हरियाणा के जिले करनाल के तरवाड़ी से एक अधेड़ महिला घर से आभूषण व नकदी लेकर संदिग्ध हालात में लापता हो गई। महिला के बच्चों ने पंजाब के एक युवक पर ही उसकी मां को ले जाने के आरोप लगाए है। वहीं महिला के बच्चों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक ने उनपर ही उसके भाई के अपहरण करने के आरोप लगाए थे। जिसके चलते उसकी मां को युवक लेकर गया है। तरवाड़ी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। DSP को दी शिकायत तरवाड़ी निवासी महिला की बेटी ने नीलोखेड़ी DSP को मामले की शिकायत दी। जिसके बाद तरवाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार शाम को महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर मामल दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। महिला की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम अपनी मां के तीन बच्चे है। मेरी मां की उम्र करीब 45 से 50 साल के बीच है। वह घर से बीती 19 मई को शाम बजे घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व घर में रखा करीब 60 रुपए कैश बिना बताए घर से चली गई। उस दिन से हम अपनी मां की तलाश कर रहे है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बोबी नाम के लड़के पर शक महिला की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसकी मां उन्हें कहीं नहीं मिली तो गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उसकी मां पास के ही किसी गांव में है और जिस लडके के साथ उसकी मां गई है उसका नाम बोबी उर्म जिसकी उम्र करीब 21-22 साल जो मूल रूप से शहर मलोट जो कि पंजाब में पडता है वहां का रहने वाला है। बोबी ने लगाए थे उसके भाई के अपहरण के आरोप आगे पुलिस को दी शिकायत में महिला की बेटी ने बताया कि यह वही लड़का है। जिसने कुछ समय पहले जब उसका भाई घर से लापता हुआ था तो उन्होंने उनपर ही उसके भाई को किडनैप करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस व खुद भी अपने भाई को तलाश करने के लिए हमारे पूरे घर की तलाशी ली थी। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला था। उस दौरान आरोपी युवक ने उनके परिवार को देख लेने की बात भी कही थी। बोबी पर मां को रखने के आरोप महिला के बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में यह आरोप लगाया कि बोबी ने ही उसकी मां का अपहरण किया है। उसके द्वारा ही उसकी मां को कहीं पर छिपा कर रखा गया है। उन्हें डर है कि कहीं उसकी मां के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। महिला की बेटी ने पुलिस से गुहार लगाई कि पुलिस आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ करें तो उसकी मां का सुराग लग सकता है। पुलिस कर रही मामले की जांच तरवाड़ी थाना के SHO मुकेश कुमार ने बताया कि महिला की बेटी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा। हरियाणा के जिले करनाल के तरवाड़ी से एक अधेड़ महिला घर से आभूषण व नकदी लेकर संदिग्ध हालात में लापता हो गई। महिला के बच्चों ने पंजाब के एक युवक पर ही उसकी मां को ले जाने के आरोप लगाए है। वहीं महिला के बच्चों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक ने उनपर ही उसके भाई के अपहरण करने के आरोप लगाए थे। जिसके चलते उसकी मां को युवक लेकर गया है। तरवाड़ी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। DSP को दी शिकायत तरवाड़ी निवासी महिला की बेटी ने नीलोखेड़ी DSP को मामले की शिकायत दी। जिसके बाद तरवाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार शाम को महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर मामल दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। महिला की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम अपनी मां के तीन बच्चे है। मेरी मां की उम्र करीब 45 से 50 साल के बीच है। वह घर से बीती 19 मई को शाम बजे घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व घर में रखा करीब 60 रुपए कैश बिना बताए घर से चली गई। उस दिन से हम अपनी मां की तलाश कर रहे है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बोबी नाम के लड़के पर शक महिला की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसकी मां उन्हें कहीं नहीं मिली तो गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उसकी मां पास के ही किसी गांव में है और जिस लडके के साथ उसकी मां गई है उसका नाम बोबी उर्म जिसकी उम्र करीब 21-22 साल जो मूल रूप से शहर मलोट जो कि पंजाब में पडता है वहां का रहने वाला है। बोबी ने लगाए थे उसके भाई के अपहरण के आरोप आगे पुलिस को दी शिकायत में महिला की बेटी ने बताया कि यह वही लड़का है। जिसने कुछ समय पहले जब उसका भाई घर से लापता हुआ था तो उन्होंने उनपर ही उसके भाई को किडनैप करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस व खुद भी अपने भाई को तलाश करने के लिए हमारे पूरे घर की तलाशी ली थी। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला था। उस दौरान आरोपी युवक ने उनके परिवार को देख लेने की बात भी कही थी। बोबी पर मां को रखने के आरोप महिला के बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में यह आरोप लगाया कि बोबी ने ही उसकी मां का अपहरण किया है। उसके द्वारा ही उसकी मां को कहीं पर छिपा कर रखा गया है। उन्हें डर है कि कहीं उसकी मां के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। महिला की बेटी ने पुलिस से गुहार लगाई कि पुलिस आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ करें तो उसकी मां का सुराग लग सकता है। पुलिस कर रही मामले की जांच तरवाड़ी थाना के SHO मुकेश कुमार ने बताया कि महिला की बेटी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में महिला के साथ 21 लाख की ठगी:बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर रिश्तेदारों ने हड़पी राशि; वापस मांगने पर दी धमकी
पानीपत में महिला के साथ 21 लाख की ठगी:बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर रिश्तेदारों ने हड़पी राशि; वापस मांगने पर दी धमकी हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल की रहने वाली एक विधवा महिला को उसके ही रिश्तेदारों ने ठग लिया। उन्होंने उसकी बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 21 लाख की ठगी की है। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला आरोपी समेत तीन के खिलाफ धारा 420, 406 व 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों ने कहा था- उनके पास विदेश भेजने का लाइसेंस है
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में विधवा महिला मोनिका ने बताया कि वह गांव जौंधन कला की रहने वाली है। उसके दूर के रिश्तेदार विक्रम, निर्मला और रीनू है। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी शालू को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी। इस बारे में उसके रिश्तेदारों को ज्ञान था। इसी सिलसिले में 3 अगस्त को तीनों उससे मिले। जिन्होंने कहा कि उनके पास विदेश भेजने का लाइसेंस है। वे कानून के अनुसार पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाकर बेटी को भेज देंगे। अलग-अलग खातों में लिए रुपए
महिला ने उन्हें 2 लाख रुपए कैश और बेटी के दस्तावेज दे दिए। इसके अलावा उसी दिन यानी 3 अगस्त 2023 को 6 लाख रुपए निर्मला के खाते में, 5 लाख 50 हजार रुपए रीनू के खाते में भेज दिए। विक्रम के कहने पर लाख रुपए 4 अगस्त को टूर एवं ट्रेवल्स के खाते में, 1 लाख रुपए विकास के खाते में व उसके भाई विकास के खाते में डेढ लाख रुपए डाल दिए।
आरोपियों ने कुल 21 लाख रुपए शालू को विदेश भेजने के नाम पर ले लिए। 30 दिन के भीतर वीजा लगवाने की बात कही थी। जब निर्धारित समय पर वीजा नहीं लगा, तो उनसे संपर्क किया गया। जिन्होंने बहाने बनाकर उसे टाल दिया। फिर उसके फोन उठाने बंद कर दिए।
आरोपियों ने 7-7 लाख रुपए के दो चेक उसे दिए, जोकि बाउंस हो गए। महिला ने अपने तौर पर जानकारी जुटाई, तो पता लगा कि आरोपियों के पास विदेश भेजने का कोई लाइसेंस नहीं है। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है।
हिमाचल में खाई में गिरा हरियाणा का युवक:रेस्क्यू दल तलाशी में जुटा; भाई के साथ मलाणा गांव घूमने जा रहा था
हिमाचल में खाई में गिरा हरियाणा का युवक:रेस्क्यू दल तलाशी में जुटा; भाई के साथ मलाणा गांव घूमने जा रहा था हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा के रास्ते में हरियाणा का एक युवक गहरी खाई में जा गिरा। युवक की हालत कैसी है? इस बारे प्रशासन अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है और युवक को खाई से निकालने की कोशिश की जा रही है। मगर घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक रास्ते से करीब 300 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। खतरनाक ढांक से युवक तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। रेस्क्यू दल अब दूसरी पहाड़ी से उतरकर युवक तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि जिस पाइंट से युवक गिरा, वहां से उस तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। रात 10 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। मगर युवक का सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू दल खतरनाक पहाड़ियों से होकर रस्सी के सहारे खाई में उतर रहा है। यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। हादसे के वक्त युवक के साथ उसका भाई भी था। भाई ने एक घोड़े वाले लोकल व्यक्ति को इसकी सूचना दी। इसके बाद मणिकर्ण पुलिस थाना को इसकी सूचना दी गई। तब जाकर मौके पर रेस्क्यू दल भेजा गया। रेस्क्यू में परेशानी पेश आ रही: नेगी नेगी ब्रदर्स एडवेंचर रेस्क्यू दल के डायरेक्टर सीआर नेगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। मगर गहरी खाई की वजह से रेस्क्यू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू दल लोकेशन पर पहुंचने वाला है । व्यक्ति खाई में नजर आ रहा है मगर उसकी क्या स्थिति है बताया नहीं जा सकता। पांव फिसलने से खाई में गिरा युवक सूचना के अनुसार, दोनों भाई मलाणा के लिए घूमने जा रहे थे। इस दौरान नेरांग झरने के समीप यह हादसा हो गया है। लोगों का कहना है कि युवक का पांव फिसल गया था। इससे वह खाई में जा गिरा। लापता साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। रेस्क्यू के लिए भेजी टीम: SP कुल्लू के SP कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलती ही रेस्क्यू के लिए मौके पर टीम भेज दी गई है। युवक की हालत कैसी है, अभी यह कहना संभव नहीं है। टीम के वापस लौटने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।
यमुनानगर के 2 भाई अमेरिका ट्रक दुर्घटना में जिंदा जले:गांव हड़तान से ढाई वर्ष पहले पढ़ाई करने गए थे कनाड़ा, दर्दनाक मौत
यमुनानगर के 2 भाई अमेरिका ट्रक दुर्घटना में जिंदा जले:गांव हड़तान से ढाई वर्ष पहले पढ़ाई करने गए थे कनाड़ा, दर्दनाक मौत हरियाणा के यमुनानगर के कस्बा रादौर के गांव हड़तान से लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के बरैमटन शहर में पढ़ाई करने गए 2 चचेरे भाईयों की अमेरिका में ट्रक दुर्घटना में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनो चचेरे भाई ट्रक के अंदर जिंदा जल गए। दोनो भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना जैसे ही गांव व क्षेत्र के लोगों को लगी, तो गांव व क्षेत्र में मातम छा गया। वर्क परमिट पर चला रहे थे ट्रक रादौर के गांव हड़तान निवासी व पंचायती विभाग में जेई के पद पर कार्यरत तरसेम कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि उसका चचेरा भाई रोहित उर्फ लवी पाल (23) पुत्र अजमेर सिंह लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के बरैमटन शहर में पढ़ाई करने गया था। वहीं उसका भतीजा प्रिंस कुमार (23) पुत्र लाभ सिंह लगभग 2 वर्ष पहले इसी शहर में पढाई करने गया था। दोनों पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट पर ट्रक चलाने का कार्य कर रहे थे। दोनो कनाडा से ट्रक लेकर अमेरिका गए थे। इस दौरान जब वह अमेरिका से वापिस कनाडा माल लेकर आ रहे थे, तो अमेरिका के टुलसा शहर के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनका ट्रक टकरा गया। जिस कारण उनके ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गई। दोनों के शवों को भारत लाने की सरकार से मांग आग इतनी भयंकर थी कि आग लगने से प्रिंस व रोहित जिंदा जल गए। अमेरिका के समय अनुसार 7 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर ट्रक दुर्घटना हुई। मृतक रोहित के पिता अजमेर सिंह व माता जसविंदर गत 23 जुलाई को दोनों से मिलने कनाडा गए थे, जो इस समय कनाडा में है। आग लगने से जिंदा जले युवको के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। गांव के अमेरिका व कनाडा में रह रहे युवक मामले को लेकर घटना स्थल पर पहुंच रहे है। जिससे परिवार के लोगों की मदद की जा सके। क्षेत्र के लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि मृतक युवकों के शवों को भारत लाया जाए व प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की जाए।