ओपी राजभर बोले- मोदी-योगी को जनता ने नकारा:बलिया में कहा- हमने गठबंधन धर्म निभाया, अब खुली बगावत करेंगे; इनको सबक सिखाने की जरूरत

ओपी राजभर बोले- मोदी-योगी को जनता ने नकारा:बलिया में कहा- हमने गठबंधन धर्म निभाया, अब खुली बगावत करेंगे; इनको सबक सिखाने की जरूरत

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने लोकसभा चुनाव में बेटे को मिली हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा। बलिया में उन्होंने कहा- जनता ने मोदी और योगी को नकार दिया। अब हम तो खुली बगावत करेंगे। अगर मुझसे उन लोगों की मुलाकात हो गई तो मंच से कह दूंगा कि इनको वोट मत देना। इनको हरवा देना। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा- हमारी पार्टी और समर्थकों ने गठबंधन में जो जहां लड़ा, उसे एक-एक वोट दिया। अभी यूपी में 3 साल और सत्ता है। आगे विधानसभा चुनाव में मजबूत होकर भाजपा से और सीटें ले लेंगे। राजभर ने बुधवार को ये बयान रसड़ा में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दिया। इसका वीडियो आज सामने आया। पढ़िए राजभर के भाषण की 5 बड़ी बातें 1- हमारे लोगों ने ईमानदारी से वोट दिया
राजभर ने कहा- आप लोग बोलना सीखो। सीना तानकर बोलो कि ईमानदारी से हम लोगों ने जहां जो लड़ा, उसे वोट दिया। तमाम पार्टियों के नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते। हमारे एक नेता का निर्देश हुआ, हम लोगों ने 100 फीसदी उसका पालन किया। 2- भाषण के बाद लोग कहते थे वोट न देना
ओपी राजभर ने कहा- आने दो, हम लोग ऐसे लोगों का इंतजार करेंगे। जो लोग भाषण तो बड़ा लच्छेदार देते थे। लेकिन गाड़ी में बैठते ही कहते थे कि वोट इधर नहीं, उधर देना। समय आने दो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करूंगा। चाहे अधिकारी हों या नेता, ऐसे लोगों की दवा हम करेंगे। जब ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो तो आप लोग आगे न आना, उस समय किसी की नहीं सुनूंगा। जैसा उन लोगों ने किया है, वैसा ही उनके साथ करेंगे। 3- 2027 तक पार्टी को और मजबूत करना है
अभी तो यूपी में सत्ता 3 साल रहेगी। 2027 के विधानसभा चुनाव तक हम लोग वो पावर बना लेंगे कि भाजपा से और सीटें ले लेंगे। 2017 में भाजपा से कम सीटें ली थीं, लेकिन आगे 25 से 30 सीटें ले लेंगे। अब हमारे पास बहुत नेता हो गए हैं। किसी नेता को दबना नहीं है। जो दबेगा, उसे हम लोग मुर्दा नेता कहेंगे। 4- पहली बार चुनाव लड़ा तो घर में राशन नहीं था
आप लोगों को हमारे किसी नेता की कोई बात बुरी लगी हो, तो उसे भूल जाना, अच्छी बातें दिमाग में रखना। जब मैं 2012 में चुनाव लड़ा था, हार गया था। इसके बाद घर में आटा नहीं था, दाल-चावल नहीं था। लेकिन आज देखिए। धन्य हो सुहेलदेव, जिनको याद करते ही सब कुछ आ जाता है। 5- पंचायत चुनाव में जमकर लड़ो
आप लोग भी सुबह उठो और महाराजा सुहेलदेव को याद करो। मैं रोज उठता हूं, मांगता हूं…मिल जाता है। हमारे एनडीए के लोग कह रहे हैं, अगर किसी पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाया है तो वो सुभासपा है। 2027 से पहले 2025 में पंचायत का चुनाव होने जा रहा है, उसमें जमकर लड़ो। इसके बाद 2027 में लड़ाई और अच्छी होगी। ओपी राजभर ने बताई विरोधियों की साजिश
इस मामले में ओपी राजभर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा- यह पूरी तरह से फेक न्यूज है। विरोधियों की साजिश है। हम लोग माननीय मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। हम एक गठबंधन में हैं। जो केंद्र सरकार की नीतियां हैं, उसे लोगों तक पहुंचा रहे हैं। विरोधी परेशान हैं, इसीलिए बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। हमारी ऐसी कोई भी मंशा नहीं है। हम एनडीए गठबंधन में थे और आगे भी रहेंगे। बेटे ने दी सफाई
ओपी राजभर का वीडियो सामने आने के बाद उनके बेटे और पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह वीडियो एडिटेड है। सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने लोकसभा चुनाव में बेटे को मिली हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा। बलिया में उन्होंने कहा- जनता ने मोदी और योगी को नकार दिया। अब हम तो खुली बगावत करेंगे। अगर मुझसे उन लोगों की मुलाकात हो गई तो मंच से कह दूंगा कि इनको वोट मत देना। इनको हरवा देना। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा- हमारी पार्टी और समर्थकों ने गठबंधन में जो जहां लड़ा, उसे एक-एक वोट दिया। अभी यूपी में 3 साल और सत्ता है। आगे विधानसभा चुनाव में मजबूत होकर भाजपा से और सीटें ले लेंगे। राजभर ने बुधवार को ये बयान रसड़ा में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दिया। इसका वीडियो आज सामने आया। पढ़िए राजभर के भाषण की 5 बड़ी बातें 1- हमारे लोगों ने ईमानदारी से वोट दिया
राजभर ने कहा- आप लोग बोलना सीखो। सीना तानकर बोलो कि ईमानदारी से हम लोगों ने जहां जो लड़ा, उसे वोट दिया। तमाम पार्टियों के नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते। हमारे एक नेता का निर्देश हुआ, हम लोगों ने 100 फीसदी उसका पालन किया। 2- भाषण के बाद लोग कहते थे वोट न देना
ओपी राजभर ने कहा- आने दो, हम लोग ऐसे लोगों का इंतजार करेंगे। जो लोग भाषण तो बड़ा लच्छेदार देते थे। लेकिन गाड़ी में बैठते ही कहते थे कि वोट इधर नहीं, उधर देना। समय आने दो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करूंगा। चाहे अधिकारी हों या नेता, ऐसे लोगों की दवा हम करेंगे। जब ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो तो आप लोग आगे न आना, उस समय किसी की नहीं सुनूंगा। जैसा उन लोगों ने किया है, वैसा ही उनके साथ करेंगे। 3- 2027 तक पार्टी को और मजबूत करना है
अभी तो यूपी में सत्ता 3 साल रहेगी। 2027 के विधानसभा चुनाव तक हम लोग वो पावर बना लेंगे कि भाजपा से और सीटें ले लेंगे। 2017 में भाजपा से कम सीटें ली थीं, लेकिन आगे 25 से 30 सीटें ले लेंगे। अब हमारे पास बहुत नेता हो गए हैं। किसी नेता को दबना नहीं है। जो दबेगा, उसे हम लोग मुर्दा नेता कहेंगे। 4- पहली बार चुनाव लड़ा तो घर में राशन नहीं था
आप लोगों को हमारे किसी नेता की कोई बात बुरी लगी हो, तो उसे भूल जाना, अच्छी बातें दिमाग में रखना। जब मैं 2012 में चुनाव लड़ा था, हार गया था। इसके बाद घर में आटा नहीं था, दाल-चावल नहीं था। लेकिन आज देखिए। धन्य हो सुहेलदेव, जिनको याद करते ही सब कुछ आ जाता है। 5- पंचायत चुनाव में जमकर लड़ो
आप लोग भी सुबह उठो और महाराजा सुहेलदेव को याद करो। मैं रोज उठता हूं, मांगता हूं…मिल जाता है। हमारे एनडीए के लोग कह रहे हैं, अगर किसी पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाया है तो वो सुभासपा है। 2027 से पहले 2025 में पंचायत का चुनाव होने जा रहा है, उसमें जमकर लड़ो। इसके बाद 2027 में लड़ाई और अच्छी होगी। ओपी राजभर ने बताई विरोधियों की साजिश
इस मामले में ओपी राजभर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा- यह पूरी तरह से फेक न्यूज है। विरोधियों की साजिश है। हम लोग माननीय मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। हम एक गठबंधन में हैं। जो केंद्र सरकार की नीतियां हैं, उसे लोगों तक पहुंचा रहे हैं। विरोधी परेशान हैं, इसीलिए बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। हमारी ऐसी कोई भी मंशा नहीं है। हम एनडीए गठबंधन में थे और आगे भी रहेंगे। बेटे ने दी सफाई
ओपी राजभर का वीडियो सामने आने के बाद उनके बेटे और पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह वीडियो एडिटेड है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर