हरियाणा में करनाल के मुगल कनाल पर बेसमेंट में चोरी छिपे मसाज सेंटर चलाए जाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बेसमेंट के ऊपर कोरियर की दुकान में दो युवकों व युवतियों में आपस में झगड़ा हुआ। इतना ही नहीं दुकान में जमकर तोडफोड भी हुई। युवक और युवती चोटिल भी हुए है। तोड़फोड़ के बाद युवक व युवती मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बेसमेंट में चलाए जा रहे मसाज पार्लर सामने आया। जहां पर तीन कैबिन बने हुए है और उसमें सिंगल बैड दिखे। इसके साथ ही टावल व ऑयल भी वहां देखने को मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी बोले-यहां होते है गलत काम प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार कर्मबीर सिंह व अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि जिस कोरियर की दुकान पर तोडफोड हुई है, उसकी बेसमेंट में एक तरफ से कोठा चलाया जा रहा है। जहां पर गलत काम होता है। यहां पर स्पा सेंटर खोला गया है। जहां पर दिन में न जाने कितनी लड़कियां आती है और कितनी जाती है। आज भी दो युवकों का एक युवती को लेकर झगड़ा हो रहा था। उसी के कारण तोड़फोड़ हुई और तोडफोड़ के बाद युवक और युवती मौके से फरार हो गए। अगर यह झगड़ा नहीं होता तो शायद यह स्पा सेंटर भी पुलिस की नजर में नहीं आता। लड़ाई झगड़े का मिला था इवेंट ईआरवी इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि मुगल कनाल पर एक दुकान पर कुछ युवक और युवतियों के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई नहीं मिला। दुकान के अंदर तोड़फोड़ हुई है। बेसमेंट भी चेक किया गया है, वहां पर तीन छोटे छोटे कैबिन बने हुए है लेकिन बेसमेंट में कोई नहीं मिला। यह सब जांच का विषय है। संबधित थाना सिविल लाइन को मामले की जानकारी दे दी गई है जो अब मामले की आगे जांच करेगी। हरियाणा में करनाल के मुगल कनाल पर बेसमेंट में चोरी छिपे मसाज सेंटर चलाए जाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बेसमेंट के ऊपर कोरियर की दुकान में दो युवकों व युवतियों में आपस में झगड़ा हुआ। इतना ही नहीं दुकान में जमकर तोडफोड भी हुई। युवक और युवती चोटिल भी हुए है। तोड़फोड़ के बाद युवक व युवती मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बेसमेंट में चलाए जा रहे मसाज पार्लर सामने आया। जहां पर तीन कैबिन बने हुए है और उसमें सिंगल बैड दिखे। इसके साथ ही टावल व ऑयल भी वहां देखने को मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी बोले-यहां होते है गलत काम प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार कर्मबीर सिंह व अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि जिस कोरियर की दुकान पर तोडफोड हुई है, उसकी बेसमेंट में एक तरफ से कोठा चलाया जा रहा है। जहां पर गलत काम होता है। यहां पर स्पा सेंटर खोला गया है। जहां पर दिन में न जाने कितनी लड़कियां आती है और कितनी जाती है। आज भी दो युवकों का एक युवती को लेकर झगड़ा हो रहा था। उसी के कारण तोड़फोड़ हुई और तोडफोड़ के बाद युवक और युवती मौके से फरार हो गए। अगर यह झगड़ा नहीं होता तो शायद यह स्पा सेंटर भी पुलिस की नजर में नहीं आता। लड़ाई झगड़े का मिला था इवेंट ईआरवी इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि मुगल कनाल पर एक दुकान पर कुछ युवक और युवतियों के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई नहीं मिला। दुकान के अंदर तोड़फोड़ हुई है। बेसमेंट भी चेक किया गया है, वहां पर तीन छोटे छोटे कैबिन बने हुए है लेकिन बेसमेंट में कोई नहीं मिला। यह सब जांच का विषय है। संबधित थाना सिविल लाइन को मामले की जानकारी दे दी गई है जो अब मामले की आगे जांच करेगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बहादुरगढ़ में पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश:ASI ने फायरिंग कर बचाई जान, गोली चलते ही बदमाश मौके से फरार
बहादुरगढ़ में पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश:ASI ने फायरिंग कर बचाई जान, गोली चलते ही बदमाश मौके से फरार हरियाणा के बहादुरगढ़ के गांव सांखोल में मंगलवार रात रोहतक-दिल्ली रोड पर सीआईए स्टाफ के जवानों पर कार चढ़ाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की गई। इस दौरान एक एएसआई ने गोली चलाकर अपनी जान बचाई। लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता एसआई रामअवतार के अनुसार वह सीआईए बेरी में तैनात हैं। मंगलवार रात वह एक केस की जांच के लिए गांव सांखोल में थे। इस दौरान सूचना मिली कि रोहतक की तरफ से टेंपरेरी नंबर की एक स्विफ्ट कार आएगी। इसमें एक संदिग्ध किस्म का युवक सवार है। इस सूचना के बाद उन्होंने एएसआई मुकेश और एचएचसी मदनपाल के साथ रोहतक-दिल्ली रोड पर चेक पोस्ट लगा दी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान हमने एक स्विफ्ट कार को रोका। चालक ने कारण पूछा तो हमने कहा कि हम पुलिस कर्मचारी हैं, हमें आपकी कार चेक करनी है। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की चेकिंग की बात सुनते ही उसने तेज गति से कार को रिवर्स किया और फिर उसे आगे की तरफ भगाने लगा। हमने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने आगे खड़े हमारे साथी मुकेश और मदनपाल को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारने की कोशिश की। मुकेश ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली चलाई और किसी तरह खुद का बचाव किया। इसके बाद बदमाश बहादुरगढ़ की तरफ भाग गया। अगर एएसआई मुकेश ने आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाई होती तो जान का नुकसान हो सकता था। रात भर तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस हरकत में आ गई। पूरी रात आरोपी की तलाश जारी रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल सेक्टर 6 थाने में शिकायत के आधार पर धारा 307, 279, 186, 353 आदि के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपी को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा में 10वीं पास होते ही भर्तियों के मैसेज मिलेंगे:HSSC की तैयारी, रजिस्ट्रेशन करा यूनिक ID लेनी होगी, नौकरी की पूरी डिटेल रहेगी
हरियाणा में 10वीं पास होते ही भर्तियों के मैसेज मिलेंगे:HSSC की तैयारी, रजिस्ट्रेशन करा यूनिक ID लेनी होगी, नौकरी की पूरी डिटेल रहेगी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब किसी भी भर्ती के लिए युवाओं को खुद संदेश भेजकर जानकारी देगा। यदि युवा चाहेगा तो उक्त भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा। आयोग की तैयारी है कि 10वीं पास करते ही युवा खुद को HSSC की साइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इससे उसकी यूनिक ID बनेगी, जो जॉब लगने तक काम आएगी। इसके बाद योग्यता के अनुसार भर्तियों की जानकारी संबंधित युवा को मैसेज या ई-मेल से मिलेगी। इसके लिए वह आवेदन कर सकता है। जब युवा 12वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा कोई अन्य डिग्री हासिल करेगा, तो वह अपनी क्वालिफिकेशन अपनी ID के साथ अटैच कर सकेगा। जब भी आयोग क्वालिफिकेशन के हिसाब से अन्य भर्तियां निकालेगा, वह जानकारी मिल सकेगी। इसका ट्रायल सफल होने पर लागू किया जाएगा। जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल होगी
आयोग के पास जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल भी होगी। इसी अनुसार आयोग किसी भी एग्जाम की तैयारी भी कर सकेगा, क्योंकि कई बार जब कोई परीक्षा ली जाती है तो उसके लिए एंट्रेंस होता है। जब पहले से पता होगा कि किस युवा ने किस जॉब के लिए आवेदन किया है, उसके अनुसार ही सिटिंग प्लान भी तैयार किया जा सकेगा। CET पास युवाओं को 9 हजार महीना भी देगी सरकार
इससे पहले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की तरफ से गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने घोषणा की थी कि CET पास करने वाले युवाओं को अगर एक साल तक नौकरी नहीं मिली तो सरकार 2 साल तक हर महीने उन्हें 9 हजार रुपए महीना देगी। इसके अलावा सरकार ने 2 लाख नई नौकरियां देने की भी घोषणा की थी। बता दें कि केंद्र की तरह पिछली मनोहर लाल खट्टर की अगुआई वाली सरकार ने ग्रुप-सी और डी के पदों में इंटरव्यू सिस्टम खत्म किया था। इसी के तहत इन पदों के लिए CET अनिवार्य किया गया। ग्रुप-डी के पदों के लिए CET पास युवाओं का मेरिट के आधार पर सीधे विभागों, बोर्ड और निगमों में चयन किया जाता है। वहीं ग्रुप-सी के युवाओं को CET पास करने के बाद पदों के हिसाब से तय दूसरा एग्जाम भी पास करना होता है। इसके बाद मेरिट में आने वाले युवाओं को बिना इंटरव्यू के नौकरियां मिल सकती हैं। CET एग्जाम में पदों के मुकाबले पास युवाओं की संख्या कई गुणा होती है। इसके बाद सरकार पद से कुछ गुणा उम्मीदवारों को बुलाकर नौकरी के लिए सिलेक्ट करती है। अग्निवीरों को बिना ब्याज 10 लाख का लो
हरियाणा सरकार ने विधानसभा में सभी अग्निवीर युवाओं को सरकारी नौकरियों देने की भी बात कही। विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार के दौरान इसकी घोषणा की गई थी। इसके अलावा सरकार ने सेना की नौकरी पूरी करे चुके अग्निवीर युवाओं को 5 साल के टाइम के लिए बिना ब्याज के 10 लाख रुपए का लोन देने की भी घोषणा की। कच्चे कर्मचारियों को जॉब की सिक्योरिटी दी
भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद 1.20 लाख कर्मचारियों को जॉब की सिक्योरिटी दी है। इसके लिए विधानसभा में बिल पास कराया गया है। जिसमें अब 58 साल की उम्र तक इन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। हालांकि इस दौरान उन्हें सरकारी कर्मचारियों जैसे बेनिफिट नहीं मिलेंगे, लेकिन नौकरी सुरक्षित रहेगी।
कांग्रेस विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव को धमकाया:सब्जी मंडी में गंदगी देख भड़के, कहा- क्या गंद मचा रखा है, शर्म आती है
कांग्रेस विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव को धमकाया:सब्जी मंडी में गंदगी देख भड़के, कहा- क्या गंद मचा रखा है, शर्म आती है हरियाणा में सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने शहर की सब्जी मंडी का आज रविवार (22 दिसंबर) को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर विधायक का पारा चढ़ गया। विधायक ने कहा कि मंडी का क्या हाल बना रखा है। यहां गंदगी ही गंदगी है। विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता से फोन पर बात की और पूछा आप कहां हो। सचिव ने कहा कि मैं ऑफिस में हूं। विधायक ने कहा आप 5 मिनट में मंडी पहुंचो। सचिव के सब्जी मंडी पहुंचने पर विधायक ने कहा आपने मंडी के हालात देखे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि मैं हफ्ते में दो दिन यहां आता हूं। इस पर विधायक ने कहा कि आप दो दिन हफ्ते में आते हैं मगर आपको यहां के हालात नहीं दिखे। विधायक ने कहा कि यहां कचरा सड़क जमा हुआ है इससे सड़क ही गायब हो गई है। मंडी के कौने में कचरे के ढेर लगे हैं। मार्केट कमेटी सचिव को गंदगी दिखाते विधायक… सचिव ने कहा-सफाई का ठेका दिया है
सचिव ने विधायक को कहा कि सरकार की ओर से मंडी में सफाई का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया हुआ है। इस पर ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया। गोकुल ने मंडी के बाहर की सड़क दिखाई तो ठेकेदार ने कहा कि मंडी के बाहर का जिम्मा उनका नहीं है। इस पर विधायक भड़क गए और कहा कि चलो बाहर का जिम्मा आपका नहीं मगर अंदर के हालात ही देख लो। विधायक ने ठेकेदार को एक-एक प्वाइंट पर ले जाकर गंदगी दिखाई। विधायक ने ठेकेदार को कहा-तेरा नोटिस निकाल दूंगा
विधायक ने ठेकेदार को कहा कि सरकार तुम्हे पैसे देती है कम से कम अपना काम ईमानदारी से करो। अगर आज के बाद यहां गंदगी मिली तो नोटिस निकाल दूंगा। यहां की वीडियो और फोटो एप्लीकेशन के साथ ग्रीवेंस मीटिंग में लगाकर सस्पेंड करवा दूंगा। इस पर मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि सर 3 घंटे में यहां सफाई करवा दी जाएगी और आगे से मैं और इसका ध्यान रखूंगा।