करनाल में छात्रों की लड़ाई से बढ़ा विवाद:शिकायत करने गई मां के सिर में पड़ोसन ने मारी कैंची, अस्पताल में करवाया ईलाज

करनाल में छात्रों की लड़ाई से बढ़ा विवाद:शिकायत करने गई मां के सिर में पड़ोसन ने मारी कैंची, अस्पताल में करवाया ईलाज

करनाल की शिव कालोनी में एक बच्चे ने अपने ही पड़ोस के बच्चे का ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित बच्चे की मां पड़ोसन के पास शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी बच्चे की मां ने पीड़ित बच्चे की मां के सिर में कैंची से वार कर दिया। आरोप है कि दूसरी महिला ने बच्चे की दादी के सिर में भी कैंची मारने की कोशिश की, लेकिन वह बाल बाल बच गई। महिला अपने बच्चे के साथ अस्पताल में पहुंची और ईलाज करवाया। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कही है। कैंची से किया सिर में वॉर पीड़िता मुनीता का आरोप है कि उसके बच्चे व पड़ोस के बच्चे का आपस में झगड़ा हो गया था। पड़ोस के लड़के ने मेरे लड़के के सिर में ईंट मार दी। जिससे मेरा लड़का घायल हो गया। जिसकी शिकायत लेकर वह पड़ोसी के घर पर गई। उसने इतना ही कहा था कि अपने बच्चों को समझा लीजिए, इतने में ही पड़ोसन तैस में आ गई और उसके हाथ में कैंची थी, उसने कैंची से उसके सिर में वार कर दिया। पीड़ित बोला-मेरा कॉलर पकड़ा और गाली दी वहीं पीड़ित बच्चे ने बताया कि वह पाचवीं क्लास में है और आरोपी लड़का चौथी क्लास में है। मैं गली में खेल रहा था। बच्चे का आरोप है कि पड़ोस का लड़का साइकिल लेकर आया। उसने साइकिल रोककर मेरे साथ गाली गलौच शुरू कर दिया। मैने भी उसका कॉलर पकड़ लिया। उसने दो थप्पड़ मारे, मैने भी अपने बचाव में थप्पड़ मारा। उसके बाद उसने मेरे सिर पर ईंट मारी। मेरे सिर से खून आने लगे। मैने मम्मी को बताया। मम्मी शिकायत लेकर आरोपी लड़के के घर गई तो उस लड़के की मम्मी ने मेरी मम्मी के सिर में कैंची मार दी। मम्मी के सिर से खून बहने लगा। मेरी दादी भी साथ में थी, उसको भी कैंची मारने की कोशिश की लेकिन वह बच गई थी। अब हम हॉस्पिटल में आए है। पुलिस को करेंगे मामले की शिकायत मुनीता के पति पंकज का कहना है कि वह ड्राइवर है और अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट की खबर सुनकर वह अस्पताल में पहुंचा। पंकज का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत पुलिस को करेंगे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। करनाल की शिव कालोनी में एक बच्चे ने अपने ही पड़ोस के बच्चे का ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित बच्चे की मां पड़ोसन के पास शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी बच्चे की मां ने पीड़ित बच्चे की मां के सिर में कैंची से वार कर दिया। आरोप है कि दूसरी महिला ने बच्चे की दादी के सिर में भी कैंची मारने की कोशिश की, लेकिन वह बाल बाल बच गई। महिला अपने बच्चे के साथ अस्पताल में पहुंची और ईलाज करवाया। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कही है। कैंची से किया सिर में वॉर पीड़िता मुनीता का आरोप है कि उसके बच्चे व पड़ोस के बच्चे का आपस में झगड़ा हो गया था। पड़ोस के लड़के ने मेरे लड़के के सिर में ईंट मार दी। जिससे मेरा लड़का घायल हो गया। जिसकी शिकायत लेकर वह पड़ोसी के घर पर गई। उसने इतना ही कहा था कि अपने बच्चों को समझा लीजिए, इतने में ही पड़ोसन तैस में आ गई और उसके हाथ में कैंची थी, उसने कैंची से उसके सिर में वार कर दिया। पीड़ित बोला-मेरा कॉलर पकड़ा और गाली दी वहीं पीड़ित बच्चे ने बताया कि वह पाचवीं क्लास में है और आरोपी लड़का चौथी क्लास में है। मैं गली में खेल रहा था। बच्चे का आरोप है कि पड़ोस का लड़का साइकिल लेकर आया। उसने साइकिल रोककर मेरे साथ गाली गलौच शुरू कर दिया। मैने भी उसका कॉलर पकड़ लिया। उसने दो थप्पड़ मारे, मैने भी अपने बचाव में थप्पड़ मारा। उसके बाद उसने मेरे सिर पर ईंट मारी। मेरे सिर से खून आने लगे। मैने मम्मी को बताया। मम्मी शिकायत लेकर आरोपी लड़के के घर गई तो उस लड़के की मम्मी ने मेरी मम्मी के सिर में कैंची मार दी। मम्मी के सिर से खून बहने लगा। मेरी दादी भी साथ में थी, उसको भी कैंची मारने की कोशिश की लेकिन वह बच गई थी। अब हम हॉस्पिटल में आए है। पुलिस को करेंगे मामले की शिकायत मुनीता के पति पंकज का कहना है कि वह ड्राइवर है और अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट की खबर सुनकर वह अस्पताल में पहुंचा। पंकज का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत पुलिस को करेंगे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर