अमृतसर में तेल फेंककर रुकवाई कार:आग का बहाना बनाकर ड्राइवर को निकाला बाहर, पिछले दरवाजे से बैग लेकर भाग निकले लुटेरे

अमृतसर में तेल फेंककर रुकवाई कार:आग का बहाना बनाकर ड्राइवर को निकाला बाहर, पिछले दरवाजे से बैग लेकर भाग निकले लुटेरे

पंजाब के अमृतसर में लुटेरों ने कार चालक को बातों में फंसाकर लूटपाट की। उन्होंने कार में आग लगने और इंजन ऑयल लीक होने की बात कहकर कार रुकवाई। इसके बाद उसे बातों में फंसाकर कार की पिछली सीट पर रखा पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। यह वारदात एयरपोर्ट रोड पर रहने वाले अतुल गुलाटी के साथ हुई। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अतुल गुलाटी ने बताया कि वह बीती शाम अपनी होंडा अमेज कार नंबर PB02EC5769 में सवार होकर बटाला से अमृतसर आ रहे थे। उन्होंने बटाला में पैसे कलेक्ट किए थे, जिन्हें उन्होंने एक बैग में भरकर कार की पिछली सीट पर रख लिया था। बैग में 50 हजार से ज्यादा कैश और करीब 3 लाख के चेक और जरूरी दस्तावेज थे। अमृतसर बटाला रोड पर वह खाना पैक करवाने के लिए शर्मा ढाबे पर रुके थे। इसके बाद जब वे वापस बाइपास की तरफ मुड़े और सन सिटी के करीब पहुंचे तो एक बाइक पर दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इंजन ऑयल लीक व धुआं उठने की कही बात अतुल ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें तुरंत कार से निकलने के लिए कहा। उनका कहना था कि उनकी कार से इंजन ऑयल लीक हो रहा है और कार से धुआं भी निकल रहा है। ये सुन वे घबरा गए और कार से बाहर आ गए। कार पर इंजन ऑयल लगा हुआ था, ये दिखा एक आरोपी ने उनकी कार का बोनेट खुलवा दिया। वे कार देखने लगे, इतने में ही आरोपियों ने शातिर तरीके से कार से बैग निकाला और फरार हो गए। बीके ढाबा में ही कार पर फेंक दिया था ऑयल शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। अतुल ने बताया कि जब वे बीके ढाबा से खाना पैक करवा रहे थे, तभी आरोपियों ने उनकी कार की रेकी कर ली थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कार के बोनेट पर ऑयल भी उसी समय फेंक दिया था। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और इलाके के सीसीटीवी से जानकारियां हासिल कर रही है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए। पंजाब के अमृतसर में लुटेरों ने कार चालक को बातों में फंसाकर लूटपाट की। उन्होंने कार में आग लगने और इंजन ऑयल लीक होने की बात कहकर कार रुकवाई। इसके बाद उसे बातों में फंसाकर कार की पिछली सीट पर रखा पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। यह वारदात एयरपोर्ट रोड पर रहने वाले अतुल गुलाटी के साथ हुई। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अतुल गुलाटी ने बताया कि वह बीती शाम अपनी होंडा अमेज कार नंबर PB02EC5769 में सवार होकर बटाला से अमृतसर आ रहे थे। उन्होंने बटाला में पैसे कलेक्ट किए थे, जिन्हें उन्होंने एक बैग में भरकर कार की पिछली सीट पर रख लिया था। बैग में 50 हजार से ज्यादा कैश और करीब 3 लाख के चेक और जरूरी दस्तावेज थे। अमृतसर बटाला रोड पर वह खाना पैक करवाने के लिए शर्मा ढाबे पर रुके थे। इसके बाद जब वे वापस बाइपास की तरफ मुड़े और सन सिटी के करीब पहुंचे तो एक बाइक पर दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इंजन ऑयल लीक व धुआं उठने की कही बात अतुल ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें तुरंत कार से निकलने के लिए कहा। उनका कहना था कि उनकी कार से इंजन ऑयल लीक हो रहा है और कार से धुआं भी निकल रहा है। ये सुन वे घबरा गए और कार से बाहर आ गए। कार पर इंजन ऑयल लगा हुआ था, ये दिखा एक आरोपी ने उनकी कार का बोनेट खुलवा दिया। वे कार देखने लगे, इतने में ही आरोपियों ने शातिर तरीके से कार से बैग निकाला और फरार हो गए। बीके ढाबा में ही कार पर फेंक दिया था ऑयल शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। अतुल ने बताया कि जब वे बीके ढाबा से खाना पैक करवा रहे थे, तभी आरोपियों ने उनकी कार की रेकी कर ली थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कार के बोनेट पर ऑयल भी उसी समय फेंक दिया था। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और इलाके के सीसीटीवी से जानकारियां हासिल कर रही है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर