<p style=”text-align: justify;”><strong>EVM Row in Maharashtra Election:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में प्रचंड जीत के बाद महायुति का सीएम कौन होगा इस पर निर्णय नहीं हुआ है. वहीं, करारी हार से तिलमिलाए विपक्षी दल महा विकास अघाड़ी के नेता EVM पर सवाल उठा रहे हैं. चुनाव परिणाम पर महा विकास अघाड़ी के बयानों पर जवाब देते हुए महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, “मुझे दुख है, ये महाराष्ट्र की 14 करोड़ जनता का अपमान है. यह वोट देने वाले मतदाताओं का अपमान है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में विपक्ष जीता, तब ठीक थे EVM?</strong><br />महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “महाविकास अघाड़ी अविश्वास दिखाकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं. जनता ने डबल इंजन सरकार के लिए वोट किया है, सरकार की योजनाओं के लिए वोट किया है. लोगों का मानना है कि हमारी सरकार अच्छा काम कर सकती है, तो जनादेश मिल गया है. जब आपके इतने सारे सांसद लोकसभा के लिए चुने गए, तो ईवीएम कितनी अच्छी थीं? नांदेड़ उपचुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार जीते, वहां ईवीएम अच्छी थी? क्या हम ईवीएम को मैनेज करके 1500 वोट ज्यादा से नहीं जीत सकते थे?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता बावनकुले ने आगे कहा, “लोकसभा की हार से हमने चिंतन किया, सीखा, आगे बढ़े और जीत हासिल की. चिंता मत करो, हमारी सरकार जल्द ही आ रही है. कांग्रेस का वोट क्यों कम हुआ, इस पर ध्यान दीजिए. महाविकास अघाड़ी चुनाव परिणाम पर भड़ास निकालने के बजाय, इस बारे में सोचे कि आपके वोट क्यों कम हुए हैं? लोगों ने अपना सही प्रोग्राम किया और 440 वोल्ट का करंट भी दिया. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> हारने के बाद हमने अपनी हार से सीखा और आगे बढ़े.’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडनविस, सीएम कौन? </strong><br />वहीं, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा , ‘लोग जरूर चाहते होंगे कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनें. तीनों पार्टी के नेता एक साथ बैठेंगे और फैसला लेंगे कि किस पार्टी के पास क्या विभाग होगा. ग्रुप लीडर के चयन के संबंध में अभी तक कोई अधिसूचना नहीं आई है. अधिसूचना आने पर हम आपको सूचित करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’फिलहाल एकनाथ शिंदे हैं सीएम’- बावनकुले</strong><br />उन्होंने आगे कहा, “हालांकि तीन दलों की सरकार बनने में थोड़ा वक्त लगता है लेकिन मंत्री पद कैसे बांटे जाएंगे, किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा, ये सारे फॉर्मूले तैयार करके सरकार बनाई जाती है. यह सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम तय करने का मामला नहीं है, तो कुछ समय बीत जाएगा और जल्द ही सरकार स्थापित हो जाएगी. यह कोई पैरामीटर नहीं है कि शपथ नवंबर में ली जाएगी या दिसंबर में. फिलहाल कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/bjp-leader-kirit-somaiya-targtes-maulana-sajjad-nomani-after-maharashtra-election-2024-ann-2831439″>मौलाना सज्जाद नोमानी पर फिर भड़के BJP नेता, कहा- अब माफी का कोई फायदा नहीं</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>EVM Row in Maharashtra Election:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में प्रचंड जीत के बाद महायुति का सीएम कौन होगा इस पर निर्णय नहीं हुआ है. वहीं, करारी हार से तिलमिलाए विपक्षी दल महा विकास अघाड़ी के नेता EVM पर सवाल उठा रहे हैं. चुनाव परिणाम पर महा विकास अघाड़ी के बयानों पर जवाब देते हुए महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, “मुझे दुख है, ये महाराष्ट्र की 14 करोड़ जनता का अपमान है. यह वोट देने वाले मतदाताओं का अपमान है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में विपक्ष जीता, तब ठीक थे EVM?</strong><br />महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “महाविकास अघाड़ी अविश्वास दिखाकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं. जनता ने डबल इंजन सरकार के लिए वोट किया है, सरकार की योजनाओं के लिए वोट किया है. लोगों का मानना है कि हमारी सरकार अच्छा काम कर सकती है, तो जनादेश मिल गया है. जब आपके इतने सारे सांसद लोकसभा के लिए चुने गए, तो ईवीएम कितनी अच्छी थीं? नांदेड़ उपचुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार जीते, वहां ईवीएम अच्छी थी? क्या हम ईवीएम को मैनेज करके 1500 वोट ज्यादा से नहीं जीत सकते थे?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता बावनकुले ने आगे कहा, “लोकसभा की हार से हमने चिंतन किया, सीखा, आगे बढ़े और जीत हासिल की. चिंता मत करो, हमारी सरकार जल्द ही आ रही है. कांग्रेस का वोट क्यों कम हुआ, इस पर ध्यान दीजिए. महाविकास अघाड़ी चुनाव परिणाम पर भड़ास निकालने के बजाय, इस बारे में सोचे कि आपके वोट क्यों कम हुए हैं? लोगों ने अपना सही प्रोग्राम किया और 440 वोल्ट का करंट भी दिया. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> हारने के बाद हमने अपनी हार से सीखा और आगे बढ़े.’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडनविस, सीएम कौन? </strong><br />वहीं, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा , ‘लोग जरूर चाहते होंगे कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनें. तीनों पार्टी के नेता एक साथ बैठेंगे और फैसला लेंगे कि किस पार्टी के पास क्या विभाग होगा. ग्रुप लीडर के चयन के संबंध में अभी तक कोई अधिसूचना नहीं आई है. अधिसूचना आने पर हम आपको सूचित करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’फिलहाल एकनाथ शिंदे हैं सीएम’- बावनकुले</strong><br />उन्होंने आगे कहा, “हालांकि तीन दलों की सरकार बनने में थोड़ा वक्त लगता है लेकिन मंत्री पद कैसे बांटे जाएंगे, किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा, ये सारे फॉर्मूले तैयार करके सरकार बनाई जाती है. यह सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम तय करने का मामला नहीं है, तो कुछ समय बीत जाएगा और जल्द ही सरकार स्थापित हो जाएगी. यह कोई पैरामीटर नहीं है कि शपथ नवंबर में ली जाएगी या दिसंबर में. फिलहाल कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/bjp-leader-kirit-somaiya-targtes-maulana-sajjad-nomani-after-maharashtra-election-2024-ann-2831439″>मौलाना सज्जाद नोमानी पर फिर भड़के BJP नेता, कहा- अब माफी का कोई फायदा नहीं</a></strong></p> महाराष्ट्र Sambhal Violence: संभल हिंसा पर संजय सिंह का बड़ा बयान, ‘यह हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं है, ये मुसलमान और…’