अमृतसर में 18 किलो हेरोइन के साथ तस्कर पकड़ा, दूसरा फरार

अमृतसर | एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बॉर्डर रेंज ने 18 किलो 227 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को काबू किया है। उसका एक साथी कुलविंदर सिंह (34) निवासी दाउके फरार है। पकड़े गए आरोपी की पहचान घरिंडा स्थित गांव खैहरा के रहने वाले हीरा सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका 5 दिन का रिमांड लिया है। एएनटीएफ बार्डर रेंज के एआईजी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वीरवार को गुप्त सूचना पर घरिंडा के होशियार नगर में बाइक सवार एक युवक को काबू किया। उसके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसकी तलाशी लेने पर 12 पैकेट हेरोइन के बरामद किए। आरोपी हीरा सिंह को काबू कर जब पूछताछ की तो उसने एक और साथी कुलविंदर सिंह का नाम लिया। स्मगलर निकला पाठी, तस्करी के लिए मिलता था वेतन… तस्कर हीरा ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए। हीरा बतौर पाठी है और गांव खैहरा में लोगों के घरों में जाकर पाठ करता था। इस आड़ में यह पाक से भेजी बड़ी खेपों को ठिकाने लगाने का धंधा करते थे। दोनों को खेप सप्लाई करने के लिए महीना वार वेतन मिलता था। हीरा के पास मुहावा बार्डर इलाके के करीब 2 एकड़ जमीन है। उसी जमीन पर वह हेरोइन की खेप को मंगवाता था। अमृतसर | एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बॉर्डर रेंज ने 18 किलो 227 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को काबू किया है। उसका एक साथी कुलविंदर सिंह (34) निवासी दाउके फरार है। पकड़े गए आरोपी की पहचान घरिंडा स्थित गांव खैहरा के रहने वाले हीरा सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका 5 दिन का रिमांड लिया है। एएनटीएफ बार्डर रेंज के एआईजी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वीरवार को गुप्त सूचना पर घरिंडा के होशियार नगर में बाइक सवार एक युवक को काबू किया। उसके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसकी तलाशी लेने पर 12 पैकेट हेरोइन के बरामद किए। आरोपी हीरा सिंह को काबू कर जब पूछताछ की तो उसने एक और साथी कुलविंदर सिंह का नाम लिया। स्मगलर निकला पाठी, तस्करी के लिए मिलता था वेतन… तस्कर हीरा ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए। हीरा बतौर पाठी है और गांव खैहरा में लोगों के घरों में जाकर पाठ करता था। इस आड़ में यह पाक से भेजी बड़ी खेपों को ठिकाने लगाने का धंधा करते थे। दोनों को खेप सप्लाई करने के लिए महीना वार वेतन मिलता था। हीरा के पास मुहावा बार्डर इलाके के करीब 2 एकड़ जमीन है। उसी जमीन पर वह हेरोइन की खेप को मंगवाता था।   पंजाब | दैनिक भास्कर