अमृतसर | एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बॉर्डर रेंज ने 18 किलो 227 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को काबू किया है। उसका एक साथी कुलविंदर सिंह (34) निवासी दाउके फरार है। पकड़े गए आरोपी की पहचान घरिंडा स्थित गांव खैहरा के रहने वाले हीरा सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका 5 दिन का रिमांड लिया है। एएनटीएफ बार्डर रेंज के एआईजी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वीरवार को गुप्त सूचना पर घरिंडा के होशियार नगर में बाइक सवार एक युवक को काबू किया। उसके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसकी तलाशी लेने पर 12 पैकेट हेरोइन के बरामद किए। आरोपी हीरा सिंह को काबू कर जब पूछताछ की तो उसने एक और साथी कुलविंदर सिंह का नाम लिया। स्मगलर निकला पाठी, तस्करी के लिए मिलता था वेतन… तस्कर हीरा ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए। हीरा बतौर पाठी है और गांव खैहरा में लोगों के घरों में जाकर पाठ करता था। इस आड़ में यह पाक से भेजी बड़ी खेपों को ठिकाने लगाने का धंधा करते थे। दोनों को खेप सप्लाई करने के लिए महीना वार वेतन मिलता था। हीरा के पास मुहावा बार्डर इलाके के करीब 2 एकड़ जमीन है। उसी जमीन पर वह हेरोइन की खेप को मंगवाता था। अमृतसर | एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बॉर्डर रेंज ने 18 किलो 227 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को काबू किया है। उसका एक साथी कुलविंदर सिंह (34) निवासी दाउके फरार है। पकड़े गए आरोपी की पहचान घरिंडा स्थित गांव खैहरा के रहने वाले हीरा सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका 5 दिन का रिमांड लिया है। एएनटीएफ बार्डर रेंज के एआईजी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वीरवार को गुप्त सूचना पर घरिंडा के होशियार नगर में बाइक सवार एक युवक को काबू किया। उसके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसकी तलाशी लेने पर 12 पैकेट हेरोइन के बरामद किए। आरोपी हीरा सिंह को काबू कर जब पूछताछ की तो उसने एक और साथी कुलविंदर सिंह का नाम लिया। स्मगलर निकला पाठी, तस्करी के लिए मिलता था वेतन… तस्कर हीरा ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए। हीरा बतौर पाठी है और गांव खैहरा में लोगों के घरों में जाकर पाठ करता था। इस आड़ में यह पाक से भेजी बड़ी खेपों को ठिकाने लगाने का धंधा करते थे। दोनों को खेप सप्लाई करने के लिए महीना वार वेतन मिलता था। हीरा के पास मुहावा बार्डर इलाके के करीब 2 एकड़ जमीन है। उसी जमीन पर वह हेरोइन की खेप को मंगवाता था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जगराओं में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड:नहीं मिल सकी सरकारी नौकरी, मां ने कहा था गुरुवाणी सुनने को, घर से निकला
जगराओं में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड:नहीं मिल सकी सरकारी नौकरी, मां ने कहा था गुरुवाणी सुनने को, घर से निकला पंजाब के जगराओं में पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी का शव निरंकारी भवन सिधवां बेट से किशनपुरा कला रोड पर एक पेड़ से लटकता मिला। मृतक की पहचान 50 साल के अवतार सिंह उर्फ शंटी किशनपुरिया निवासी किशनपुरा के रूप में हुई। सूचना मिलते ही गांव किशनपुरा के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। जिसका रविवार को पोस्टमार्टम कर आगे की जांच की जाएगी। करने लगा घरेलू कामकाज जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एसआई राजवरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है। कोई नौकरी ना मिलने और सरकारी सिस्टम से हारने के बाद वह धीरे-धीरे नशे की दलदल में फंसता गया। जिसके बाद उसने कबड्डी छोड़कर घरेलू कामकाज करने लगा। मृतक की शादी हो चुकी है और उसके दो बेटे हैं। उन्होंने बताया कि आज मृतक मोबाइल पर घर पर बैठा गाने सुन रहा था। इसी दौरान मृतक की मां ने उसे गाने सुनने की की जगह गुरु वाणी और भगवान का नाम लेने को कहा। जिसके बाद वह घर से निकल गया। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही परिजनो को उसकी मौत की खबर मिल गई। मृतक ने पेड़ से रस्सी बांधकर अपने आप को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तबीयत ठीक न होने का कह ऑफिस से घर गई 18 वर्षीय युवती लापता
तबीयत ठीक न होने का कह ऑफिस से घर गई 18 वर्षीय युवती लापता लुधियाना | तबीयत ठीक न होने का कहकर नौकरी से घर गई 18 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। थाना मोती नगर की पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी पर अगवा कर बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी व युवती की तलाश कर रही है। पुलिस ने यह मामला युवती के पिता की शिकायत पर दर्ज किया है। उसके पिता का कहना है कि उसकी बेटी व पत्नी एक ही कंपनी में काम करती हैं। 15 मार्च को उसकी बेटी तबीयत खराब होने का कहकर कंपनी से छुट्टी लेकर घर चली गई। लेकिन जब शाम को उसकी पत्नी घर पहुंची तो बेटी वहां नहीं थी। उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। उन्हें शक है कि उनकी बेटी को किसी ने बरगला कर अगवा किया है।

अकाली दल का केंद्र और राज्य पर निशाना:चीमा बोले-आज पंजाब में धान का सबसे बड़ा मुद्दा, लोगों को भटका रही दोनों सरकार
अकाली दल का केंद्र और राज्य पर निशाना:चीमा बोले-आज पंजाब में धान का सबसे बड़ा मुद्दा, लोगों को भटका रही दोनों सरकार पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया कि राज्य में मौजूदा कृषि संकट के लिए AAP और भाजपा समान रूप से जिम्मेदार हैं। वे किसानों से बदले की भावना से एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। यह राज्य को आर्थिक रूप से बर्बाद करने की गहरी साजिश है। इस भयावह स्थिति की जिम्मेदारी लेने के बजाय दोनों सरकारें झूठ बोलने में लगी हुई है। किसानों के मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटकाने की चालें दोनों सरकार द्वारा चली जा रही हैं। नशा एक पुराना गंभीर मुद्दा है, लेकिन इसका इस्तेमाल अन्य मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। चीमा बोले- पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा धान प्रबंधन का शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आज पंजाब में असली मुद्दा धान खरीद प्रणाली का पूरी तरह से ध्वस्त हो जाना है। भारी कटौती के बाद किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं। लेकिन किसानों की इस खुली लूट की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। स्टोरेज के लिए जगह नहीं होने के कारण मंडियों से धान का उठाव नहीं हो पा रहा है। दूसरे राज्यों में भेजे गए चावल को अस्वीकार कर दिया जाना। ये सभी चावल गुणवत्ता परीक्षण के बाद भेजे गए थे। डीएपी खाद की भारी कमी और कालाबाजारी हो रही है। साथ ही बढ़ता कर्ज और कानून व्यवस्था सभी प्रमुख मुद्दे हैं। लेकिन राज्य और केंद्र सरकार दोनों अपनी कमियों को छुपाने के लिए नशे का शरारती कार्ड खेल रही हैं। अगर नशा बढ़ा है तो उसके लिए कोई और नहीं बल्कि दोनों सरकारें जिम्मेदार हैं। लेकिन आज असली मुद्दा पंजाब की रीढ़ कृषि को बचाने का है। आज दोनों सरकारें ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही हैं।