लुधियाना में गुरुवार सुबह सेहत विभाग ने सुभानी बिल्डिंग नजदीक लस्सी चौक में बिट्टू लस्सी की दुकान पर रेड की। सेहत विभाग को एक डेयरी संचालक ने शिकायत दी थी कि कई मैरिज पैलेसों में लक्कड़ बाजार की इस दुकान से नकली पनीर, मक्खन और दही सप्लाई होता है। इसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए आज सुबह थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को साथ लेकर दबिश दी। रेड होते ही दुकानें बंद कर भागे कई दुकानदार सेहत विभाग की रेड का पता चलते ही लक्कड़ बाजार में मिठाइयां बेचने वालों में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह खुल रही कई दुकानों को बंद करके दुकानदार भाग गए। बता दें सेहत विभाग की रेड का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर इस बाजार सेहत विभाग रेड करता है लेकिन छुटपुट कार्रवाई के बाद फिर से नकली पनीर, दही और मक्खन आदि बिकना शुरू हो जाता है। इस बाजार से ही पूरे लुधियाना में नकली मावा भी सप्लाई होता है। शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह लाहोरिया बोला… शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह लाहोरिया ने कहा कि वह डेयरी कम्पलेक्स के रहने वाले है। उन्होंने कई बार देखा कि लक्कड़ बाजार में सिर्फ सामान की गाड़ियां भरकर आती है लेकिन दूध कभी नहीं आता। पिछले 4 से 5 दिन यहां पर रेकी की जिसके बाद सेहत विभाग की कार्रवाई करवाई गई है। अब मैरिज पैलेसों में भी सेहत विभाग की रेड करवाएंगे क्योंकि मैरिज पैलेसों में भी इसी तरह का काला कारोबार चल रहा है। कुलदीप ने कहा कि सेहत विभाग ने अभी तक जहां भी रेड की है कुछ खास नतीजे नहीं दिख रहे। खानापूर्ति की ही रेड की जा रही है। सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर बोली… जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर ने कहा कि हमें लीड मिली थी कि लक्कड़ बाजार में सुबह एक गाड़ी आती है जिसमें पनीर और घी होता है। उसी लीड पर आज कार्रवाई करके गाड़ी को घेर कर सामान उतरवा लिया है। गाड़ी से पनीर और अन्य सामान के सेंपल भर लिए है। कई अन्य दुकानों में भी दबिश लगातार अब की जाएगी। लुधियाना में गुरुवार सुबह सेहत विभाग ने सुभानी बिल्डिंग नजदीक लस्सी चौक में बिट्टू लस्सी की दुकान पर रेड की। सेहत विभाग को एक डेयरी संचालक ने शिकायत दी थी कि कई मैरिज पैलेसों में लक्कड़ बाजार की इस दुकान से नकली पनीर, मक्खन और दही सप्लाई होता है। इसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए आज सुबह थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को साथ लेकर दबिश दी। रेड होते ही दुकानें बंद कर भागे कई दुकानदार सेहत विभाग की रेड का पता चलते ही लक्कड़ बाजार में मिठाइयां बेचने वालों में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह खुल रही कई दुकानों को बंद करके दुकानदार भाग गए। बता दें सेहत विभाग की रेड का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर इस बाजार सेहत विभाग रेड करता है लेकिन छुटपुट कार्रवाई के बाद फिर से नकली पनीर, दही और मक्खन आदि बिकना शुरू हो जाता है। इस बाजार से ही पूरे लुधियाना में नकली मावा भी सप्लाई होता है। शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह लाहोरिया बोला… शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह लाहोरिया ने कहा कि वह डेयरी कम्पलेक्स के रहने वाले है। उन्होंने कई बार देखा कि लक्कड़ बाजार में सिर्फ सामान की गाड़ियां भरकर आती है लेकिन दूध कभी नहीं आता। पिछले 4 से 5 दिन यहां पर रेकी की जिसके बाद सेहत विभाग की कार्रवाई करवाई गई है। अब मैरिज पैलेसों में भी सेहत विभाग की रेड करवाएंगे क्योंकि मैरिज पैलेसों में भी इसी तरह का काला कारोबार चल रहा है। कुलदीप ने कहा कि सेहत विभाग ने अभी तक जहां भी रेड की है कुछ खास नतीजे नहीं दिख रहे। खानापूर्ति की ही रेड की जा रही है। सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर बोली… जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर ने कहा कि हमें लीड मिली थी कि लक्कड़ बाजार में सुबह एक गाड़ी आती है जिसमें पनीर और घी होता है। उसी लीड पर आज कार्रवाई करके गाड़ी को घेर कर सामान उतरवा लिया है। गाड़ी से पनीर और अन्य सामान के सेंपल भर लिए है। कई अन्य दुकानों में भी दबिश लगातार अब की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
