अमृतसर | शहर के प्रसिद्ध शिवाला मंदिर शिवाला बाग भाइयां मंदिर ट्रस्टियों की तरफ से सावन माह में रोजाना बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया जा रहा है। मंदिर के प्रधान जतिंदर अरोड़ा की अध्यक्षता में करवाए जा रहे रुद्राभिषेक में सुबह पांच बजे ही भक्तजन पहुंचे शुरू हो गए। पंडितों ने मंदिर के सभी विग्रहों का सुंदर शृंगार किया। आरती और भोग के उपरांत मंत्रोच्चारण शुरू करके पूजा स्थल का शुद्धिकरण किया गया। फूलों से सजे थाल शिवमंदिर में रखे गए। जिसमें 101 किलो, गेंदा, गुलाब और कलियों के फूल थे। वहीं देसी गाय का दूध भक्तों द्वारा लाकर बाबा भोलेनाथ का मंत्रोच्चारण के साथ पंडित कन्हैया शास्त्री, पंडित चंद्रेय और पंडित निर्भय शास्त्री ने मिलकर पूजा शुरू करवाई। इस मौके पर महासचिव संजय अरोड़ा, बलदेव राज बग्गा, अश्वनी शर्मा, उपप्रधान सुरेश महाजन आदि मौजूद थे। अमृतसर | शहर के प्रसिद्ध शिवाला मंदिर शिवाला बाग भाइयां मंदिर ट्रस्टियों की तरफ से सावन माह में रोजाना बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया जा रहा है। मंदिर के प्रधान जतिंदर अरोड़ा की अध्यक्षता में करवाए जा रहे रुद्राभिषेक में सुबह पांच बजे ही भक्तजन पहुंचे शुरू हो गए। पंडितों ने मंदिर के सभी विग्रहों का सुंदर शृंगार किया। आरती और भोग के उपरांत मंत्रोच्चारण शुरू करके पूजा स्थल का शुद्धिकरण किया गया। फूलों से सजे थाल शिवमंदिर में रखे गए। जिसमें 101 किलो, गेंदा, गुलाब और कलियों के फूल थे। वहीं देसी गाय का दूध भक्तों द्वारा लाकर बाबा भोलेनाथ का मंत्रोच्चारण के साथ पंडित कन्हैया शास्त्री, पंडित चंद्रेय और पंडित निर्भय शास्त्री ने मिलकर पूजा शुरू करवाई। इस मौके पर महासचिव संजय अरोड़ा, बलदेव राज बग्गा, अश्वनी शर्मा, उपप्रधान सुरेश महाजन आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
साइंस एग्जीबिशन के लिए 10 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
साइंस एग्जीबिशन के लिए 10 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन जालंधर| सीबीएसई ने साइंस एग्जीबिशन 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया चल रही है। इसके लिए स्कूल https://cbseit.in/cb se/2024/sciex/sch_lo gin.aspx पर जाकर 10 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। छात्रों के साइंटिफिक व इनोवेटिव सोच को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस बार का थीम साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर रखा गया है। इसमें कई सब थीम फूड, हेल्थ एंड हाईजीन, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन, नेचुरल फार्मिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, रिसोर्स मैनेजमेंट और मैथेमेटिकल मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग आदि रखे गए हैं। इसके लिए सीबीएसई ने दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि प्रदर्शनी में दो कैटेगरी में छात्र भाग ले सकेंगे। सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन (2024-25) क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अक्टूबर 2024-दिसंबर 2024 तक चलेगी। जारी दिशा-निर्देश के अनुसार विज्ञान प्रदर्शनी में एक स्कूल से केवल दो टीम ही भाग ले सकती हैं। एक टीम में केवल दो बच्चे और एक मेंटर शामिल होंगे। इसमें स्टूडेंट्स को रिसर्च आधारित साइंस प्रोजेक्ट्स पेश करने होंगे। एक स्कूल अधिकतम दो टीम हिस्सा ले सकती हैं। स्टूडेंट्स को इनवेस्टीगेशन आधारित, साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल आधारित और दिए गए विषयों पर आधारित समस्याओं के हल आधारित नए हल पेश करने होंगे। ज्यादा जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। पहले कैटेगरी में क्लास 6 से 8 के बच्चे भाग लेंगे। वहीं दूसरी कैटेगरी में क्लास 9 से 11वीं तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा।
फाजिल्का में बछड़े का कटा हुआ सिर लटकाया:बच्चे की मौत के बाद गाय नहीं दे रही दूध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फाजिल्का में बछड़े का कटा हुआ सिर लटकाया:बच्चे की मौत के बाद गाय नहीं दे रही दूध, पुलिस ने किया गिरफ्तार पंजाब के फाजिल्का में कैंट रोड पर एक गाय के बछड़े का सिर काट कर घर ने लटका कर रखने का मामला सामने आया है l जिसका पता चलने पर हिंदू संगठन के लोग पुलिस को साथ लेकर उक्त व्यक्ति के ठिकाने पर पहुंचे l जहां पुलिस ने न सिर्फ कटा हुआ बछड़े का सिर कब्जे में लिया। बल्कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है l घर में लटका मिला बछड़े का सिर जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि उनको बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीश कुमार निवासी कैंट रोड फाजिल्का ने बयान दर्ज करवाए थे कि रोशन लाल निवासी कैंट रोड फाजिल्का ने अपने घर में दूध दूहने के लिए एक गाय रखी हुई थी। लेकिन बछड़ा मर जाने के बाद वह दूध नहीं देती थी। इस दौरान उसने पिछले लगभग एक सप्ताह से एक बछड़े का कटा हुआ सिर अपने घर में लाकर रखा हुआ था। जिसे वह गाय के सामने रख देता था, जिससे गऊ दूध दे देती थी। हालांकि बछड़े के कटे हुए सिर से दुर्गध न आए इसलिए उस पर केमिकल लगा दिया गया थाl आरोपी को किया गिरफ्तार इस घृणित कार्य की जानकारी थाना सिटी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी पर धारा 3,4 दि पंजाब प्रोहीबिशन आफ काओ सलाटर एक्ट 1995 के अधीन तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को बछड़े के कटे हुए सिर सहित गिरफ्तार कर लिया है।
रिटेल करियाना मर्चेंट्स एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष रखीं अपनी मुश्किलें
रिटेल करियाना मर्चेंट्स एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष रखीं अपनी मुश्किलें अमृतसर| अमृतसर रिटेल करियाना मर्चेंट्स एसोसिएशन की तरफ से करियाना कारोबारियों को दरपेश आती मुश्किलों को सरकार के समक्ष रखा। इस बाबत हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष अग्रवाल और महासचिव मुखविंदर सिंह विरदी खास रूप से शामिल हुए। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान ओम प्रकाश गोचल, नवल किशोर, बूटा राम, संदीप गुप्ता आदि की पहल पर हुई बैठक में रिटेल करियाना की मुश्किलों पर विस्तार से चर्चा हुई। अग्रवाल ने कारोबारियों का मांग पत्र स्वीकारते हुए भरोसा दिया कि उनकी हर समस्या का पहल के आधार पर हल निकाला जाएगा। इस मौके पर मदन मोहन सपरा, अमरीक िसंह, अमरजीत सिंह नोबल, शिव कुमार, विशाल खुराना, अतुल चोपड़ा, प्रेम सेठ, सुदर्शन आदि मौजूद रहे।