एक महिला की 25 डिलीवरी केस में 3 गिरफ्तार:आगरा में ढाई साल में 5 बार नसबंदी भी दिखाई, CMO ने जांच बैठाई

एक महिला की 25 डिलीवरी केस में 3 गिरफ्तार:आगरा में ढाई साल में 5 बार नसबंदी भी दिखाई, CMO ने जांच बैठाई

आगरा में 30 महीने में 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी मामले में स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों सहित आरोपी अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएमओ ने थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आई थी। नगला कदम की कृष्णा कुमारी की ढाई साल में 25 बार डिलीवरी और 5 बार नसबंदी दिखा 45 हजार रुपए खाते में डलवाए गए। मामला खुलते ही विभाग में हड़कंप मच गया था। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव खुद जांच के लिए पहुंचे थे। इस मामले में नगला कदम के ही अशोक का नाम सामने आया था। सीएमओ ने इस बात से इनकार नहीं किया था कि सीएचसी से भी कोई इस घोटाले में मिला हुआ है। अशोक को घर से उठाया
बुधवार को पुलिस ने कृष्णा कुमारी के बुआ के बेटे अशोक को घर से उठा लिया। अशोक पर आरोप है कि उसने कई महिलाओं के इसी तरह खाते खुलवा कर पैसों की हेराफेरी की है। स्वास्थ्य विभाग की जो टीम जांच कर रही है, वो सीएचसी फतेहाबाद पहुंची। वहां ब्लॉक एकाउंट मैनेजर नीरज अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीएचसी के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गौरव थापा ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच करेगी टीम
सीएचसी फतेहाबाद की तरह ही जिले के सभी 18 सीएचसी और एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में भी फर्जीवाड़ा हुआ है। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। विभाग से कौन-कौन शामिल है, इसकी भी जांच की जा रही है। आगरा में 30 महीने में 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी मामले में स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों सहित आरोपी अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएमओ ने थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आई थी। नगला कदम की कृष्णा कुमारी की ढाई साल में 25 बार डिलीवरी और 5 बार नसबंदी दिखा 45 हजार रुपए खाते में डलवाए गए। मामला खुलते ही विभाग में हड़कंप मच गया था। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव खुद जांच के लिए पहुंचे थे। इस मामले में नगला कदम के ही अशोक का नाम सामने आया था। सीएमओ ने इस बात से इनकार नहीं किया था कि सीएचसी से भी कोई इस घोटाले में मिला हुआ है। अशोक को घर से उठाया
बुधवार को पुलिस ने कृष्णा कुमारी के बुआ के बेटे अशोक को घर से उठा लिया। अशोक पर आरोप है कि उसने कई महिलाओं के इसी तरह खाते खुलवा कर पैसों की हेराफेरी की है। स्वास्थ्य विभाग की जो टीम जांच कर रही है, वो सीएचसी फतेहाबाद पहुंची। वहां ब्लॉक एकाउंट मैनेजर नीरज अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीएचसी के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गौरव थापा ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच करेगी टीम
सीएचसी फतेहाबाद की तरह ही जिले के सभी 18 सीएचसी और एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में भी फर्जीवाड़ा हुआ है। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। विभाग से कौन-कौन शामिल है, इसकी भी जांच की जा रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर