भास्कर न्यूज | जालंधर मां बगलामुखी धाम, गुलमोहर सिटी में मां बगलामुखी जी के निमित्त हवन किया गया। ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान अरुण कुमार ने पहले पंचोपचार, षोढषोपचार, नवग्रह के बाद सपरिवार हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। धाम के प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने मां के भक्तों को विधाता द्वारा बनाई सृष्टि के बनाए राज को समझाते हुए कहा कि ईश्वर रूपी कुम्हार ने मिट्टी से हमारा देह रचा और इसे चैतन्य बनाया है। उन्होंने ज्ञान बांटा कि यह सत्य है कि जैसे ही बनाने वाले ने मिट्टी के अंदर बोलने की शक्ति दी, तो पहली चीज वह क्या बोली? मैं मिट्टी नहीं हूं। पर मिट्टी तो वह है, और अंत में उसे मिट्टी में ही मिल जाना है। इसीलिए कबीर कहते थे, ‘माटी कहे कुम्हार से तू क्या रौंदे मोय। एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूंगी तोय।’ इस मौके पर श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर, सरोज बाला, सुनीता, अंजू, गुरवीर, मंजू,प्रिया,रजनी,नरेश, कोमल व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर मां बगलामुखी धाम, गुलमोहर सिटी में मां बगलामुखी जी के निमित्त हवन किया गया। ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान अरुण कुमार ने पहले पंचोपचार, षोढषोपचार, नवग्रह के बाद सपरिवार हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। धाम के प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने मां के भक्तों को विधाता द्वारा बनाई सृष्टि के बनाए राज को समझाते हुए कहा कि ईश्वर रूपी कुम्हार ने मिट्टी से हमारा देह रचा और इसे चैतन्य बनाया है। उन्होंने ज्ञान बांटा कि यह सत्य है कि जैसे ही बनाने वाले ने मिट्टी के अंदर बोलने की शक्ति दी, तो पहली चीज वह क्या बोली? मैं मिट्टी नहीं हूं। पर मिट्टी तो वह है, और अंत में उसे मिट्टी में ही मिल जाना है। इसीलिए कबीर कहते थे, ‘माटी कहे कुम्हार से तू क्या रौंदे मोय। एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूंगी तोय।’ इस मौके पर श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर, सरोज बाला, सुनीता, अंजू, गुरवीर, मंजू,प्रिया,रजनी,नरेश, कोमल व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
चंडीगढ़ में मेयर का कार्यकाल 5 साल करने की मांग:सांसद मनीष बोले- विकास गति को मिलेगी मजबूती, 1 साल पर्याप्त नहीं
चंडीगढ़ में मेयर का कार्यकाल 5 साल करने की मांग:सांसद मनीष बोले- विकास गति को मिलेगी मजबूती, 1 साल पर्याप्त नहीं चंडीगढ़ के सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने शहर के विकास को नई दिशा देने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर का कार्यकाल पाँच वर्ष करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष का कार्यकाल मेयर को शहर की गंभीर समस्याओं का समाधान करने के लिए पर्याप्त नहीं है। यदि मेयर को पाँच वर्षों का समय दिया जाए, तो वे दीर्घकालिक योजनाओं पर काम कर सकेंगे, जिससे शहर की विकास गति को मजबूती मिलेगी। केंद्र सरकार से हर साल मिलते हैं 1 हजार करोड़
ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बोलते हुए मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ की वित्तीय स्थिति पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ को केंद्र सरकार से हर साल लगभग 1000 करोड़ रुपए मिलते हैं, जो कि मोहाली और पंचकूला के फंड्स से लगभग पाँच गुना अधिक है। इसके बावजूद शहर में फंड्स की तंगी बनी रहती है, जिसका प्रमुख कारण अफसरशाही द्वारा फंड्स का उचित उपयोग न होना है। चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
उन्होंने अफसरशाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि फंड का सही इस्तेमाल न होने से शहर की अनेक समस्याएं बरकरार हैं। तिवारी ने चंडीगढ़ के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। समारोह में चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने भी शहर के विकास पर जोर दिया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक वालिया, बलजीत सिंह, विल्सन, रंजीव मल्होत्रा, तेजिंदर बसन, दलविंदर पॉल, आमिर, रचित नागपाल, प्रकाश सैनी, राहुल मल्होत्रा, और सतीश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मनीष तिवारी के प्रयासों की सराहना की।
खन्ना में शिवलिंग खंडित करने पर हंगामा:दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे 5 घंटे बाद खुला; SHO सस्पेंड, बदसलूकी का आरोप
खन्ना में शिवलिंग खंडित करने पर हंगामा:दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे 5 घंटे बाद खुला; SHO सस्पेंड, बदसलूकी का आरोप पंजाब के खन्ना में शिवपुरी मंदिर में चोरी की घटना के दौरा शिवलिंग खंडित करने के विरोध में हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्से में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम कर दिया, जिसे 5 घंटे बाद खोला गया। नेशनल हाईवे पर हो रहे प्रदर्शन में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सुखबीर बादल पहुंचे। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस बीच, सिटी थाना 1 के एसएचओ राव वरिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर बदसलूकी का आरोप लगा है। डीआईजी ने रविवार तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। हथौड़े से शिवलिंग को खंडित किया बता दें कि एक तरफ स्वतंत्रता दिवस को लेकर पंजाब भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खन्ना के प्राचीन शिवपुरी मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर इन प्रबंधों की पोल खोल दी। यहां चोरों ने अकेली चोरी ही नहीं की बल्कि हथौड़े से शिवलिंग को खंडित कर दिया। हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और घटना पर रोष जताया। सीसीटीवी में दो चोर दिखाई दे रहे चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। वे शिवलिंग पर लगी चांदी को तोड़कर चोरी करते हैं। इसी दौरान शिवलिंग को भी खंडित कर देते हैं। इसके बाद लॉक तोड़कर मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति से मुकुट चोरी करते हैं। अन्य मूर्तियों से भी सोने चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो जाते हैं। आज तड़के मंदिर खोलने पर इसका पता चला। श्रावण के महीने में ऐसी वारदात को लेकर लोगों में भारी रोष है।
कपूरथला की जेल में चला सर्च आपरेशन:बैरकों से मिली सफेद रंग की गोलियां और अन्य सामान, सीआरपीएफ ने की कार्रवाई
कपूरथला की जेल में चला सर्च आपरेशन:बैरकों से मिली सफेद रंग की गोलियां और अन्य सामान, सीआरपीएफ ने की कार्रवाई कपूरथला की मॉडर्न जेल में रविवार को चलाए गए सर्च ऑपरेशन दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से 5 मोबाइल फोन, 5 सिम, 5 बैटरी तथा 252 बिना मार्का सफेद रंग की गोलियां बरामद हुई है। जेल प्रबंधन ने सारा सामान कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। मॉडर्न जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विक्रम के अनुसार CRPF व जेल गारद के साथ जेल में चेकिंग अभियान चला रहे थे। कैदियों व हवालातियों की सभी बैरकों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। इस दौरान अलग-अलग बैरकों से जेल प्रबंधन को 5 मोबाइल फोन, 5 सिम, 5 बैटरी व 252 बिना मार्का सफेद रंग की गोलियां बरामद हुई है। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन व 252 गोलियों को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।