अमृतसर | लोहारका रोड गंदे नाले के आस-पास के इलाके को हरा भरा रखने के लिए लोगों की ओर से 70 पौधे लगाए। लोगों की तरफ से लगाए नीम, पीपल, बोहड, सुखचैन, सुहंजना, आंवला, कनेर आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इससे पहले लोगों की तरफ से मूल मंत्र, गायत्री मंत्र का जाप किया गया। भगवान के नाम का जाप करने के बाद मंत्रों की गूंज के बीच पौधारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण प्रेमी निर्मल सिंह आनंद ने कहा कि पेड़ और इंसानों का रिश्ता सदियों से चला आ रहा है। इस मौके पर कैप्टन जवाहर सिंह, दलबीर सिंह बाजवा, सरबजीत सिंह धामी, अमरजीत सिंह, गुरचैन सिंह संधू, संजय सुनेजा, गौरिका सुनेजा आदि मौजूद थे। अमृतसर | लोहारका रोड गंदे नाले के आस-पास के इलाके को हरा भरा रखने के लिए लोगों की ओर से 70 पौधे लगाए। लोगों की तरफ से लगाए नीम, पीपल, बोहड, सुखचैन, सुहंजना, आंवला, कनेर आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इससे पहले लोगों की तरफ से मूल मंत्र, गायत्री मंत्र का जाप किया गया। भगवान के नाम का जाप करने के बाद मंत्रों की गूंज के बीच पौधारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण प्रेमी निर्मल सिंह आनंद ने कहा कि पेड़ और इंसानों का रिश्ता सदियों से चला आ रहा है। इस मौके पर कैप्टन जवाहर सिंह, दलबीर सिंह बाजवा, सरबजीत सिंह धामी, अमरजीत सिंह, गुरचैन सिंह संधू, संजय सुनेजा, गौरिका सुनेजा आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में लोक संपर्क विभाग में 15 अफसरों के तबादले:जालंधर से DPRO सूबेग सिंह को कपूरथला भेजा, होशियारपुर में भी बदलाव
पंजाब में लोक संपर्क विभाग में 15 अफसरों के तबादले:जालंधर से DPRO सूबेग सिंह को कपूरथला भेजा, होशियारपुर में भी बदलाव पंजाब सरकार ने लोक संपर्क विभाग में तैनात कई अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। सरकार ने अधिकारियों को जल्द नई पोस्टिंग ज्वाइन करने के लिए भी कहा है। विभाग में तैनात कई अधिआरियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिए गए हैं। लोक संपर्क विभाग के सचिव IAS मलविंदर सिंह जग्गी दवारा जारी आदेशों में 15 IPRO और APRO स्त्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार, कपूरथला में तैनात DPRO कमलजीत पाल को बदल कर होशियारपुर तैनात किया है। वहीं जालंधर में तैनात DPRO सुबेग सिंह को कपूरथला में तैनात किया है। दूसरी तरफ होशियारपुर में तैनात DPRO हरदेव सिंह को एसबीएस नगर तैनात किया है और होशियारपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। क्योंकि होशियारपुर में तैनात किए DPRO कमलजीत पाल 11 अक्टूबर तक छुट्टी पर है। बता दें कि DPRO सूबेग सिंह पहले भी कपूरथला में अपनी सेवाएं निभा चुके हैं। यहां देखें तबादला सूची
हरियाणा में किसान महापंचायत:राकेश टिकैत बोले- खनौरी-शंभू बॉर्डर के आंदोलन से केंद्र को फायदा, रास्ते बंद करने से सिखों को नुकसान
हरियाणा में किसान महापंचायत:राकेश टिकैत बोले- खनौरी-शंभू बॉर्डर के आंदोलन से केंद्र को फायदा, रास्ते बंद करने से सिखों को नुकसान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की किसान महापंचायत हुई। यहां किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी-शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन अभी 4-5 महीने और चलेगा। इससे भारत सरकार को फायदा हो रहा है, क्योंकि यह उनकी जमीन पर नहीं हो रहा। इससे पंजाब सरकार को नुकसान हो रहा है। टिकैत ने आगे कहा कि सिखों को इससे नुकसान हो रहा है। लोगों में यह बात जा रही है कि यह रास्ते बंद करते हैं। सरकार चाहती है कि किसान आगे नहीं आएं, यहीं उलझे रहें। इस आंदोलन का हम समर्थन करते हैं। डल्लेवाल की हालत खराब है, लेकिन हम उनकी मदद नहीं कर सकते। उनकी मदद भारत सरकार कर सकती है, या फिर उनकी कमेटी कर सकती है। राकेश टिकैत के संबोधन की 3 बड़ी बातें कमेटी सरकार को बॉडी नहीं देगी टिकैत ने कहा कि सिख समाज शहीदी से पीछे नहीं हटता, यदि डल्लेवाल को कुछ होगा तो उनकी कमेटी भी सरकार को बॉडी नहीं देगी और वहीं रखेगी। यह चिंताजनक बात है। संयुक्त मोर्चा ने उनसे बात करने के लिए 5 मेंबरी कमेटी बनाई, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ी। पंचायत का आंदोलन से कोई संबंध नहीं खनौरी और शंभू बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन चल रहा है, उसे किसान संगठनों की दूसरी कमेटी चला रही है। टोहाना में जो पंचायत है, वह SKM की पंचायत है। इसका उससे कोई संबंध नहीं है। 7 जनवरी को उनकी पूरे देश में पंचायत होगी। नया आंदोलन शुरू नहीं कर रहे SKM की ओर से अभी नया आंदोलन नहीं शुरू किया जा रहा, अभी तो मीटिंगें की जा रही हैं। सरकार ने बात नहीं मानी तो फिर देखेंगे। अगला आंदोलन जब भी होगा वो कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर होगा। संयुक्त किसान मोर्चा एक है, जिन्होंने दूसरा मूवमेंट शुरू किया, वो अलग है। वो आगे जाएंगे या वहीं रुकेंगे, उस पर वही बताएंगे। उगराहां बोले- कृषि कानून नई नीति के ड्राफ्ट में शामिल किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा- जो 3 काले कानून पहले वापस करवाए थे, वहीं अब नई नीति के ड्राफ्ट में शामिल हैं। चाहे खुली मंडी की बात हो, मार्केट फीस कम करने की बात हो, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की बात है, सभी वही मामले हैं। किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है, कानून दोबारा लाए जा रहे हैं, इस पर लड़ाई तेज होगी। पहले भी लगातार कार्यक्रम चलते आ रहे हैं और अब तेज किए जाएंगे। सरकार ने पहले भी दिल्ली नहीं जाने दिया था, अब शंभू व खनौरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने की भी संयुक्त किसान मोर्चा निंदा करता है। SKM की लखीमपुर खीरी में किसानों के दोषियों को सजा देने, एमएसपी गांरटी कानून, कर्जा मुक्त किसान, आंदोलनकारी शहीद किसानों के परिवारों को नौकरियां, किसानों पर दर्ज पर्चे रद्द करने, बिजली बिल रद्द करने की मांगें शुरू से ही चल रही हैं। किसान महापंचायत में ये नेता पहुंचे टोहाना में हुई किसान महापंचायत में जोगिंदर सिंह उगराहां, जोगिंदर सिंह नैन, निर्भय सिंह, अजय सिधानी, लाभ सिंह हरि, मछिंद्र कन्हड़ी, गुरदयाल सिंह ढेर, कामरेड जगतार सिंह रत्ताथेह व मास्टर कमलजीत सिंह शामिल हुए। ****************** किसानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत: डल्लेवाल बोले- किसानों के सुसाइड पर अंकुश जरूरी, अब तक 7 लाख की मौत हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसानों की महापंचायत हुई। यहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सरकारी एजेंसी के मुताबिक, उनके आंदोलन को समर्थन देने के लिए यहां 80 से 90 हजार लोग पहुंचे थे। इस दौरान पंजाब की तरफ मोर्चे से करीब 7 किलोमीटर तक रोड पर जाम लगा रहा। पढ़ें पूरी खबर
मोहाली में युवक पर जानलेवा हमला:पुरानी रंजिश के चलते बीच रास्ते में रोका, बचाने आए दोस्त को भी किया घायल
मोहाली में युवक पर जानलेवा हमला:पुरानी रंजिश के चलते बीच रास्ते में रोका, बचाने आए दोस्त को भी किया घायल मोहाली के सेक्टर -56 के रहने वाले अमित पर जानलेवा हमला करने के आरोप में बलौंगी थाना पुलिस ने बलौंगी के रहने वाले संदीप उर्फ सैंडी, सोनू टोपी, राम, चांद, तोता, मनी जट्ट, राहुल गोयल और 5 अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पहले गाड़ी ने टक्कर फिर कर दिया हमला पुलिस को दिए बयानों में अमित ने बताया कि 6 अगस्त की रात के समय कार में मौसी के बेटे आकाश को उसके झामपुर स्थित घर पर छोड़ कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बढ़माजरा के समीप पहुंचा तो गलत साइड से एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद पीछे से एक अन्य थार गाड़ी आई और उसने उसकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस तरह से दोनों कारों में सवार 10 से 12 लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद कार में से संदीप उसका भाई सोनू, राम, चांदू, तोता, मनी जट्ट, राहुल गोयल और उनके अन्य अज्ञात साथियों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद संदीप ने अपने हाथ में पकड़ी पिस्टल के दम पर उसे कार से बाहर निकाल लिया। और सोनू ने अपने हाथ में पकड़ी हुई गंडासी से उसके सिर पर 3 से 4 वार कर उसे बूरी तरह से लहुलूहान कर दिया। बचाने आए साथी को भी लगे पीटने पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। यह देख जब उसका एक दोस्त आशु उसे बचाने के लिए आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद अमित को घायल हालत में फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे चंडीगढ़ जी.एम.सी.एच.-32 में पहुंचाया।