कपूरथला में 5 तस्करों की 2 करोड़ की संपत्ति सीज:एडीपीएस के मामलों में है नामजद, 36,02,929 रुपए जब्त किए गए

कपूरथला में 5 तस्करों की 2 करोड़ की संपत्ति सीज:एडीपीएस के मामलों में है नामजद, 36,02,929 रुपए जब्त किए गए

​​​​​​कपूरथला जिले में नशे और नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की मुहिम के तहत सब डिवीजन भुलत्थ और कपूरथला सब डिवीजन में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद 5 नशा तस्करों की लगभग सवा 2 करोड़ की प्रॉपर्टी को आज सीज किया है। उनकी प्रॉपर्टी पर नोटिस चिपका दिए गए हैं। इस कार्रवाई में गांव हमीरा वासी बलविंदर सिंह और बलदेव कौर उर्फ निक्को की 63 लाख 51 हजार और 36 लाख 2 हजार 928 रुपए की संपत्ति पर सरकार ने नोटिस चस्पा कर दिया है। इसकी पुश्चिम DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल ने की है। वहीं, डीएसपी सब डिवीजन कपूरथला हरप्रीत सिंह के अनुसार मोहल्ला हाथीखाना में जसबीर सिंह पुत्र महंगा राम की 29. 96 लाख तथा जतिंदर सिंह पुत्र भूषण लाल की 27. 82 लाख तथा मोहल्ला सावन सिंह कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह की 65.6 लाख की प्रॉपर्टी को सीज किया है। उनके घरों पर भी नोटिस लगा दिए हैं। एनडीपीएस के पुराने मामलों में नामजद भुलत्थ पुलिस दवारा इस कार्रवाई के बाद जानकारी देते हुए डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी और सुभानपुर थाना प्रमुख कंवरजीत सिंह बल ने बताया कि 20 फरवरी 2020 को गांव हमीरा के कथित आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ भुंदा को एनडीपीएस के एक पुराने मामले में नामजद किया था। आरोपी भुंदा के पास 63,51,000 रुपये का मकान है। उसकी इस संपत्ति के बाहर नोटिस बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा कथित आरोपी बलदेव कौर उर्फ ​​निक्को निवासी हमीरा के खिलाफ 10 अप्रैल 2020 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसकी संपत्ति मोटरसाइकिल, घर और बैंक बैलेंस समेत कुल 36,02,929 रुपए जब्त किए गए। पुलिस का मानना ​​है कि उसने यह संपत्ति ड्रग्स बेचकर बनाई है और अब इस संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं है और अब यह एक सरकारी संपत्ति है, जिसके तहत दोनों के घर के बाहर बाकायदा नोटिस चिपका दिया गया है ताकि इसे कोई बेच न सके। ​​​​​​कपूरथला जिले में नशे और नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की मुहिम के तहत सब डिवीजन भुलत्थ और कपूरथला सब डिवीजन में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद 5 नशा तस्करों की लगभग सवा 2 करोड़ की प्रॉपर्टी को आज सीज किया है। उनकी प्रॉपर्टी पर नोटिस चिपका दिए गए हैं। इस कार्रवाई में गांव हमीरा वासी बलविंदर सिंह और बलदेव कौर उर्फ निक्को की 63 लाख 51 हजार और 36 लाख 2 हजार 928 रुपए की संपत्ति पर सरकार ने नोटिस चस्पा कर दिया है। इसकी पुश्चिम DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल ने की है। वहीं, डीएसपी सब डिवीजन कपूरथला हरप्रीत सिंह के अनुसार मोहल्ला हाथीखाना में जसबीर सिंह पुत्र महंगा राम की 29. 96 लाख तथा जतिंदर सिंह पुत्र भूषण लाल की 27. 82 लाख तथा मोहल्ला सावन सिंह कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह की 65.6 लाख की प्रॉपर्टी को सीज किया है। उनके घरों पर भी नोटिस लगा दिए हैं। एनडीपीएस के पुराने मामलों में नामजद भुलत्थ पुलिस दवारा इस कार्रवाई के बाद जानकारी देते हुए डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी और सुभानपुर थाना प्रमुख कंवरजीत सिंह बल ने बताया कि 20 फरवरी 2020 को गांव हमीरा के कथित आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ भुंदा को एनडीपीएस के एक पुराने मामले में नामजद किया था। आरोपी भुंदा के पास 63,51,000 रुपये का मकान है। उसकी इस संपत्ति के बाहर नोटिस बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा कथित आरोपी बलदेव कौर उर्फ ​​निक्को निवासी हमीरा के खिलाफ 10 अप्रैल 2020 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसकी संपत्ति मोटरसाइकिल, घर और बैंक बैलेंस समेत कुल 36,02,929 रुपए जब्त किए गए। पुलिस का मानना ​​है कि उसने यह संपत्ति ड्रग्स बेचकर बनाई है और अब इस संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं है और अब यह एक सरकारी संपत्ति है, जिसके तहत दोनों के घर के बाहर बाकायदा नोटिस चिपका दिया गया है ताकि इसे कोई बेच न सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर