<p style=”text-align: justify;”><strong>Dimple Yadav On Karhal By Election 2024: </strong>उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं मैनपुरी में विधानसभा करहल के उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने करहल उपचुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद डिंपल यादव का कहना है,”करहल, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और मैं यहां के लोगों से लगातार संपर्क में हूं. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी करहल में बहुत अच्छे अंतर से जीत हासिल करेगी.” इसके साथ ही जिन 9 जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां समाजवादी पार्टी बहुत अच्छे नतीजे लाएगी.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Uttar Pradesh: Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, “…Karhal comes under Mainpuri Lok Sabha constituency and I am in constant touch with the people here. In the by-election, Samajwadi Party will win Karhal by a very good margin. Along with this, Samajwadi Party will… <a href=”https://t.co/iYBJcwTglV”>pic.twitter.com/iYBJcwTglV</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1824406829302227306?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करहल विधानसभा क्षेत्र के लोगों के संपर्क में हैं डिंपल यादव?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी में विधानसभा करहल के लोगों से मैं लगातार संपर्क में हूं. उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव की बात है तो करहल पहुंचा तो है ही. जो उपचुनाव होने जा रहा है तो समाजवादी पार्टी करहल विधानसभा सीट बहुत ही अच्छे वोटों से जीतेगी. साथ ही जो नौ सीटें हैं, जिनपर उपचुनाव होने हैं, वहां भी समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>कानून व्यवस्था पर बोलीं डिंपल यादव </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला सुरक्षा पर डिंपल यादव कहती हैं, ”हम लगातार देख रहे हैं कि पूरा देश कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मामले में पिछड़ रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त नीति के तहत काम करने की जरूरत है.” डिंपल यादव ने कहा कि एक ठोस नीति के तहत महिलाओं की सुरक्षा-स्वतंत्रता के लिए काम करने की ज़रूरत है. वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि इस बार की परिणाम से कहीं न कहीं पूरी बीजेपी हताश है और कहीं न कहीं समझ रही है कि आने वाले समय में और भी मुसीबतें आ सकती है बीजेपी के लिए. वन नेशन वन इलेक्शन के लिए कहीं न कहीं दोहरी राजनीति है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>इन दस सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी की जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से नौ सीटें सांसद का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है, जबकि कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी मामले में सात साल की सजा मिलने के बाद खाली हुई है. यूपी की इन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं,करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>ये भी पढ़ें: <a title=”कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को बताया बीजेपी का खास” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-dimple-yadav-claim-accused-nawab-singh-bjp-man-in-kannauj-rape-case-2762498″ target=”_self”>कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को बताया बीजेपी का खास</a></span></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dimple Yadav On Karhal By Election 2024: </strong>उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं मैनपुरी में विधानसभा करहल के उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने करहल उपचुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद डिंपल यादव का कहना है,”करहल, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और मैं यहां के लोगों से लगातार संपर्क में हूं. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी करहल में बहुत अच्छे अंतर से जीत हासिल करेगी.” इसके साथ ही जिन 9 जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां समाजवादी पार्टी बहुत अच्छे नतीजे लाएगी.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Uttar Pradesh: Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, “…Karhal comes under Mainpuri Lok Sabha constituency and I am in constant touch with the people here. In the by-election, Samajwadi Party will win Karhal by a very good margin. Along with this, Samajwadi Party will… <a href=”https://t.co/iYBJcwTglV”>pic.twitter.com/iYBJcwTglV</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1824406829302227306?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करहल विधानसभा क्षेत्र के लोगों के संपर्क में हैं डिंपल यादव?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी में विधानसभा करहल के लोगों से मैं लगातार संपर्क में हूं. उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव की बात है तो करहल पहुंचा तो है ही. जो उपचुनाव होने जा रहा है तो समाजवादी पार्टी करहल विधानसभा सीट बहुत ही अच्छे वोटों से जीतेगी. साथ ही जो नौ सीटें हैं, जिनपर उपचुनाव होने हैं, वहां भी समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>कानून व्यवस्था पर बोलीं डिंपल यादव </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला सुरक्षा पर डिंपल यादव कहती हैं, ”हम लगातार देख रहे हैं कि पूरा देश कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मामले में पिछड़ रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त नीति के तहत काम करने की जरूरत है.” डिंपल यादव ने कहा कि एक ठोस नीति के तहत महिलाओं की सुरक्षा-स्वतंत्रता के लिए काम करने की ज़रूरत है. वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि इस बार की परिणाम से कहीं न कहीं पूरी बीजेपी हताश है और कहीं न कहीं समझ रही है कि आने वाले समय में और भी मुसीबतें आ सकती है बीजेपी के लिए. वन नेशन वन इलेक्शन के लिए कहीं न कहीं दोहरी राजनीति है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>इन दस सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी की जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से नौ सीटें सांसद का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है, जबकि कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी मामले में सात साल की सजा मिलने के बाद खाली हुई है. यूपी की इन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं,करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>ये भी पढ़ें: <a title=”कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को बताया बीजेपी का खास” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-dimple-yadav-claim-accused-nawab-singh-bjp-man-in-kannauj-rape-case-2762498″ target=”_self”>कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को बताया बीजेपी का खास</a></span></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Haryana Election 2024: इस बार हरियाणा में किसकी सरकार? जानें वो मुद्दे जो विधानसभा चुनाव में छाए रहेंगे