करनाल में ASI के घर पहुंचे क्राइम ब्रांच के IG:परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी; जीजा ने गोलियां मरवाकर हत्या कराई

करनाल में ASI के घर पहुंचे क्राइम ब्रांच के IG:परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी; जीजा ने गोलियां मरवाकर हत्या कराई

हरियाणा के करनाल में बुधवार को स्टेट क्राइम ब्रांच के IG अशोक कुमार व करनाल SP पूजा डाबला कुटेल गांव में मृतक ASI संजीव कुमार के घर 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के लिए पहुंचे। इन्होंने मृतक की पत्नी व बेटे से बातचीत की और सांत्वना दी। ASI संजीव कुमार की घर के बाहर सड़क पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका मास्टरमाइंड मृतक का जीजा निकला था। पुलिस 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। जिसके लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। IG बोले- ऐसे अटैक होंगे तो जनता को क्या सुरक्षा देंगे IG अशोक कुमार ने बताया कि संजीव कुमार हमारे पुलिस परिवार का एक हिस्सा थे। उसकी हत्या से पूरे परिवार को बड़ा दुख पहुंचा है। अगर पुलिस पर इस तरह से अटैक होने लगे तो हम आम जनता को क्या सुरक्षा देंगे?। आज क्राइम ब्रांच ने वेलफेयर फंड से कुछ पैसे एकत्रित करके भेजे हैं। डीजीपी ऑफिस और हरियाणा सरकार की तरफ से अलग से सहायता भी भेजी जाएगी। इसके अलावा जिसने भी यह हत्याकांड किया है, उसको लुकआउट नोटिस के जरिए जल्द से जल्द गिरफ्तार कर भारत लाने की कोशिश की जाएगी। SP पूजा डाबला ने कहा कि कोई संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति होटल या धर्मशाला में आकर रह रहा है तो होटल प्रबंधन की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह भी जांच करे और पुलिस को भी सूचित करे। इसके अलावा हमारे एसएचओ को समय-समय पर एक चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत है। 2 गोलियां लगी थीं दरअसल, 2 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे करनाल में कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर टहलने गए क्राइम ब्रांच के ASI संजीव पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। परिजनों के मुताबिक एक गोली उनके सिर में लगी, जो आर-पार हो गई, दूसरी गोली कमर में लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई थी। यूपी से आरोपी गिरफ्तार किए 3 जुलाई को पोस्टमॉर्टम हुआ और 4 जुलाई की रात को एसटीएफ ने 3 आरोपियों को यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार भी कर लिया। 6 दिन के रिमांड के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया था। जब आरोपियों यूपी से लेकर आ रहे थे तो उस दौरान एक आरोपी ने भागने का प्रयास भी किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी टांग में गोली मारकर उसे पकड़ लिया था। आरोपियों ने खुलासा किया था कि मृतक के जीजा ने संजीव की सुपारी दी थी। हरियाणा के करनाल में बुधवार को स्टेट क्राइम ब्रांच के IG अशोक कुमार व करनाल SP पूजा डाबला कुटेल गांव में मृतक ASI संजीव कुमार के घर 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के लिए पहुंचे। इन्होंने मृतक की पत्नी व बेटे से बातचीत की और सांत्वना दी। ASI संजीव कुमार की घर के बाहर सड़क पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका मास्टरमाइंड मृतक का जीजा निकला था। पुलिस 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। जिसके लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। IG बोले- ऐसे अटैक होंगे तो जनता को क्या सुरक्षा देंगे IG अशोक कुमार ने बताया कि संजीव कुमार हमारे पुलिस परिवार का एक हिस्सा थे। उसकी हत्या से पूरे परिवार को बड़ा दुख पहुंचा है। अगर पुलिस पर इस तरह से अटैक होने लगे तो हम आम जनता को क्या सुरक्षा देंगे?। आज क्राइम ब्रांच ने वेलफेयर फंड से कुछ पैसे एकत्रित करके भेजे हैं। डीजीपी ऑफिस और हरियाणा सरकार की तरफ से अलग से सहायता भी भेजी जाएगी। इसके अलावा जिसने भी यह हत्याकांड किया है, उसको लुकआउट नोटिस के जरिए जल्द से जल्द गिरफ्तार कर भारत लाने की कोशिश की जाएगी। SP पूजा डाबला ने कहा कि कोई संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति होटल या धर्मशाला में आकर रह रहा है तो होटल प्रबंधन की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह भी जांच करे और पुलिस को भी सूचित करे। इसके अलावा हमारे एसएचओ को समय-समय पर एक चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत है। 2 गोलियां लगी थीं दरअसल, 2 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे करनाल में कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर टहलने गए क्राइम ब्रांच के ASI संजीव पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। परिजनों के मुताबिक एक गोली उनके सिर में लगी, जो आर-पार हो गई, दूसरी गोली कमर में लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई थी। यूपी से आरोपी गिरफ्तार किए 3 जुलाई को पोस्टमॉर्टम हुआ और 4 जुलाई की रात को एसटीएफ ने 3 आरोपियों को यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार भी कर लिया। 6 दिन के रिमांड के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया था। जब आरोपियों यूपी से लेकर आ रहे थे तो उस दौरान एक आरोपी ने भागने का प्रयास भी किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी टांग में गोली मारकर उसे पकड़ लिया था। आरोपियों ने खुलासा किया था कि मृतक के जीजा ने संजीव की सुपारी दी थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर