कपूरथला में डेढ़ लाख की ड्रग मनी बरामद:महिला समेत 10 गिरफ्तार, दो स्विफ्ट कार-ट्रैक्टर और कई बाइक जब्त

कपूरथला में डेढ़ लाख की ड्रग मनी बरामद:महिला समेत 10 गिरफ्तार, दो स्विफ्ट कार-ट्रैक्टर और कई बाइक जब्त

कपूरथला में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जहां एक महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं उनके कब्जे से डेढ़ लाख की नकदी, स्विफ्ट कार और करीब आधा दर्जन बाइकों को जब्त किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई है। SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि रविवार को चारों सब डिवीजनों में नशे के हॉटस्पॉट एरिया के लगभग 100 घरों की तलाशी ली गई थी। इस दौरान 50 ग्राम हेरोइन अलावा चंडीगढ़ में बिक्री होने वाली अवैध शराब की 45 बोतलों के अलावा 6 हजार लीटर शराब भी बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि, थाना सुभानपुर के एक व्यक्ति डेढ़ लाख के करीब भारतीय करंसी बरामद की गई है। सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के दो थानों की पुलिस ने 530 नशीले कैप्सूल बरामद किए। SSP ने बताया कि आतंकी लखविंदर सिंह लंडा गिरोह से जुड़े हुए लोग जो कि जिले में फोन पर रंगदारी मांग रहे हैं, फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले लोगों की भी तलाश की गई है। 5 हॉट स्पाट ड्रग एरिया में चलाया गया था आपरेशन SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि जिलें मे 5 हॉट स्पाट क्षेत्रों में CASO ऑपरेशन दौरान 6 मामलें दर्ज किए गए हैं, जिसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से थाना सुभानपुर के अंतगर्त गांव डोगरावाल में रहने वाला बुआ सिंह पुत्र अजीत सिंह से बिना नंबर का ट्रैक्टर, एक स्विफट कार और करीब डेढ़ लाख की नकदी बरामद की गई है। थाना भुल्तथ के DSP सुरिंदर पाल धोगड़ी की टीम दवारा पकड़े गए बुआ सिंह के खिलाफ 5 मामलें NDPS के केस चल रहे हैं। बरामद किए गए ट्रैक्टर व कार की जांच की जाएगी कि उक्त व्यक्ति द्वारा नशा बेचकर दोनों वाहन खरीदे गए हैं। ट्रैक्टर और बाइक बरामद इसी तरह सतनाम सिंह उर्फ तोता पुत्र दरबारा सिंह निवासी गांव डोगरांवाल को गिरफ्तार किया। इस दौरान संदिग्ध व्हीकल स्विफ्ट कार एक ट्रैक्टर बिना नंबर, एक बुलेट बाइक, दो सप्लेंडर बाइक, एक प्लटीना बाइक , सप्लेंडर बाइक को कब्जे में लिया गया है। कपूरथला में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जहां एक महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं उनके कब्जे से डेढ़ लाख की नकदी, स्विफ्ट कार और करीब आधा दर्जन बाइकों को जब्त किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई है। SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि रविवार को चारों सब डिवीजनों में नशे के हॉटस्पॉट एरिया के लगभग 100 घरों की तलाशी ली गई थी। इस दौरान 50 ग्राम हेरोइन अलावा चंडीगढ़ में बिक्री होने वाली अवैध शराब की 45 बोतलों के अलावा 6 हजार लीटर शराब भी बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि, थाना सुभानपुर के एक व्यक्ति डेढ़ लाख के करीब भारतीय करंसी बरामद की गई है। सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के दो थानों की पुलिस ने 530 नशीले कैप्सूल बरामद किए। SSP ने बताया कि आतंकी लखविंदर सिंह लंडा गिरोह से जुड़े हुए लोग जो कि जिले में फोन पर रंगदारी मांग रहे हैं, फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले लोगों की भी तलाश की गई है। 5 हॉट स्पाट ड्रग एरिया में चलाया गया था आपरेशन SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि जिलें मे 5 हॉट स्पाट क्षेत्रों में CASO ऑपरेशन दौरान 6 मामलें दर्ज किए गए हैं, जिसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से थाना सुभानपुर के अंतगर्त गांव डोगरावाल में रहने वाला बुआ सिंह पुत्र अजीत सिंह से बिना नंबर का ट्रैक्टर, एक स्विफट कार और करीब डेढ़ लाख की नकदी बरामद की गई है। थाना भुल्तथ के DSP सुरिंदर पाल धोगड़ी की टीम दवारा पकड़े गए बुआ सिंह के खिलाफ 5 मामलें NDPS के केस चल रहे हैं। बरामद किए गए ट्रैक्टर व कार की जांच की जाएगी कि उक्त व्यक्ति द्वारा नशा बेचकर दोनों वाहन खरीदे गए हैं। ट्रैक्टर और बाइक बरामद इसी तरह सतनाम सिंह उर्फ तोता पुत्र दरबारा सिंह निवासी गांव डोगरांवाल को गिरफ्तार किया। इस दौरान संदिग्ध व्हीकल स्विफ्ट कार एक ट्रैक्टर बिना नंबर, एक बुलेट बाइक, दो सप्लेंडर बाइक, एक प्लटीना बाइक , सप्लेंडर बाइक को कब्जे में लिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर