सोहना में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर विवाद:नप ने पत्थर की बजाय खड़ा किया फाइबर का पुतला; लोगों में रोष

सोहना में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर विवाद:नप ने पत्थर की बजाय खड़ा किया फाइबर का पुतला; लोगों में रोष

हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में फव्वारा चौक पर लगने वाली शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लेकर बवाल मचा हुआ है। नगर परिषद ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की जगह, फाइबर का पुतला लगा दिया। इसको लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। मामले को तूल पकड़ते देख परिषद ने शाहिद भगत सिंह की दूसरी मूर्ति लगाने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि सोहना में फव्वारा चौक के सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ 5 लाख का ठेका परिषद द्वारा छोड़ा गया था। वहीं दूसरी तरफ परिषद में ऐतिहासिक फव्वारा चौक का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। इसका निर्माण कार्य अधर में लटक कर रह गया है। हैरत की बात है कि निर्धारित ड्राइंग में अधिकारियों ने फव्वारे के निर्माण को भी नहीं दर्शाया है। परिषद पर बजट के दुरुपयोग का आरोप है। इसके निर्माण पर घटिया सामग्री लगाए जाने के आरोप भी लगने लगे हैं। परिषद ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पत्थर की बनाने की बजाय फाइबर की लगा कर इति श्री कर डाली है। इसके अलावा पानी निकासी व पुलिया निर्माण का कार्य भी अभी तक नहीं किया है। इससे व्यापारियों को बरसाती मौसम में लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है। यही नहीं अस्पताल रोड पर द्वार होने के बावजूद भी दूसरा द्वार बनवा डाला है। नगरपरिषद सोहना की ईओ सुमनलता कहती हैं कि एजेंसी को निर्माण कार्य नियमित रूप से करने को कह दिया है। कार्य संतुष्टि पूर्ण न होने पर राशि नहीं दी जाएगी। वही शहीद भगत सिंह की दूसरी प्रतिमा लगाई जाएगी। हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में फव्वारा चौक पर लगने वाली शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लेकर बवाल मचा हुआ है। नगर परिषद ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की जगह, फाइबर का पुतला लगा दिया। इसको लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। मामले को तूल पकड़ते देख परिषद ने शाहिद भगत सिंह की दूसरी मूर्ति लगाने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि सोहना में फव्वारा चौक के सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ 5 लाख का ठेका परिषद द्वारा छोड़ा गया था। वहीं दूसरी तरफ परिषद में ऐतिहासिक फव्वारा चौक का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। इसका निर्माण कार्य अधर में लटक कर रह गया है। हैरत की बात है कि निर्धारित ड्राइंग में अधिकारियों ने फव्वारे के निर्माण को भी नहीं दर्शाया है। परिषद पर बजट के दुरुपयोग का आरोप है। इसके निर्माण पर घटिया सामग्री लगाए जाने के आरोप भी लगने लगे हैं। परिषद ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पत्थर की बनाने की बजाय फाइबर की लगा कर इति श्री कर डाली है। इसके अलावा पानी निकासी व पुलिया निर्माण का कार्य भी अभी तक नहीं किया है। इससे व्यापारियों को बरसाती मौसम में लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है। यही नहीं अस्पताल रोड पर द्वार होने के बावजूद भी दूसरा द्वार बनवा डाला है। नगरपरिषद सोहना की ईओ सुमनलता कहती हैं कि एजेंसी को निर्माण कार्य नियमित रूप से करने को कह दिया है। कार्य संतुष्टि पूर्ण न होने पर राशि नहीं दी जाएगी। वही शहीद भगत सिंह की दूसरी प्रतिमा लगाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर