अमृतसर के युवक की दुबई में मौत:अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा शव; दो महीने पहले ही गया था UAE

अमृतसर के युवक की दुबई में मौत:अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा शव; दो महीने पहले ही गया था UAE

अमृतसर एयरपोर्ट में दुबई से युवक का शव ताबूत में बंद होकर लौटा। मजीठा के नजदीक गांव पुराना शाम नगर निवासी राजिंदर सिंह के बेटे पलविंदर सिंह का 24 अगस्त को दुबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय ने कहा कि पलविंदर सिंह भी अन्य युवाओं की तरह बेहतर भविष्य का सपना लेकर दो महीने पहले ही दुबई आए थे। 24 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि उन्हें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी भारतीय दूतावास ने दी। जिसके बाद उन्होंने अपनी अमृतसर टीम को पीड़ित परिवार के पास भेजा। शव को भारत लाने में आ रही दिक्कतों की जानकारी मिलने के बाद पलविंदर ने तुरंत दुबई में अपनी टीम के माध्यम से और दुबई में भारतीय दूतावास के सहयोग से सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और शव को भारत भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शव को भारत भेजने का खर्च पलविंदर की कंपनी ने दिया है। पलविंदर सिंह के शव के साथ दुबई से आए उनके चाचा साहिल मट्टू के अलावा हमजा के सरपंच धर्मवीर भट्टी, पलविंदर के रिश्तेदार शिपन, रविशेर सिंह, हरप्रीत सिंह और नवदीप सिंह भी गए थे। अमृतसर एयरपोर्ट में दुबई से युवक का शव ताबूत में बंद होकर लौटा। मजीठा के नजदीक गांव पुराना शाम नगर निवासी राजिंदर सिंह के बेटे पलविंदर सिंह का 24 अगस्त को दुबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय ने कहा कि पलविंदर सिंह भी अन्य युवाओं की तरह बेहतर भविष्य का सपना लेकर दो महीने पहले ही दुबई आए थे। 24 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि उन्हें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी भारतीय दूतावास ने दी। जिसके बाद उन्होंने अपनी अमृतसर टीम को पीड़ित परिवार के पास भेजा। शव को भारत लाने में आ रही दिक्कतों की जानकारी मिलने के बाद पलविंदर ने तुरंत दुबई में अपनी टीम के माध्यम से और दुबई में भारतीय दूतावास के सहयोग से सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और शव को भारत भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शव को भारत भेजने का खर्च पलविंदर की कंपनी ने दिया है। पलविंदर सिंह के शव के साथ दुबई से आए उनके चाचा साहिल मट्टू के अलावा हमजा के सरपंच धर्मवीर भट्टी, पलविंदर के रिश्तेदार शिपन, रविशेर सिंह, हरप्रीत सिंह और नवदीप सिंह भी गए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर