कलानौर | कलानौर के ढक्की मोहल्ला की रामलीला में अशोक वाटिका के दृश्य पेश किए गए। यह रामलीला क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार और क्लब निवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। अशोक वाटिका नाइट का उद्घाटन व्यवसायी सोनू वर्मा द्वारा किया गया। इसी नाइट में माता सीता जी से श्री हनुमान जी का मिला, श्री हनुमान जी ने रावण की अशोक वाटिका में फल खाकर लंका में आग लगाने के दृश्य पेश किए। क्लब सदस्यों की तरफ से मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। यहां आशु मेहरा, जसविंदर सिंह, दीपक शर्मा, अजय कुमार जोशी, विजय कुमार, राकेश वर्मा, नरिंदर कुमार, अशोक कुमार, जनकराज खुल्लर, जनकराज मेहरा, अमन शर्मा, केवलकृष्ण वर्मा, केवलकृष्ण शर्मा मौजूद रहे। कलानौर | कलानौर के ढक्की मोहल्ला की रामलीला में अशोक वाटिका के दृश्य पेश किए गए। यह रामलीला क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार और क्लब निवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। अशोक वाटिका नाइट का उद्घाटन व्यवसायी सोनू वर्मा द्वारा किया गया। इसी नाइट में माता सीता जी से श्री हनुमान जी का मिला, श्री हनुमान जी ने रावण की अशोक वाटिका में फल खाकर लंका में आग लगाने के दृश्य पेश किए। क्लब सदस्यों की तरफ से मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। यहां आशु मेहरा, जसविंदर सिंह, दीपक शर्मा, अजय कुमार जोशी, विजय कुमार, राकेश वर्मा, नरिंदर कुमार, अशोक कुमार, जनकराज खुल्लर, जनकराज मेहरा, अमन शर्मा, केवलकृष्ण वर्मा, केवलकृष्ण शर्मा मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में चोरी करने आए बदमाश ने की फायरिंग:गोली लगने से एक युवक घायल, गली की लाइट काटता था आरोपी
लुधियाना में चोरी करने आए बदमाश ने की फायरिंग:गोली लगने से एक युवक घायल, गली की लाइट काटता था आरोपी लुधियाना में आज लोगों ने गलियों में लाइटें चुराने वाले बदमाश को पकड़ लिया। चोर को जब पकड़ा तो उसने अचानक से लोगों पर फायरिंग कर दी। बदमाश ने दो गोलियां चलाई। एक गोली मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति को छूकर निकल गई, जबकि दूसरे गोली एक युवक के पेट के आर-पार हो गई। उक्त युवक का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है। चोरों से परेशान लोगों ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे जानकारी के मुताबिक ताजपुर रोड नजदीक शनि मंदिर में जगदीशपुरा इलाके में कुछ दिनों से गलियों से लाइटों की लड़ियां चोरी हो रही थी। घरों के बाहर लगी कई लोगों की लाइटें कट भी गई थी। चोर से परेशान लोगों ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसके बाद आज सुबह कुछ लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में दिखा व्यक्ति अचानक गली में घुमता देख लिया। उस व्यक्ति को जैसे ही लोगों ने पकड़ा तो उस ने अचानक से हाथ में पकड़े थेले से फायर कर दिया। गोली प्रिंस नाम के युवक के पेट पर लगी। फायर कर भाग गया बदमाश प्रिंस के पिता सुरजीत ने कहा कि बदमाश मौके से भाग गया। उनके बेटे ने घर आकर बताया कि कोई भी गली में ना निकले। बदमाश चोर गोलियां चला रहा है। प्रिंस की बनियान से खून बहता देख उसके परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल प्रिंस का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर CIA-2 और थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस भी पहुंची। पुलिस के हाथ घटना की सीसीटीवी लगी है। आरोपी को जल्द पकड़ने का पुलिस दावा भी कर रही है।
कपूरथला में आढ़ती पर फायरिंग:जख्मी होकर सड़क पर गिरा, दुकान से वापस लौट रहा था घर, पुरानी रंजिश में हमला
कपूरथला में आढ़ती पर फायरिंग:जख्मी होकर सड़क पर गिरा, दुकान से वापस लौट रहा था घर, पुरानी रंजिश में हमला कपूरथला के कस्बा नडाला की दाना मंडी से देर रात घर जा रहे आढ़ती पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। गोली लगने से आढ़ती गंभीर जख्मी हो जमीन पर गिर गया। जिसके बाद घायल आढ़ती को जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। थाना सुभानपुर पुलिस ने पीड़ित के बेटे के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत एक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SHO सुभानपुर के अनुसार आढ़ती की हालत बेहतर है। थाना सुभानपुर पुलिस को दिए बयान में आढ़ती के बेटे जसपिंदरजीत सिंह वासी गांव मिर्जापुर ने बताया कि वह अपने पिता लखविंदर सिंह मल्ली के साथ आढ़त की दुकान व खेतीबाड़ी करता है। उसके पिता की आढ़त की दुकान दमूलिया दाना मंडी नडाला में है। उसके पिता शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे बाइक पर घर वापस गांव मिर्जापुर घर लौट रहे थे। वह भी उस समय मंडी में ही था और उनके जाने के बाद अलग बाइक पर घर जा रहा था। पीछे से आए बदमाशों ने की फायरिंग जब वह नडाला से ढिलवां रोड स्थित दलजीत फार्म हाउस से कुछ पीछे पहुंचा तो उसके पिता सड़क किनारे जमीन पर जख्मी हालत में पड़े मिले। उसने अपने पिता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उसके बाइक के पीछे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आए और उनके पास आते ही एक व्यक्ति ने उनको गोली मार दी। जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े। जसविंदरजीत सिंह ने बताया कि उसने तुरंत वाहन का प्रबंध के अपने पिता को जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डाक्टरों की ओर से उनका इलाज किया जा रहा है। उसने बताया कि उसके पिता को गोली मारने के पीछे की रंजिश यह है कि उनका एक केस गांव माडल टाउन निवासी हरदेव सिंह उर्फ बौना से चल रहा था, क्योंकि हमने बोली के दौरान उसकी जमीन ले ली थी। उन्हें शक है कि उसके पिता को गोली हरदेव सिंह उर्फ बौना वगैरह ने मारी है या फिर किसी और से रंजिश के तहत मरवाई है। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर जसविंदरजीत ने यह भी बताया कि उसके पिता इस समय बेहोशी की हालत में हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। उसके पिता पर जान से मार देने की नियत से गोली मारी गई है। वहीं थाना सुभानपुर एसएचओ कंवरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जख्मी आढ़ती लखविंदर सिंह जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हर कोण से जांच शुरू कर दी है। DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल ने बताया कि आढ़ती के बेटे के बयान पर थाना सुभानपुर में विभिन्न धाराओं के तहत एक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और घटना स्थल के नजदीक लगे CCTV केमेरे खंगाले जा रहे हैं। जिसमें कुछ बाइक सवार संदिघ्ध दिख रहे हैं।
लुधियाना में SHO जगजीत सिंह पर FIR दर्ज:होटल मालिक से मांगे 2.70 हजार;ASI चरणजीत का विजिलें में खुलासा,इंस्पेक्टर के कहने पर मांगी रिश्वत
लुधियाना में SHO जगजीत सिंह पर FIR दर्ज:होटल मालिक से मांगे 2.70 हजार;ASI चरणजीत का विजिलें में खुलासा,इंस्पेक्टर के कहने पर मांगी रिश्वत पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ब्योरों ने शनिवार रात भ्रष्टाचार के आरोप में डिवीजन नंबर 5 पुलिस स्टेशन में तैनात ASI चरणजीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने के एक महीने बाद विजिलेंस ब्यूरो ने इंस्पेक्टर जगजीत सिंह नागपाल पर भी मामला दर्ज किया। 8 जुलाई को होटल मालिक से मांगी 2 लाख 70 हजार रिश्वत यह कार्रवाई ASI चरणजीत सिंह के बयान के बाद की गई है, जिन्हें 8 जुलाई को एक होटल मालिक से 2,70,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में सतर्कता ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। एएसआई ने कहा कि उसने इंस्पेक्टर के कहने पर रिश्वत की मांग की थी। SHO नागपाल है फरार इंस्पेक्टर जगजीत सिंह नागपाल फरार हैं.जब विजिलेंस ब्यूरो ने एएसआई को गिरफ्तार किया, तब वह डिवीजन नंबर 5 पुलिस स्टेशन में SHO के रूप में तैनात थे। बाद में उनका तबादला पुलिस लाइन कर दिया गया। जैसे ही इंस्पेक्टर को पता चला कि उसे निगरानी ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है, वह विभाग को सूचित किए बिना भाग गया। SSP रविंदरपाल सिंह ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने पाया कि आरोपी इंस्पैक्टर विभाग को सूचित किए बिना ड्यूटी से अनुपस्थित था। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान विजिलेंस ब्योरो को यह भी पता चला कि इंस्पेक्टर किराये के आलीशान मकान में रह रहा था, जिसका मासिक किराया लाखों रुपये है। विजिलेंस ब्योरो ने भी घर को लेकर जांच शुरू की। ये पढ़े पूरा मामला जवाहर नगर कैंप में होटल ताज के मालिक कमलजीत आहूजा की शिकायत के बाद सतर्कता ब्यूरो (वीबी) ने 2 जुलाई को 2,70,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में एएसआई चरणजीत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एएसआई ने उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उक्त पुलिस स्टेशन में पहले से दर्ज एक मामले में आईपीसी की धारा 307, 379-बी जोड़ने के लिए उससे धमकी देकर अवैध रिश्वत ली थी और अधिक रिश्वत की मांग कर रहे थे। जांच के दौरान विजिलेंस ब्योरो ने पाया कि यह साबित हो गया है कि एएसआई चरणजीत सिंह ने इस थाने के SHO के नाम पर 2,70,000 रुपये की रिश्वत ली थी और शिकायतकर्ता को अनुमति देने के लिए प्रति माह 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। एएसआई ने 8 जुलाई को विजिलेंस ब्यूरो के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पूछताछ के दौरान एएसआई ने खुलासा किया कि उसने इंस्पेक्टर के कहने पर रिश्वत ली थी।