<p>श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सत्येंद्र दास ने कहा कि अभिमान नहीं होगया है ऐसा कुछ नहीं है. इंद्रेश जी हिन्दू मुसलमान की एकता के लिए प्रयास करते रहें पर ऐसा हुआ ही नहीं, लेकिन मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट दिया ही नहीं. इंद्रेश जी अपनी विफलता का आरोप बीजेपी पर लगा रहे है.</p>
<p>राम मंदिर के पुजारी ने कहाकि 240 सांसद बीजेपी के कम नहीं है. वो अपनी असफलता को बीजेपी पर थोप रहें हैं. बीजेपी ने 500 साल के विवाद को खत्म किया और <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> बनवाया. कमी बीजेपी में नहीं इंद्रेश जी की कोशिश में है. अभिमानी नहीं है, वो पीएम मोदी हों या फिर सीएम योगी हों, उनको अभिमानी कहना गलत है.</p> <p>श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सत्येंद्र दास ने कहा कि अभिमान नहीं होगया है ऐसा कुछ नहीं है. इंद्रेश जी हिन्दू मुसलमान की एकता के लिए प्रयास करते रहें पर ऐसा हुआ ही नहीं, लेकिन मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट दिया ही नहीं. इंद्रेश जी अपनी विफलता का आरोप बीजेपी पर लगा रहे है.</p>
<p>राम मंदिर के पुजारी ने कहाकि 240 सांसद बीजेपी के कम नहीं है. वो अपनी असफलता को बीजेपी पर थोप रहें हैं. बीजेपी ने 500 साल के विवाद को खत्म किया और <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> बनवाया. कमी बीजेपी में नहीं इंद्रेश जी की कोशिश में है. अभिमानी नहीं है, वो पीएम मोदी हों या फिर सीएम योगी हों, उनको अभिमानी कहना गलत है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को मारने की तैयारी चल रही है? AAP नेता के दावे ने चौंकाया