एनजीटी के आदेशों पर रात 10 बजे बाद साफ-सफाई

एनजीटी के आदेशों पर रात 10 बजे बाद साफ-सफाई

भास्कर न्यूज | अमृतसर नगर निगम कमिश्नर ने एनजीटी के आदेशों पर नाइट सेनिटेशन शुरू करवाई है। 10 जून से 5 जोनों में रात 10 बजे से सफाई शुरू करवाई गई है। नॉर्थ में क्रिस्टल चौक से लारेंस रोड-डी मार्ट, साउथ में सुल्तानविंड गेट से चाटीविंड गेट दोनों तरफ, वेस्ट में कब्रिस्तान रोड से गलियारा तक, ईस्ट में आईडीएच मार्केट-बस स्टैंड और सेंट्रल में हालगेट से भरावां दा ढाबा-सिकंदरी गेट तक यह व्यवस्था शुरू की गई है। निगम कमिश्नर के मुताबिक, मशीनरी के साथ सड़कों से कूड़ा उठवाया जा रहा है। वहीं इस शुरूआत की मार्केट एसोसिएशनेंं और एनजीओ सराहना कर रही हैं। सुबह जब दुकानदार अपने शट्टर उठाते हैं तो आस-पास गंदगी नहीं होती। वहीं नाइट स्वीपिंग सफल होने पर अन्य इलाकों में शुरू की जाएगी। भास्कर न्यूज | अमृतसर नगर निगम कमिश्नर ने एनजीटी के आदेशों पर नाइट सेनिटेशन शुरू करवाई है। 10 जून से 5 जोनों में रात 10 बजे से सफाई शुरू करवाई गई है। नॉर्थ में क्रिस्टल चौक से लारेंस रोड-डी मार्ट, साउथ में सुल्तानविंड गेट से चाटीविंड गेट दोनों तरफ, वेस्ट में कब्रिस्तान रोड से गलियारा तक, ईस्ट में आईडीएच मार्केट-बस स्टैंड और सेंट्रल में हालगेट से भरावां दा ढाबा-सिकंदरी गेट तक यह व्यवस्था शुरू की गई है। निगम कमिश्नर के मुताबिक, मशीनरी के साथ सड़कों से कूड़ा उठवाया जा रहा है। वहीं इस शुरूआत की मार्केट एसोसिएशनेंं और एनजीओ सराहना कर रही हैं। सुबह जब दुकानदार अपने शट्टर उठाते हैं तो आस-पास गंदगी नहीं होती। वहीं नाइट स्वीपिंग सफल होने पर अन्य इलाकों में शुरू की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर