उपराष्ट्रपति ने की यूपी DGP की मूंछों की तारीफ:कहा- प्रशांत कुमार की मूंछों ने नत्थू लाल की मूंछों को फेल कर दिया

उपराष्ट्रपति ने की यूपी DGP की मूंछों की तारीफ:कहा- प्रशांत कुमार की मूंछों ने नत्थू लाल की मूंछों को फेल कर दिया

उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने यूपी पुलिस के DGP प्रशांत कुमार की मूंछों की तारीफ की। उन्होंने कहा- प्रशांत कुमार की मूंछों के आगे अमिताभ बच्चन की फिल्म के नत्थू लाल की मूंछें भी फेल हैं। धनखड़ ने कहा- अभिताभ बच्चन का डॉयलाग है कि मूछें हों तो नत्थू लाल जैसी। प्रशांत कुमार ने नत्थू लाल को चुनौती दे दी है। यह सुनकर पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। धनखड़ ने ये बातें शुक्रवार को दिल्ली के हंसराज कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। DGP प्रशांत कुमार ने हंसराज कॉलेज से ही 1982-85 में बीएससी की पढ़ाई की थी। भास्कर ने मूंछों की तारीफ को लेकर प्रशांत कुमार से बातचीत की तो उन्होंने उपराष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। 1990 बैच के IPS प्रशांत कुमार को जनवरी में यूपी का DGP बनाया गया था। वह 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। प्रशांत कुमार अपनी मूंछों की स्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं। उपराष्ट्रपति बोले- यूपी जैसे राज्य को संभालना चुनौतीपूर्ण
धनकड़ ने कहा- यूपी देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, जिसकी आबादी दुनिया के तमाम देशों से भी अधिक है। ऐसे राज्य के पुलिस मुखिया की कमान संभालना चुनौतीपूर्ण काम है। प्रशांत कुमार का पूरा करियर उपलब्धियों से भरा है। बिहार के रहने वाले हैं प्रशांत कुमार
डीजीपी प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। IPS अफसर बनने से पहले प्रशांत कुमार ने MSc, MPhil और MBA भी किया था। बतौर IPS प्रशांत कुमार का जब चयन हुआ था, तो उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। हालांकि, 1994 में यूपी कैडर की IAS डिंपल वर्मा से उन्होंने शादी की। इसके बाद प्रशांत कुमार ने यूपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया। 300 एनकाउंटर कर चुके हैं, सीएम योगी के भरोसेमंद
प्रशांत कुमार अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। लखीमपुर हिंसा, कानपुर दंगा हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर में उमड़ी भीड़, सभी मोर्चों पर प्रशांत कुमार को भेजा गया। उन्होंने यूपी में संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग के आतंक का भी खात्मा किया। प्रशांत कुमार की सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं। यही वजह थी कि IPS की सीनियारिटी लिस्ट में 19वें नंबर पर रहने के बावजूद प्रशांत कुमार को डीजीपी बनाया गया। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई, 2025 का है। डॉक्टर किडनैप केस में मिला था गैलेंट्री अवॉर्ड
इसी साल 25 जनवरी को प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था। उनको यह अवॉर्ड 6 जुलाई 2017 को दिल्ली के प्रीत विहार के मेट्रो हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ अपहरण केस को सॉल्व करने पर दिया गया था। डॉक्टरों का अपहरण करके बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। उस वक्त प्रशांत मेरठ जोन के ADG थे। तब प्रशांत कुमार और SSP मंजिल सैनी ने बेहद होशियारी से बदमाशों की घेराबंदी करते हुए डॉक्टर को सही सलामत बचाया था। प्रशांत कुमार पुलिस पदक, कुंभ मेला पदक, पराक्रम पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित हो चुके हैं। प्रशांत कुमार को अब तक 109 कमंडेशन/प्रशस्ति पत्र से मिल चुके हैं। प्रशांत कुमार ने 5 लाख के इनामी उदयभान यादव को मार गिराया था। इसके लिए सीएम योगी ने उन्हें 3 लाख रुपए और एक पिस्टल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया था। ये भी पढ़ें… गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं:सब्जी मसालों में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स, बिक्री पर रोक लगाई जिन मसालों को आप खाते हैं, उससे आपकी सेहत बिगड़ रही है। गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) का कहना है- कंपनियों के कई प्रोडक्ट खाने योग्य नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने यूपी पुलिस के DGP प्रशांत कुमार की मूंछों की तारीफ की। उन्होंने कहा- प्रशांत कुमार की मूंछों के आगे अमिताभ बच्चन की फिल्म के नत्थू लाल की मूंछें भी फेल हैं। धनखड़ ने कहा- अभिताभ बच्चन का डॉयलाग है कि मूछें हों तो नत्थू लाल जैसी। प्रशांत कुमार ने नत्थू लाल को चुनौती दे दी है। यह सुनकर पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। धनखड़ ने ये बातें शुक्रवार को दिल्ली के हंसराज कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। DGP प्रशांत कुमार ने हंसराज कॉलेज से ही 1982-85 में बीएससी की पढ़ाई की थी। भास्कर ने मूंछों की तारीफ को लेकर प्रशांत कुमार से बातचीत की तो उन्होंने उपराष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। 1990 बैच के IPS प्रशांत कुमार को जनवरी में यूपी का DGP बनाया गया था। वह 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। प्रशांत कुमार अपनी मूंछों की स्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं। उपराष्ट्रपति बोले- यूपी जैसे राज्य को संभालना चुनौतीपूर्ण
धनकड़ ने कहा- यूपी देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, जिसकी आबादी दुनिया के तमाम देशों से भी अधिक है। ऐसे राज्य के पुलिस मुखिया की कमान संभालना चुनौतीपूर्ण काम है। प्रशांत कुमार का पूरा करियर उपलब्धियों से भरा है। बिहार के रहने वाले हैं प्रशांत कुमार
डीजीपी प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। IPS अफसर बनने से पहले प्रशांत कुमार ने MSc, MPhil और MBA भी किया था। बतौर IPS प्रशांत कुमार का जब चयन हुआ था, तो उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। हालांकि, 1994 में यूपी कैडर की IAS डिंपल वर्मा से उन्होंने शादी की। इसके बाद प्रशांत कुमार ने यूपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया। 300 एनकाउंटर कर चुके हैं, सीएम योगी के भरोसेमंद
प्रशांत कुमार अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। लखीमपुर हिंसा, कानपुर दंगा हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर में उमड़ी भीड़, सभी मोर्चों पर प्रशांत कुमार को भेजा गया। उन्होंने यूपी में संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग के आतंक का भी खात्मा किया। प्रशांत कुमार की सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं। यही वजह थी कि IPS की सीनियारिटी लिस्ट में 19वें नंबर पर रहने के बावजूद प्रशांत कुमार को डीजीपी बनाया गया। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई, 2025 का है। डॉक्टर किडनैप केस में मिला था गैलेंट्री अवॉर्ड
इसी साल 25 जनवरी को प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था। उनको यह अवॉर्ड 6 जुलाई 2017 को दिल्ली के प्रीत विहार के मेट्रो हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ अपहरण केस को सॉल्व करने पर दिया गया था। डॉक्टरों का अपहरण करके बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। उस वक्त प्रशांत मेरठ जोन के ADG थे। तब प्रशांत कुमार और SSP मंजिल सैनी ने बेहद होशियारी से बदमाशों की घेराबंदी करते हुए डॉक्टर को सही सलामत बचाया था। प्रशांत कुमार पुलिस पदक, कुंभ मेला पदक, पराक्रम पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित हो चुके हैं। प्रशांत कुमार को अब तक 109 कमंडेशन/प्रशस्ति पत्र से मिल चुके हैं। प्रशांत कुमार ने 5 लाख के इनामी उदयभान यादव को मार गिराया था। इसके लिए सीएम योगी ने उन्हें 3 लाख रुपए और एक पिस्टल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया था। ये भी पढ़ें… गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं:सब्जी मसालों में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स, बिक्री पर रोक लगाई जिन मसालों को आप खाते हैं, उससे आपकी सेहत बिगड़ रही है। गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) का कहना है- कंपनियों के कई प्रोडक्ट खाने योग्य नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर