20 करोड़ से संवारा जलियांवाला बाग बेहाल, 2 प्रोजेक्टर के बाद लेजर शो भी हुआ बंद

शिवराज द्रुपद |अमृतसर जलियांवाला बाग कांड शताब्दी वर्ष के संदर्भ में 20 करोड़ की लागत से बाग के नवीनीकरण के काम की पोल परत-दर-परत खुलती जा रही है। फिलहाल अब यहां पर शाम 7 बजे चलने वाला ‘शौर्य गाथा’ लेजर शो भी बंद हो गया है। यद्यपि लेजर शो बंद होने का कारण तकनीकी खामी बताया जा रहा है मगर बाग की लगातार सामने आ रही अनियमितताएं काम की क्वालिटी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 13 अप्रैल 1919 के दिन हुए जलियांवाला बाग कांड की शताब्दी वर्ष 2019 के संदर्भ में बाग को 20 करोड़ की लागत से सजाया-संवारा गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2021 को इसका वर्चुअल उद्घाटन किया था। इसके बाद कुछ ही दिन में इसमें हुए लकड़ी के काम की खामियां सामने आने लगीं। इसके बाद गैलरियों की छत टपकने, दीवारों के रंग उड़ने समेत अन्य विसंगतियां लगातार सामने आती रहीं। अभी हाल ही में यहां की गैलरियों के प्रोजेक्टर बंद होने और सफाई का मुद्दा भी सामने आया था। शिवराज द्रुपद |अमृतसर जलियांवाला बाग कांड शताब्दी वर्ष के संदर्भ में 20 करोड़ की लागत से बाग के नवीनीकरण के काम की पोल परत-दर-परत खुलती जा रही है। फिलहाल अब यहां पर शाम 7 बजे चलने वाला ‘शौर्य गाथा’ लेजर शो भी बंद हो गया है। यद्यपि लेजर शो बंद होने का कारण तकनीकी खामी बताया जा रहा है मगर बाग की लगातार सामने आ रही अनियमितताएं काम की क्वालिटी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 13 अप्रैल 1919 के दिन हुए जलियांवाला बाग कांड की शताब्दी वर्ष 2019 के संदर्भ में बाग को 20 करोड़ की लागत से सजाया-संवारा गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2021 को इसका वर्चुअल उद्घाटन किया था। इसके बाद कुछ ही दिन में इसमें हुए लकड़ी के काम की खामियां सामने आने लगीं। इसके बाद गैलरियों की छत टपकने, दीवारों के रंग उड़ने समेत अन्य विसंगतियां लगातार सामने आती रहीं। अभी हाल ही में यहां की गैलरियों के प्रोजेक्टर बंद होने और सफाई का मुद्दा भी सामने आया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर