<p style=”text-align: justify;”><strong>MP Anti encroachment Action</strong>: इंदौर के न्याय नगर में आज सुबह-सुबह कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर नगर निगम अवैध मकान पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने पहुंचा लेकिन इसी दौरान एक महिला ने अपना मकान तोड़ने पर गुस्से में आकर फांसी लगाने का प्रयास किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है. महिला के द्वारा फांसी लगाने के प्रयास करने के बाद उक्त महिला के मकान को नहीं तोड़ा गया है वहीं इंदौर नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने कई सारे मकान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जमीदोज कर दिया. इधर गुस्से में आए रहवासियों ने महिला के फांसी लगाने के बाद नगर निगम के रिमूवल दस्ते पर पत्थरों से हमला कर दिया और मशीनों में भी तोड़फोड़ की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है विवाद की वजह?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल इंदौर के न्याय नगर में 7.57 एकड़ जमीन को मुक्त करने का विवाद कई महीनों से जारी है. इस विवाद में रहवासियों ने हाईकोर्ट की शरण ले रखी है तो प्रशासन ने अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए न्यायिक सहारा लिया. कोर्ट में सुनवाई चलती रही तारीख पर तारीख मिलती रही और न्याय नगर में अवैध तरीके से मकान बनते और बिकते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोगों को यह उम्मीद बंध गई कि अब बड़ी संख्या में यहां मकान बन गए हैं तो जिला प्रशासन और नगर निगम यहां कोई कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन मामला इसके ठीक उलटा हुआ और कोर्ट ने प्रशासन की बात को सही ठहराया. इस मामले में कोर्ट ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया तो आज सुबह-सुबह इंदौर नगर निगम का अमला बने हुए मकानों को तोड़ने के लिए जा पहुंचा. जैसी ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे महिलाओं ने अफसर से कहा कि उन्होंने लोन लेकर मकान बनाया है और किस्त चुकाने में भी परेशानी आ रही है ऐसे में अगर भारी बारिश में उनका मकान तोड़ दिया तो वह कहां जाएंगे? </p>
<p style=”text-align: justify;”>इधर बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी जब प्रशासन का कलेजा नहीं पिघला तो लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने नगर निगम और प्रशासन के अम्लों की गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया यहां हमले पर पथराव किया गया विरोध इतना ज्यादा बढ़ा कि प्रशासन को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”जयुपर से कार चोरी करके भाग रहे वाहन चोरों को पुलिस ने कोटा में पकड़ा, आरोपियों में से एक निकला GRP कांस्टेबल” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-crime-news-rajasthan-police-arrested-vehicle-thieves-with-stealing-car-haryana-grp-constable-accused-ann-2743608″ target=”_self”>जयुपर से कार चोरी करके भाग रहे वाहन चोरों को पुलिस ने कोटा में पकड़ा, आरोपियों में से एक निकला GRP कांस्टेबल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Anti encroachment Action</strong>: इंदौर के न्याय नगर में आज सुबह-सुबह कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर नगर निगम अवैध मकान पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने पहुंचा लेकिन इसी दौरान एक महिला ने अपना मकान तोड़ने पर गुस्से में आकर फांसी लगाने का प्रयास किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है. महिला के द्वारा फांसी लगाने के प्रयास करने के बाद उक्त महिला के मकान को नहीं तोड़ा गया है वहीं इंदौर नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने कई सारे मकान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जमीदोज कर दिया. इधर गुस्से में आए रहवासियों ने महिला के फांसी लगाने के बाद नगर निगम के रिमूवल दस्ते पर पत्थरों से हमला कर दिया और मशीनों में भी तोड़फोड़ की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है विवाद की वजह?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल इंदौर के न्याय नगर में 7.57 एकड़ जमीन को मुक्त करने का विवाद कई महीनों से जारी है. इस विवाद में रहवासियों ने हाईकोर्ट की शरण ले रखी है तो प्रशासन ने अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए न्यायिक सहारा लिया. कोर्ट में सुनवाई चलती रही तारीख पर तारीख मिलती रही और न्याय नगर में अवैध तरीके से मकान बनते और बिकते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोगों को यह उम्मीद बंध गई कि अब बड़ी संख्या में यहां मकान बन गए हैं तो जिला प्रशासन और नगर निगम यहां कोई कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन मामला इसके ठीक उलटा हुआ और कोर्ट ने प्रशासन की बात को सही ठहराया. इस मामले में कोर्ट ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया तो आज सुबह-सुबह इंदौर नगर निगम का अमला बने हुए मकानों को तोड़ने के लिए जा पहुंचा. जैसी ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे महिलाओं ने अफसर से कहा कि उन्होंने लोन लेकर मकान बनाया है और किस्त चुकाने में भी परेशानी आ रही है ऐसे में अगर भारी बारिश में उनका मकान तोड़ दिया तो वह कहां जाएंगे? </p>
<p style=”text-align: justify;”>इधर बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी जब प्रशासन का कलेजा नहीं पिघला तो लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने नगर निगम और प्रशासन के अम्लों की गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया यहां हमले पर पथराव किया गया विरोध इतना ज्यादा बढ़ा कि प्रशासन को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”जयुपर से कार चोरी करके भाग रहे वाहन चोरों को पुलिस ने कोटा में पकड़ा, आरोपियों में से एक निकला GRP कांस्टेबल” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-crime-news-rajasthan-police-arrested-vehicle-thieves-with-stealing-car-haryana-grp-constable-accused-ann-2743608″ target=”_self”>जयुपर से कार चोरी करके भाग रहे वाहन चोरों को पुलिस ने कोटा में पकड़ा, आरोपियों में से एक निकला GRP कांस्टेबल</a></strong></p> मध्य प्रदेश यूपी के किसान इस पैदावार से होंगे मालामाल, 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं इसकी खेती