अमृतसर में 30 करोड़ की हेरोइन जब्त:तस्कर गिरफ्तार; पाकिस्तान से मंगवाई, गांव में सप्लाई करने जा रहा था

अमृतसर में 30 करोड़ की हेरोइन जब्त:तस्कर गिरफ्तार; पाकिस्तान से मंगवाई, गांव में सप्लाई करने जा रहा था

पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक तस्कर को 4 किलो 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। लोपोके पुलिस स्टेशन को गुप्त सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि गांव शाहूरा का हरप्रीत सिंह उर्फ लव हेरोइन की बड़ी खेप के साथ इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। गांव के बाहरी इलाके में टीम तैनात की गई। वहां से हरप्रीत को हेरोइन के साथ पकड़ लिया गया। जांच में पता चला है कि आरोपी के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं। वह पाकिस्तान से भारत में हेरोइन की तस्करी करता था। पुलिस उसके नेटवर्क का पता लगा रही है। साथ ही उसकी अवैध संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई पंजाब के मुख्यमंत्री के ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान के तहत की गई। इसमें डीजीपी सतिंदर सिंह, डीआईजी बॉर्डर रेंज अमृतसर और एसएसपी मनिंदर सिंह के निर्देश पर एसपी हरिंदर सिंह गिल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक तस्कर को 4 किलो 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। लोपोके पुलिस स्टेशन को गुप्त सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि गांव शाहूरा का हरप्रीत सिंह उर्फ लव हेरोइन की बड़ी खेप के साथ इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। गांव के बाहरी इलाके में टीम तैनात की गई। वहां से हरप्रीत को हेरोइन के साथ पकड़ लिया गया। जांच में पता चला है कि आरोपी के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं। वह पाकिस्तान से भारत में हेरोइन की तस्करी करता था। पुलिस उसके नेटवर्क का पता लगा रही है। साथ ही उसकी अवैध संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई पंजाब के मुख्यमंत्री के ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान के तहत की गई। इसमें डीजीपी सतिंदर सिंह, डीआईजी बॉर्डर रेंज अमृतसर और एसएसपी मनिंदर सिंह के निर्देश पर एसपी हरिंदर सिंह गिल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर