कपूरथला RCF कर्मचारी से लाखों की ठगी:पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी, फ्लिपकार्ट का अधिकारी बनकर लिया झांसे में

कपूरथला RCF कर्मचारी से लाखों की ठगी:पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी, फ्लिपकार्ट का अधिकारी बनकर लिया झांसे में

कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री के एक कर्मचारी से फ्लिपकार्ट का अधिकारी बताकर फोन-पे से लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद 5 महीने तक जांच के उपरांत असम और वेस्ट बंगाल के रहने वाले दो आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। जानकारी अनुसार रेल कोच फैक्ट्री के क्वार्टर नंबर 612 -B निवासी गुरजिंदर सिंह पुत्र लाल सिंह मूल निवासी फाजिल्का ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 फरवरी 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। जिसमे कॉल करने वाले ने अपने आप को फ्लिपकार्ट का अधिकारी बता कर कहा कि उनका कोई पार्सल पेंडिंग है। जिसके लिए उसने मुझे उक्त मोबाइल से एक लिंक भेजा है। जिससे सारी जानकारी भरने के बाद उसके SBI बैंक के खाते से 10000 तथा पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 99000 रुपए कट गए। शिकायतकर्ता ने एसएसपी कपूरथला से शिकायत देखकर 1 लाख 9 हजार की ठगी होने की शिकायत ईमेल द्वारा भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी साइबर सेल और टेक्निकल टीम ने शिकायतकर्ता गुरजिंदर सिंह के बयान के आधार पर बैंक खातों की गंभीरता से जांच की। जिसमें मालूम हुआ कि उक्त लाखों रुपए ट्रांसफर हुए है। जांच में यह नंबर नूर हुसैन पुत्र अबुल हुसैन वासी पहाड़गंज वेस्ट बंगाल और रफीक उल इस्लाम पुत्र जॉयनल आब्दीन निवासी बाघनगर बरपेटा असाम के खातों से लिंक है। इसके बैंक अधिकारिओ से संपर्क करने पर मालूम हुआ कि इसके खातों में एक लाख 9 हजार 999 रुपए ट्रांसफर हुए हैं। साइबर सेल की रिपोर्ट और पुलिस उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद थाना सदर में दोनों आरोपी नूर हुसैन और रफीक उल इस्लाम के खिलाफ धारा 419, 420, 66 IT एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। सदर थाना SHO सोनम दीप कौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को काबू करने के लिए जल्द पुलिस टीम असम और वेस्ट बंगाल में छापेमारी करेगी। कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री के एक कर्मचारी से फ्लिपकार्ट का अधिकारी बताकर फोन-पे से लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद 5 महीने तक जांच के उपरांत असम और वेस्ट बंगाल के रहने वाले दो आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। जानकारी अनुसार रेल कोच फैक्ट्री के क्वार्टर नंबर 612 -B निवासी गुरजिंदर सिंह पुत्र लाल सिंह मूल निवासी फाजिल्का ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 फरवरी 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। जिसमे कॉल करने वाले ने अपने आप को फ्लिपकार्ट का अधिकारी बता कर कहा कि उनका कोई पार्सल पेंडिंग है। जिसके लिए उसने मुझे उक्त मोबाइल से एक लिंक भेजा है। जिससे सारी जानकारी भरने के बाद उसके SBI बैंक के खाते से 10000 तथा पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 99000 रुपए कट गए। शिकायतकर्ता ने एसएसपी कपूरथला से शिकायत देखकर 1 लाख 9 हजार की ठगी होने की शिकायत ईमेल द्वारा भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी साइबर सेल और टेक्निकल टीम ने शिकायतकर्ता गुरजिंदर सिंह के बयान के आधार पर बैंक खातों की गंभीरता से जांच की। जिसमें मालूम हुआ कि उक्त लाखों रुपए ट्रांसफर हुए है। जांच में यह नंबर नूर हुसैन पुत्र अबुल हुसैन वासी पहाड़गंज वेस्ट बंगाल और रफीक उल इस्लाम पुत्र जॉयनल आब्दीन निवासी बाघनगर बरपेटा असाम के खातों से लिंक है। इसके बैंक अधिकारिओ से संपर्क करने पर मालूम हुआ कि इसके खातों में एक लाख 9 हजार 999 रुपए ट्रांसफर हुए हैं। साइबर सेल की रिपोर्ट और पुलिस उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद थाना सदर में दोनों आरोपी नूर हुसैन और रफीक उल इस्लाम के खिलाफ धारा 419, 420, 66 IT एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। सदर थाना SHO सोनम दीप कौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को काबू करने के लिए जल्द पुलिस टीम असम और वेस्ट बंगाल में छापेमारी करेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर