को होगी पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुक्तसर में नहर में बहा युवक:दोस्तों के साथ गया था गणपति विसर्जन करने, कोरोना से हो चुकी बहन की मौत
मुक्तसर में नहर में बहा युवक:दोस्तों के साथ गया था गणपति विसर्जन करने, कोरोना से हो चुकी बहन की मौत पंजाब में जिला मुक्तसर के मलोट में गणपति विजर्सन करने गए युवकों में से एक युवक नहर के पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। नहर में गिरकर लापता हुए युवक के पिता राजेश गिरी ने बताया कि उनका 18 साल का बेटा सूरज गिरी अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के लिए गिदड़बाहा नहर पर गया था। जहां वह नहर में गिर गया, उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह बह गया। राजेश गिरी ने बताया कि उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन गिदड़बाहा पुलिस ने कहा कि गोताखोरों को उनकी फीस देनी होगी। बता दें कि, नहर में लापता हुए सूरज की एक बहन की कोरोना से मौत हो चुकी है। परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी मदद की जाए ताकि शव को ढूंढा जा सके।
लुधियाना में अवैध हथियारों सहित 2 बदमाश काबू:सरपंच के मारनी थी गोलियां,3 पिस्टल और 6 कारतूस और थार बरामद
लुधियाना में अवैध हथियारों सहित 2 बदमाश काबू:सरपंच के मारनी थी गोलियां,3 पिस्टल और 6 कारतूस और थार बरामद पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने अवैध हथियारों सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके तीन साथियों को पकड़ना अभी बाकी है। बदमाशों से पुलिस 3 अवैध पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और थार कार बरामद की है। बदमाशों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज है। DCP शुभम अग्रवाल बोले…
जानकारी देते हुए DCP शभम अग्रवाल ने कहा कि आरोपी जशनदीप सिंह जशन ने पुलिस को बताया कि अक्तूबर 2024 की सरपंची के चुनाव में उसके द्वारा सरपंची के नामजदगी फार्म पालीटेक्निकल कालेज ऋषि नगर में वह भरने गया था। जहां उसकी विरोधी गुट के साथ झड़प हो गई। 6 अक्तूबर को हुआ था दोनों पक्षों पर मामला दर्ज इस दौरान दोनों पक्षों पर थाना पीएयू की पुलिस ने 6 अक्तूबर 2024 को मामला दर्ज कर दिया। इस कारण जशनदीप सिंह उर्फ जशन मौजूदा सरपंच के साथ रंजिश रखने लगा। उसने अपने साथी गगनदीप सिंह उर्फ गगन, अकाशदीप सिंह उर्फ पन्नू , गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू उर्फ ज्ञानी और केतन के साथ मिलकर सरपंच को जान से मारने की योजना बनाई थी। 3 पिस्टल और 6 कारतूस हुए बरामद वारदात करने के लिए आकाश दीप, गगनदीप और केतन हरियाणा को पुलिस ने मामले में नामजद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। पुलिस मुताबिक अभी दो जशनदीप सिंह गगनदीप उर्फ गगन को काबू किया है। 3 पिस्टल और जिंदा कारतूस का पता किया जा रहा है कि बदमाश ये हथियार कहां से लेकर आए है। गिरफ्तार जशनदीप पर पहले पीएयू में मामला दर्ज है लेकिन वह जमानत पर जेल से बाहर 6 अक्तूबर को आया है। वहीं अकाश दीप पर 7 मामले दर्ज है। अकाशदीप न्यू जेल नाभा से 22 दिसंबर 2022 को जमानत पर आया हुआ है। आरोपी गगनदीप गग्गू पर 28 अप्रैल 2020 को जमानत लेकर जेल से बाहर आया है। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस मैडिकल करवा रिमांड लेगी।
पंजाब में DAP खाद के सैंपल फेल:दो लैब की रिपोर्ट में हुई पुष्टि, मोहाली जिले में खाद की सप्लाई रोकी, कंपनी को नोटिस
पंजाब में DAP खाद के सैंपल फेल:दो लैब की रिपोर्ट में हुई पुष्टि, मोहाली जिले में खाद की सप्लाई रोकी, कंपनी को नोटिस पंजाब में सहकारी सभाओं को सप्लाई की गई डीएपी खाद के सैंपल फेल हुए हैं। यह सप्लाई लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच हुई थी। विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि जिला मोहाली के सैंपल फेल हुए हैं। जिस कंपनी के खाद के सैंपल फेल हुए हैं। उसकी खाद मानकों के मुताबिक नहीं थी। उसकी खाद की बिक्री बंद कर दी है। सहकारी सभाओं व कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अन्य जिलों में भी सैंपल भरे जा रहे हैं। लुधियाना व फरीदकोट लैब की रिपोर्ट में खुलासा राज्य में आज से धान की बिजाई शुरू हो रही है। ऐसे में 1.15 लाख मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत है। जबकि 31 जुलाई तक 16 लाख मीट्रिक टन यूरिया खाद की जरूरत है। मार्कफैड की तरफ डीएपी की सप्लाई सहकारी सभाओं को दी गई है। मोहाली में भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी की तरफ से सप्लाई हुई थी। मोहाली में खिजराबाद, मछलीकलां व गुनोमाजरा सहकारी सभा व दो स्टोर से खाद के सैंपल भरे गए थे। इनकी जांच लुधियाना व फरीदकोट की लैब में हुई थी। डीएपी खाद में फासफोर्स की मात्रा 46 फीसदी तक होनी चाहिए, जो कि 20 फीसदी ही निकली है। ऐसे में यह खाद मानकों पर सही नहीं उतरी है। उसके बैच नंबर का रिकॉर्ड भी जुटा लिया गया चार जिलों के सैंपल हुए पास खेती विभाग के एक सीनियर अधिकारी बताते हैं कि जैसे ही यह मामला सामने आया था, उसके बाद चार जिलों में सैंपल लिए गए थे। उनकी रिपोर्ट सही पाई गई। इसके बाद अन्य जिलों में बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई। जबकि मोहाली के खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया था कि पहले खाद का एक सैंपल भरा था, जो कि उन्हें संदिग्ध लगा था। उसके बाद सात सैंपल भरे गए, जो कि फेल हुए हैं।